Posted By adarsh pandey on 21 Aug 2022
sarkari-result
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के लिए ऑनलाइन फॉर्म 2022- SSC Stenographer Grade C / D Recruitment 2022
Staff Selection Commission (SSC) एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के लिए ऑनलाइन फॉर्म 2022 स्टाफ कमिशन स्टेनोग्राफर एग्जामिनेशन 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है सभी कैंडिडेट जो इस फॉर्म को भरने के लिए इंटरेस्ट है वह इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने का समय 20 अगस्त 2022 से लेकर 5 अगस्त 5 सितंबर 2022 तक 11:00 बजे रात तक रहेगा फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को बहुत अच्छे से पढ़ ले जिसमें एलिजिबिलिटी और सिलेक्शन प्रोसीजर, सिलेबस पैटर्न, पे स्केल और सभी इंफॉर्मेशन नोटिफिकेशन में डिफाइन किया गया है
SSC Stenographer Grade C / D Recruitment 2022
SSC Advt No. : HQ-PPII03(1)/2/2022-PP_II Short Details of Notification
महत्वपूर्ण तिथियां:
· 20/08/2022 एप्लीकेशन स्टार्ट हो जाएगा
· एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट तारीख 05/09/2022 है
· ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट तारीख 06/09/2022
· फॉर्म में करेक्शन करने की तारीख 07/09/2022
· सीबीटी एक्जाम नवंबर 2022 में होगा
· स्किल टेस्ट एग्जाम की तारीख अभी नहीं आई है
एप्लीकेशन फीस डिटेल्स
· जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹100
· एससी और एसटी के लिए सूट नहीं लगेगा शुल्क नहीं लगेगा
· और सभी महिला कैटेगरी के लिए भी शुल्क नहीं लगेगा
· एग्जामिनेशन फीस का पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और इ -चालान ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते हैं
एसएससी स्टेनो ग्रेड सी और डी के लिए आयु की गणना 01/01/2022 के अनुसार होगा
इस पोस्ट के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष
न्यूनतम आयु 27 वर्ष grade d के लिए होगा
अधिकतम आयु 30 वर्ष ग्रेड सी के लिए होगा
सिलेक्शन स्टाफ कमिशन एसएससी स्टेनोग्राफर एग्जामिनेशन रूल के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु तुम टेंशन क्यों लेते हो एसएससी स्टेनोग्राफर सी और डी के लिए
जरूरी योग्यता ग्रेड सी के लिए टेन प्लस टू यानी इंटरमीडिएट एग्जाम में पास होना जरूरी
है टेन प्लस टू इंडिया के किसी भी रिकॉग्नाइज बोर्ड से होना चाहिए
स्टेनोग्राफर डी ट्रांसक्रिप्शन इंग्लिश में 50 मिनट हिंदी में 65 मिनट
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी ट्रांसक्रिप्शन इंग्लिश में 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी 2022 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें सबसे पहले हम आपको
बता दें कि एसएससी स्टेशन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन स्टेनोग्राफर सी और डी के लिए इंटर
पास पर वैकेंसी जारी किया है इसका फॉर्म 20/08/2022 से 05/09/ 2022 तक अप्लाई कर सकते
हैं
फॉर्म भरने से पहले सभी डॉक्यूमेंट कलेक्ट कर ले आईडी प्रूफ एड्रेस ऐड्रेस डीटेल्स और सभी बेसिक डीटेल्स होना जरूरी है रिक्वायरमेंट फॉर्म से रिलेटेड डॉक्यूमेंट को स्कैन करने जिसमें फोटो सिग्नेचर आईडी फॉर्म एंड प्रूफ होना जरूरी है
फॉर्म भरने से पहले सभी कॉलम अच्छे से पढ़ ले फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म एप्लीकेशन फॉर्म फीस सबमिट करना जरूरी है
फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट ले ले
सभी कैंडिडेट को यह निर्देशित किया जाता है की फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ ले
ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक Click here
नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए लिंक Click here
एसएससी ऑफिशल वेबसाइट के लिंक Click here
टेलीग्राम चैनल पर जुड़ने के लिए लिंक Click here