Posted By Prince Gautam on 16 Feb 2023
TechnologyGood afternoon friends,
अब आप कहेंगे कि इस topic में ऐसा तो क्या intresting है ?
तो दोस्तों! आप सभी लोगो को इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है क्यूंकि दोस्तों ये ChatGPT google को भी beat कर रहा है ।
for example:- Netflix, google, twitter, facebook etc...
ऐसे और भी बहुत से plateform है, जिन्हें 1million को भी पार करने में बहुत jyada टाइम लग गया तो अब इसमें intresting क्या है आपको पता है ? तो हम आपको बता दे की जो ChatGPT हैं इन्होंने केवल 5days में ही 1million user subscribe कर लिए तो बताइए अब है ना intresting बात इस ChatGPT में ।
Present में अभी लोगों को Chat GPT के बारे में बहुत कुछ सुनने को मिल रहा है । तो आज हम Chat GPT के बारे में विस्तार में जानेंगे कि Chat GPT होता क्या है । हमें ऐसा सुनने में आ रहा है कि Chat GPT गूगल से भी काफी तेज है और गूगल के competition में खड़ा है । Chat GPT एक ऐसा platform है जहां पर आप कुछ भी सवाल पूछेंगे तो उसका जवाब आपको लिखकर दिया जाता है ।
अभी इस पर काम चल रहा है , काफी जल्दी इसे बड़े स्तर पर लोगों के बीच पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। जो लोग भी social media use करते हैं उन्होंने अगर Chat GPT use किया है तो उनका बहुत positive response आया है ।
समय बर्बाद किए बगैर हम Chat GPT के बारे मे जानने की कोशिश करते है । कि Chat GPT को इस्तेमाल कैसे करते हैं इत्यादि ।
आप इसकी मदद से कोई भी essay, gk और भी कई सारे questions इस ChatGPT से कर सकते है जिसका answer आपको बहुत ही easly मिल जायेगा ।
Chat GPT एक language का model है जो कि बड़ी मात्रा में task डेटा सेट पर प्रतीक्षित किया जाता है । जिसकी मदद से यहां task इनपुट को हमारी तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं को उत्पन्न कर सकता है । यह GPT 3 model पर based है । यह model के साथ बातचीत करने की ability होती है। यह chat boat प्रश्न के उत्तर देने और भाषा का अनुवाद जैसे कामों में उपयोग की जा सकती है ।
Simple language में कहा जाये तोह Chat GPT google की तरह एक search engiene है । Artificial intelligence का use करके बनाया गया है । Artificial intelligence एक type का चैट बोट है । Chat GPT Artificial intelligence के द्वारा ही चलता । हम इसमें अपनी normal language में कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं और यह हमें उसका उत्तर जल्द से जल्द देता है ।
Chat GPT के माध्यम से आपको कोई भी प्रकार के सवाल का जवाब प्राप्त हो सकता है । यह एक प्रकार का search engine है । यह सारी भाषा में available नहीं है , यह सिर्फ English language में international level पर उपलब्ध कराया गया है ।
एक तरफ ऐसी खबर आ रही है कि बहुत जल्द ही इसे सारी languages में उपलब्ध कराया जाएगा । अगर हम simply समझे तो , Chat GPT को हम जो भी प्रश्न पूछते हैं यह उसका जवाब लिख कर विस्तार में हमें देता है जिससे हमें वह प्रश्न को लेकर कोई भी doubt नहीं रहते । इसी वजह से लोग यह उम्मीद कर रहे हैं कि यह जल्द से जल्द सभी भाषाओं में उपलब्ध हो ।
ChatGPT का पूरा नाम Chat Generative Pre Trained Transformer हैं |
ChatGPT को 2022 में 30 November को लांच किया गया था । इसकी official website chat.openai.com है । वही अभी तक 2 million तक इसके users की संख्या बढ़ चुकी है।
ChatGPT को , Artificial intelligence के माध्यम से बनाया गया है , यह एक type का चैट बोट माना जाता है । गूगल पर कुछ भी search करते हैं तो गूगल के माध्यम से ही आपको उस चीज से releated website नजर आती है लेकिन ChatGPT अलग तरीके से काम करता है ।
आप ChatGPT पर जब भी कुछ search करते हैं तो आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द दिया जाता है । अगर simply बात करें तो ChatGPT के माध्यम से आपको यूट्यूब वीडियो, निबंध , बायोग्राफी ,कवर लेटर, और छुट्टी की एप्लीकेशन इत्यादि लिखकर समझाया जाता है ।मतलब chatGPT में हमें कुछ topic के बारे में information एकदम detail में मिलती है ।
ChatGPT 30 November 2022 को launch हुआ ।
ChatGPT को train करने के लिए developer के माध्यम से , इसके लिए public के आधार पर data का use किया गया है । इसमें जो data use किया है , उसका नाम "chat boat" है हमारे माध्यम से पूछे गये प्रश्न का जवाब सरल भाषा मे ढूंढ़ता है और उसे create करके screen पर दिखाता है ।
Chat GPT Artificial website पर कार्य करता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया है । इसके साथ ही एक अच्छी बात यह है कि आप अपने सवाल से संतुष्ट है या नहीं यह भी बताने का option प्रदान किया गया है ।
अब तक आप समझ गये होंगे के chat GPT क्या होता है अब हम यह जानेंगे के यह क्या-क्या कर सकता है ? तो अब हम इसके फीचर्स के बारे मे जानेंगे ।
दोस्तों! क्या आप भी ChatGPT का इस्तेमाल करना चाहते हैं । यदि आपका जवाब yes है तो आपको ChatGPT use करने से पहले इससे जुड़ी जानकारी होनी चाहिए ,तो चलिए ChatGPT कैसे use करते इसके बारे में जानते हैं।
दोस्तों हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ChatGPT opanAI द्वारा सबसे successful एक शक्तिशाली भाषा का model है । लेकिन इसे google को खत्म करने के इरादे से design नहीं किया गया है । दोनों ही अपने अलग-अलग उद्देश्य(intension) से काम करते हैं।
google का important काम है internet पर जानकारी खोजना ,इसमें unlimited web pages का database है ।
दूसरी और ChatGPT प्राकृतिक भाषा पाठ का एक model (a model of natural language) है जो कि इसे समझने और प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षित (trained) किया जाता है ।
सरल शब्दों में कहा जाए तो इसे पाठ निर्माण (text creation) अनुवाद और वार्तालाप (conversation) के लिए इस्तेमाल किया जाता है । जबकि ChatGPT कुछ ऐसे ही सवाल के जवाब देने में सक्षम है जो Google भी कर सकता है।
Google पर web search करने के लिए अनुकूलित है इसके खोज परिणाम (result) भी ChatGPT से बेहतर है । ChatGPT और Google दोनों का ही इस्तेमाल विभिन्न कारणों के वजह से होता है।
सामान्य सूचना खोजने के लिए google का उपयोग किया जाता है और ChatGPT का उपयोग चैटबॉट (a computer program designed to simulate conversation with human users, especially over the internet) और आभासी सहायकों (virtual assistance)के लिए किया जाता है ।
ChatGPT का official Website Chat.openai.com है।
ChatGPT एक openAI Chat Boat है, जो कि उपभोक्ताओं के माध्यम से (उपभोक्ता उस व्यक्ति को कहते हैं, जो विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं का या तो उपभोग करता है) पूछे जाने वाले प्रश्नों (questions) का जवाब लिखकर देता है।
ChatGPT का इस्तेमाल कई प्रकार के प्राकृतिक कार्यों जैसे कि पाठ निर्माण,भाषा अनुवाद और संवादी AI अनुप्रयोगों जैसे चैट बोर्ड (बातचीत करने वाला robot ये कोई physical robot नहीं होता है) और आभासी सहायकों (Virtual Assistant) के लिए किया जाता है।
इसका उपयोग टेक्स्ट सारांश करण (summary), भावना विशेषकर (especially emotion) और भाषा समझ जैसे कार्यों के लिए भी काम में आता है।
ChatGPT की stability उसका input data and specific use के मामले पे depend करता है। अगर आज के समय में देखा जाए तो मानव जैसे पाठ को समझने और उत्पन्न (advanced) करने की इनकी capacity काफी उत्तरण (आगे बढ़ा हुआ) है।
यह ध्यान में रखा गया है की model गलतियां भी कर सकता है। या ऐसी प्रतिक्रिया उत्पन्न कर सकता है जो stable नहीं हो सकता।
हम उम्मीद करते है कि आपको ChatGPT क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में समझ में आया होगा। आशा करते है कि हमारा यह article आपके काम में आया होगा यदि आपको इससे संबंधित कोई भी question है तो नीचे दिए गए comment sections में comment कीजिए , धन्यवाद।
Thank for visiting bharosewale.com
Kaira
Wow.. Google se behtar cheez aa gyi..tnx for letting us know
16/02/2023