Blog

latest-sport-news: Cheteshwar Pujara: देश के लिए खाई चोट...,100 वे test match पर Pujara का सम्मान...!!!!! Australia ने भी किया Salute...!!!

Posted By Prince Gautam on 17 Feb 2023

sports
test-match-india-vs-australia-2023

हेल्लो दोस्तों !

           भारत के star बल्लेबाज़ अपने क्रिकेट करियर का 100 वां test match खेल रहे है । आज दिल्ली में match के पहले उनका सम्मान किया गया , इस दौरान Sunil Gavaskar ने उनके लिए एक बहुत बढ़िया speech दी । और तो और Team  India  ने उन्हें gaurd of honour दिया । 

Team India  ने senior cricketer Cheteshwar Pujara के लिए Australia के खिलाफ खेला जा रहा Delhi Test काफी Special होने वाला है । Cheteshwar Pujara के test के career का 100 वां match है, यह वह उपलब्धि हासिल करने वाले india के 13 cricketer है । Delhi Test से  पहले Cheteshwar Pujara का सम्मान Team India द्वारा किया गया था ।  team india के legend Sunil Gavaskar ने उन्हें special cap  से उनका सम्मान किया , साथ हि उन्होंने यह कहा की : अपने देश के लिए चोट खाई है , ballers को आपका wicket लेने मे हमेशा बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है । अप बहुत से Youngsters  के लिए एक Role Model  हज और यह बताते है की test  cricket  कितना important है । 
Sunil Gavaskar ने कहा की वह उम्मीद करते है की Pujara 100 वें test match मे शतक मरने वाले पहले Indian Cricketer बने । 

BCCI 

A Guard of honor and a warm welcome for @cheteshwar1 on his 100th test 

#teamindia | #INDvsAUS |  


Cheteshwar Pujara के साथ इस अवसर पे उनका परिवार भी शामिल हुआ । Pujara के साथ उनके पिता , उनकी धर्मपत्नी , और उनकी बेटी भी सम्मान के दौरान साथ में थे । 
इस मौके के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने कहा की, एक young cricketer के तौर पर आपका सपना देश के लिए खेलना होता है , वह भी test  cricket  खेलना । पुजारा ने कभी नही सोचा था की वे कभी test match खेलेंगे, test  cricket और ज़िंदगी के बीच काफी similarities है अगर आप मुश्किल वक्त मे जेल जाते है तो काफी बेहतर result मिलता है । 

A Moment to Cherish..!!!!

Golden words from the legendary Sunil Gavaskar as he felicitates
@cheteshwar1 on his landmark of 100th test 

#TeamIndia | #INDvsAUS | #mastercardindia


100 test match खेलने वाले Indian Cricketers 

  1. Sunil Gavaskar (1984)
  2. Dilip Vengsarkar (1988)
  3. Kapil Dev  (1989)
  4. Sachin Tendulkar (2002)
  5. Rahul Dravid (2006)
  6. Saurabh Ganguly (2007)
  7. V.V.S. Lakshman  (2008)
  8. Virendra Sahvag (2012)
  9. Harbhajan Singh (2013)
  10. Ishant Sharma (2021)
  11. Virat Kohli (2022)
  12. Cheteshwar Pujara (2023)

For knowing daily sports news update please visit to bharosewale.com 
Thankyou for visiting at our website 
If you liked the above information please share with your friends,  relatives etc..


 

Comments


Babloo

Hats off Pujara great career

21/02/2023