Posted By naveen singh on 31 Jan 2023
State-Newsआसाराम को बलात्कार मामले में उम्र कैद की सजा हुई है जिसमें कल ही गुजरात के सेशंस कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की थी जिसमें आसाराम दोषी पाए गए थे और दोषी पाए जाने के बाद उन पर यह सजा सुनाया गया
पहले से ही एक और बलात्कार मामले में आसाराम उम्र कैद की सजा काट रहा है फिर एक बार उनको उनके ऊपर आजीवन कारावास की सजा हुई यह सजा गुजरात के सेशंस कोर्ट के द्वारा सुनाई गई अब ऐसे में एक बार फिर दोषी सिद्ध हो जाने पर उनकी मुश्किलें और बढ़ती जा रही है