Posted By Siddhika Tiwari on 15 Feb 2023
lifestyle
आइए जानते भी ब्यूटीशियन(beautician)बनने की पूरी जानकारी, ब्यूटीशियन कैसे बने , ब्यूटीशियन बनने के लिए क्या योग्यताएं आवश्यक है(eligibility for beautician) और ब्यूटीशियन में करियर स्कोप(beautician career scope)
और यह जानकारी लड़कियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी और हम इस article में ब्यूटीशियन से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर आएंगे
यह क्षेत्र लड़के और लड़कियों के लिए फायदेमंद है और इस क्षेत्र में बहुत अवसर पैदा होते हैं आजकल के समय में फैशन बहुत बड़ी चीज है और इसका बहुत उपयोग है ब्यूटीशियन सेक्टर में बहुत मांगे हैं खासतौर पर लड़कियां फैशन के मामले में लड़कियां खुद को up to date रखना चाहती हैं और अभी भी आजकल जैसा कि हम सभी लड़कियां खुद का इतना ध्यान रखें और कोई भी फैशन हो छोटे से छोटे या बड़े से बड़ा लड़कियां ब्यूटी पार्लर जाती है ताकि वह सुंदर और हम सभी को भी खुद को अच्छा दिखाने की पसंद होता है चाहे कोई लड़का हो या लड़की पहले यह जाना जरूरी है|
ब्यूटीशियन का सीधा सीधा मतलब beauty से है beauty product की सहायता से किसी को सुंदर बनाना , हम अपने आप को और आकर्षित दिखाने के लिए मेकअप करते हैं मुख्य रूप से लड़कियां स्किन और हेयर का ध्यान रखने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती है
अच्छा ब्यूटीशियन बनने के लिए जैसा कि हम सभी जानते हैं ब्यूटी पार्लर का कोर्स और ब्यूटीशियन की प्रैक्टिस करना पड़ेगा जैसा जैसा ब्यूटीशियन बताते हैं वैसा वैसा प्रैक्टिस चाहिए मेकअप की प्रैक्टिस रेगुलर करनी चाहिए
आपको बता दें कि बहुत तरह के मेकअप होते हैं
Corrective makeup, mattle makeup, HD makeup, Shimmery makeup, Waterproof makeup, portfolio makeup, bridal makeup और बहुत से मेकअप होते हैं अच्छी ब्यूटीफुल बनने के लिए इस सब का नियमित रूप से अभ्यास करें आप सभी ब्यूटी पार्लर में प्रैक्टिस साथ काम भी कर सकते हैं और प्रैक्टिस के साथ बहुत कुछ कमाई भी हो जाएगी पहले तो आपको ब्यूटीशियन कोर्स करना चाहिए और उसके बाद advance level course कर सकते हैं आजकल इस क्षेत्र में बहुत मांग है और बहुत ब्यूटी पार्लर वालों का खुद का सेंटर होता है जहां लड़कियां ब्यूटीशियन और training करती है और सिखाती भी है|
ब्यूटीशियन के स्पेशलाइज्ड कोर्स होते हैं जिसका कोर्स करके किसी भी क्षेत्र में स्पेशलाइज बन सकते हैं कुछ क्षेत्र के बारे में हम आपको बताते हैं
जैसा कि हम आपको बताते ही ब्यूटीशियन का क्षेत्र बहुत तेज गति से बढ़ रहा है इसमें महिला और पुरुष दोनों काम भी कर रहे हैं और इसमें बहुत रोजगार भी है
ब्यूटीशियन का कोर्स करने के बाद शुरुआत हर महीने की कमाई 15000 से 20000 तक है और अगर आप बहुत अच्छे से काम करते हैं और जैसे-जैसे समय के साथ अनुभव पड़ता है वैसे वैसे भी आपकी बढ़ती है|