Blog

Computer: IMEI Number कैसे पता करते हैं? In hindi

Posted By Prince Gautam on 14 Feb 2023

Technology
imei-number-kya-hai-in-hindi

नमस्कार दोस्तों ! 

आज का हमारा topic है - IMEI Number 

 

मेरे प्यारे दोस्तों ! यदि आपको पता है कि IMEI Number क्या होता है?  तो बहुत अच्छी बात है लेकिन हममें से बहुत से ऐसे भी लोग होंगे जो ये IMEI के बारे में नहीं जानते हैं तो दोस्तों हम आपको इसकी कुछ information के लिए बताना चाहते है की बहुत सी readers  जब new phone खरीदते हैं तो यह number नई  phone से जुड़ी हुई रहती है और यह हर एक mobile to mobile से अलग होती है।

जब आप कोई भी नए  phone में new number  देखते होंगे तब आपके मन में कई सवाल आते ही होंगे लेकिन  उनका सही जवाब ना होने के कारण आप उसे छोड़ देते हैं। तो चिंता मत कीजिए आज हम आपको  IMEI के बारे में पूरी जानकारी देना चाहेंगे ,आशा करते है कि आपको यह  बड़ी सरलता पूर्वक समझ में आएगा।


IMEI क्या होता है?

 

दोस्तों ! IMEI का full form (International Mobile Equipment Identity ) होता है। यह एक ऐसा Number  होता है जो कि एक mobile को दूसरे mobile  से अलग करता  है। जब आप नया mobile phone खरीदते हैं तब आपने IMEI number को box या receipt  में देखा तो होगा।

आप जब भी अपने मोबाइल को repair करवाने जाते हो तब IMEI Number को note  किया जाता है warranty और identity  के लिए।

एक standard IMEI Number 14 digits का होता । साथ ही कुछ additional check number  को भी जोड़ा जाता है।

दूसरा IMEI 16 digits  का होता है लेकिन यह  सिर्फ एक नए  phone में ही  देखने को मिलेगा ।

IMEI Number का  उपयोग सिर्फ फोन के लिए प्रयोग नहीं होता अब तो इसका इस्तेमाल बहुत  devices को block  करने में भी काम में आता है, यदि आपका mobile phone  चोरी हो जाए तो अपना IMEI Number  के द्वारा आप local Service Provider  को सूचित करके अपने Number को block  कर सकते हैं इसका उपयोग ज्यादातर police  mobile  चोरी करने वाले  चोर को पकड़ने में इस्तेमाल करते हैं ।

साल 2004 से अभी के format  में कुछ प्रकार से है BBBBBB-CCCCCC-D।इसमें पहले के दो category labelled code (TAC)  और  यह  directly manufacturer और phone के model से जुड़ी हुई रहती है।

For example:-  iphone 5 का  TAC 01-332700 है ,और samsung Galaxy S2 का 35-853704  है । दूसरा category  labelled  C जो एक  serial number  है। जो बहुत ही unique  होता है। सभी handset  के लिए और यह सभी mobile का manufacturers decide  करता है। और last digits  एक checksum  होता है। जिसका उपयोग पूरी string को verify करने में काम आता है।

 


क्या Government  आपके IMEI Number को track  कर सकता है ?

 

यदि कोई ऐसी बात होती है जिसमें Government  को आपके details के बारे में पता लगाना होता है तो वह आपके IMEI Number को track  कर सकता  है। यदि आप कोई ऐसी problem  में  है जहां आपके कोई भी personal details  काम नहीं कर रही तब आपका IMEI Number  Government को जानकारी  provide करने में बहुत मददगार साबित होती है ।

 यदि आपका Mobile Phone चोरी हो जाए तो अब आप service provider से contact करके अपने Mobile Number को खोज भी सकते हैं ।

 यदि आपका mobile phone on हो तब उससे बड़ी आसानी तरीके से track किया जा सकता है ।

मेरे प्यारे दोस्तों ! आप सभी एक बात जरूर ध्यान में  रखिएगा यदि आप से कोई आपका IMEI number  पूछे तब उन्हें  अपना IMEI कभी मत share  कीजिएगा क्योंकि यह आपके सभी personal information  को store  करता है ।


IEMI number को कैसे find करे?

 

अब आप यह सोच रहे होंगे की आखिर  IEMI number का पता कैसे करते हैं  । ज्यादा से ज्यादा आप अपने mobile में यह नंबर अपने मोबाइल के की-पैड  से डायल करके *#06# enter करेंगे इससे आपके फ़ोन में आपका IEMI Number show कर देगा |

लेकिन ये सिर्फ पुराने phone के लिए applicable है । तो new phone के IEMI No. के  लिए क्या करना होगा यह जानते है ? आप 

अगर नहीं तो आइये जानते है इसके बारे में भी |

iOS (iPhone, LTE / 3G iPad) : 
Settings > General > About Menu 

Android:
"Setting" (menu under) "About Phone"

Old Sony OR Sony Ericsson:
Enter " * Right * Left Left * Left * on the keypad 

Blackberry or Newer Sony Ericsson:
"Options" menu under "Status"

और दोस्तों अगर आपको यह check करना है की आपके IMEI No. से आपके handset के बारे में क्या पता चलता है तो क्या है आप इस website IMEI.info पर visit करके check कर सकते है ।


IMEI No. अपने phone मे कैसे ढूंढे ? 

 

बहुत सारे फोन से आप IMEI No. उस mobile के setting मे जा के ढूंढ सकते है । पर आपको IMEI No. को उसी phone में ढूंढ़ना है तो उस phone की battery के नीचे find करना होगा या फिर battery के side में मिलेगा । इस तरह आप अपने mobile में आपके IMEI No. को locate कर सकते है ।


Conclusion

 

मेरे प्यारे दोस्तों ! हमें उम्मीद है की हमने जो आप लोगों को IMEI Number 
                क्या हैं ? और कैसे पता करते है? ये सबके बारे में आप सभी लोगों को पूरी जानकारी दी और हम आशा करते है के आप सभी को इस mobile network technology के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा । 

अगर आपको इस article से कुछ information मिली हो तो please अपने friends को जरूर share करें |


Thankyou for visiting our website bharosewale.com


 

Comments


Vanshika

Ye cheez bahaut kaam logo ko pata hoti h.. thanku for sharing it

15/02/2023

Risabh Mishra

Thank you very much for giving information through this blog

14/02/2023

Manish Pandey

Waw! It's a knowledgeable contents helpful for basic knowledge!!

14/02/2023

Riya patel

The way you explain the topic I really liked it thanks for it

14/02/2023