Posted By Prince Gautam on 16 Feb 2023
sportsनमस्कार दोस्तों!
Team India vs Australia के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 February को Delhi के Arun Jetli Stadium में खेला जायेगा । इस मैच में team India की playing 11 पर भी fans की नज़र होगी । मीडियल order बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर इस match के लिए team मे लौट आएंगे वापस । ऐसे मे सूर्या कुमार यादव की जगह playing 11 में entry मिल सकती है ।
India और Australia के बीच 2nd second test match 17 February (Friday) से Delhi के stadium मे खेला जायेगा । India ने नागपुर test match मे कंगारू team को एक पारी और 132 runs से जीता था । अब Rohit ब्रिगेड की कोशिश इस मुकाबले में भी Australia team को चित करने की होगी । 2nd test match morning 9:30 बजे शुरु होगा ।
Delhi मे भारतीय team का बेजोड़ record
india ने 1987 के बाद से दिल्ली मे कोई test match नहीं गवाया है । भारतीय team ने Delhi मे 34 test matches में से 13 matches जीते है । Australia team ने Delhi मे total 7 test match खेले है और year 1959 के बाद से एक भी match नही जीता , उन्हे जीत का इंतज़ार है ।
India और Austraila के बीच last match साल 2013 मे Delhi में test match खेला गया था । उस वक्त M.S.Dhoni की अगुवाई वाली ने 8 wicket से जीत हसील की थी ।
R. Ashwin और Ravindra Jadeja ने 14 wicket से भारत की जीत हुई थी ।
दूसरे टेस्ट के लिए Team India की संभावित playing-11
Rohit Sharma (Captain)
K. L. Rahul (Vice Captain)
Cheteshwar Pujara
Virat Kohli
Shreyas Iyer
Ravindra Jadeja
K. S. Bharat (Wicketkeeper)
R. Ashwin
Axar Patel
Mohammad Sami
Mohammed Siraj
Jiya Patel
Yep.. very exited for the match nyc post
16/02/2023