Blog

Computer: क्या आप जानते है Microsoft के popular Software के बारे में ? in hindi

Posted By Prince Gautam on 17 Feb 2023

Technology
microsoft-ke-popular-software-in-hindi

नमस्कार दोस्तों !

              जब भी आप Microsoft  के बारे में सुनते हैं  तब आपके दिमाग desktop computer  से releated चित्र create होते हैं।  क्योंकि ज्यादातर 90% of desktops computer  में Microsoft Windows  का use किया जाता है । इसी कारण से यह बहुत ही ज्यादा Friendly  है Users  से ।

अब आप सोचेंगे कि Microsoft  के कितने varieties  होते होंगे and Microsoft का कौन-सा popular Software  है? आपके लिए, यह सवाल थोड़ा अजीब हो सकता है। परंतु हर एक Software अपने Features के अनुसार काम करते हैं। 

लेकिन बात की जाए Microsoft  के popular software के बारे में तो यह users के ऊपर depend करता है कि वह कौन-से software को ज्यादा पसंद करेगा, इसलिए हमने सोचा चलिए आपको भी थोड़ा Microsoft  के सबसे popular software के बारे में जानकारी दी जाए जिससे आप Software खरीदते वक्त decide करने में आपको आसानी हो।


Microsoft का popular  program क्या है?

 

दोस्तों अगर देखा जाए तो Microsoft  के बहुत सारे products  है , लेकिन हम आपको कुछ ज्यादा use किए जाने वाले software के बारे में बताएंगे । चलिए अब Microsoft  के कुछ popular software के बारे में जानकारी लेते हैं।


क्या आप Windows server के बारे में जानते हैं?

 

Window Server एक type का foundation होता है। जो कि सभी back-office development projects में काम आता है ।

Window Server एक ऐसा server है जो कि install करके, operate और manage किया जाता है  और यह Window server Family of operating System के द्वारा काम करता है ।

Window Server exhibition करती है और provide भी करती है। same capability, features  और  operating mechanism जो की based होती है window NT architecture के ऊपर।

Windows Server ज्यादातर capable होती है Server-oriented service प्रदान करने के लिए ,

जैसे कि : किसी भी websites को host करने के लिए एक user management, resources management across सभी users और applications, messaging security और authorization के लिए  काम मेंआती है। साथ ही बहुत सी server -focused services


आइये अब जानते Microsoft Office क्या है? (इसको थोडा Detail जानेंगे )

 

Microsoft office एक suite होता है जो कि desktop productivity application  है  । जिससे कि specifically designed  किया जाता है और office या Business  के use में लाया जाता है । जो एक proprietary product  होता है ,जो कि Microsoft corporations जिसे first release  भी किया गया है साल 1990 में |

Microsoft office  लगभग 35 different languages  को support करता है और साथ ही आप इसमें Windows, Mac और ज्यादातर Linux variants को use भी कर सकते हैं।  इसमें ज्यादातर:  Words, Excel, power Point, Access, OneNote, Outlook और Publisher applications इसमें जरूरी होते हैं।

Microsoft office को primarily create  किया गया है ताकि वह manual office work  को automate  कर सके।  इसमें बहुत सारे purpose-built application का use किया जाता है । चलिए अभी आपको हम इन सभी applications के बारे मे विस्तार  में जानकारी देना चाहेंगे :

  1. Microsoft Word: इसके help  से users आसानी से अपने text document create  कर सकते है।
  2. Microsoft Excel: इसके help से आप simple to complex data/ numerical spreadsheets create कर सकते हैं।
  3. Microsoft power point: Stand alone application है  जिससे की professional  multimedia presentations create किया जाता है।
  4. Microsoft Access: Database Management application।
  5. Microsoft Publisher: यह एक type का Introductory application होता है जो कि Marketing materials  को create और publish करने में मदद करता है।
  6. Microsoft OneNote: यह एक paper notebook का alternate होता है, जो कि enable करते ही users  को neatly  सारे notes को assemble कर देता है।

 यदि आप इसके desktop application को छोड़कर किसी दूसरे microsoft office के बारे में जानेंगे तो आपको यह पता चलेगा कि Microsoft office  दोनों online या cloud  के form में available है, उसके lighter version में और full version में भी As of 2013, Microsoft office of 2016 कि अब तक का latest version है और यह बहुत से different variants में available है।


आइये अब जानते है  Window Explorer क्या है ?

 

Microsoft Internet Explorer एक free web browser application होता है जो कि Microsoft के help से produce किया गया है साल 1995 में । Internet  Explorer को design किया गया था | first geographical browser के response में, उस browser  का नाम है Netscape Navigator

साल 1994 में Netscape ने अपना सबसे पहला Web browser को produce किया था । Netscape Navigator को संपूर्ण दुनिया ने एक जाना माना browser के तौर पर उपयोग करना शुरू कर दिया उस समय करीब 90% users थी पूरी दुनिया भर में।

फिर Bill Gates ने Microsoft IE की शुरुआत की जिसे OS के साथ integate कर दिया गया था।  यह सभी के लिए Free of cost था। इसके आने से Netscape की popularity पूरी तरह से कम हो गई ,फिर आखिर में Netscape, Mozilla firefox के नाम से evolve हुआ ।आज की बात की जाए तो दूसरे Browsers जैसे कि Google, apple दोनों में बराबरी का competition लगा है।


SQL Server क्या होता है?

 

SQL server Microsoft की relational Database Management system होता है। यह एक full-features database होता है, जो की Primarily designed किया जाता है ताकि वह किसी दूसरे Microsoft  के design को compete कर सके ।
For example: वो competitors Oracle Database और MYSQL के साथ ।

जैसे कि सभी Major RBDMS, SQL Server support  करते हैं ANSI SQL, जो एक Standard SQL भाषा होती है । वही SQL Server  में implementiom भी होता है, जो कि इसकी स्वयं की SQL implementation होती है। 

 SQL Server management studio(जिसे पहले Enterprise manager कहा जाता था) अब एक SQL server main interface tools में 32-bit and 64-bit को  support करता है।
SQL server को MSSQL and Microsoft SQL server  भी कहा जाता है।


SKYPE क्या होता है?

 

यह एक Voice over Internet protocol software application  होती है। जिसका उपयोग voice, video और instant messaging communication के रूप में किया जाता है ।

 यह software users को call करने के लिए, video calls और engage in  chat over the internet करने की permissions देता है।
 दूसरे similar services के तरह ही SKYPE calls peer -to- peer  technology का इस्तेमाल भी करता है, client -server system के place पे।


Exchange Server क्या है?

 

Microsoft Exchange Server (MXS) एक type का Collaborative enterprise server applications होता है जिसे Microsoft के द्वारा design किया गया है  Windows Servers को run करने के लिए । MXS Supports:

  • Email 
  • contacts and tasks 
  • Calendar
  • Web-based and mobile information acess
  • Data storage

Visual Studio and other developer tools क्या होते है?

Visual studio एक  NET Microsoft integrate development environment (IDE) होता है जिसके console को develop करने के लिए graphical user interfaces(GUIs), Windows Forms, Web services  and web applications को भी develop किया जाता है।

Visual studio का उपयोग native code लिखने के लिए use किया जाता है और managed code को support  भी करता  है  microsoft windows, windows Mobile, windows CE, .NET Framework, NET compact Framework and microsoft silverlight के लिए ।

जहां पर Visual Studio NET's code editor support करता है IntelliSense और code refactoring  को visual studio NET integrated debugger support करता है दोनों sources और machine level  debugging है।


Share points server क्या है?

 

Microsoft office share point server को sharepoint भी कहा जाता है। यह एक new server software है जो की microsoft office system का ही part  है ।  

Office share point server 2007 को design किया गया था ताकि यह effectively काम कर सके और दूसरे programs, servers और technology के साथ 2007office release हो सके। Business sharepoint  का इस्तेमाल बहुत सी चीजें को Facilitate करने में इस्तेमाल किया जाता है।

1. Collaboration: यह term  एक साथ काम करने के लिए, साथ में collaborate कर document publish  करने के लिए, task lists को maintain  कर सके , implement workflows और साथी ही information share कर सकते है यह सब चीजों कि यह permission देता है, wikis और blogs का इस्तेमाल करके।

2. Portals: यह एक personal Mysite portal  है जो कि create किया गया है, कोई भी information share करने के लिए किसी भी  दूसरे के साथ और user  experience को personalize करने के लिए भी।

3. Enterprise search: यह term users  को quickly  और easily people,expertise और content को ढूंढ ने में बहुत help करता है किसी भी business applications में भी।

4. Enterprise content management: यह term create और manage कर सकता है documents, records और web content को।

5. Business Process and Forms: आपके business processes के लिए यह workflows create कर सकता है, electronic forms को automate कर सकता है और streamline भी कर सकता है।

6. Business Intelligence: यह information workers को  easily critical business information को access करने के लिए, analyze और data view करने के लिए, साथ ही report publish करने के लिए permissiom देता है।


अब जानेंगे Windows OS की list 

 

  1. MS DOS 
  2. Windows 1.0-2.0
  3. Windows 3.0-3.1
  4. Windows 95
  5. Windows 98
  6. Windows ME- Millennium Edition 
  7. Windows NT 31.-4.0
  8. Windows 2000
  9. Windows XP
  10. Windows Vista 
  11. Windows 7
  12. Windows 8
  13. Windows 10
  14. Windows Server 
  15. Windows Home Server 
  16. Windows CE
  17. Windows Mobile 
  18. Windows Phone 7-10


Conclusion 

 

हम आशा करते है,  कि आप लोगों को microsoft  के popular software  कौन से  है ? इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिली हो और आपको popular software का क्या है ,किसके बारे में, समझ में आया होगा ।

यदि आपको इस article से शिकायत हो तो नीचे दिए गए comment section में आप comment कर सकते हैं। यदि आपको कुछ समझ में ना आया होगा तो आप इसके बारे में भी comment कर सकते हैं । हम आपके doubt का जवाब भी देंगे ।


Thanks for visiting bharosewale.com


 

Comments