Posted By Prince Gautam on 18 Feb 2023
National-NewsHello friends,
Hidenburg Report के भंवर से बाहर निकलने के लिए Adani Group ने जो planning की है । उसमे कर्ज़ चुकाना, cash बचाना, capital expenditure plan में बचत और गिरवी रखे shares को छुड़ाना शामिल है और तो और Gautam Adani ने Short Salar Firm से legal लड़ाई लड़ने की पूरी planning कर ली है ।
Ameria research firm Hindenburg का असर Adani Group पर अभी दिखाई दे रहा है । पिछले 20 दिनों से अडानी ग्रुप ने भारी नुकसान झेला है , और इसलिए Adani Group ने Short Salar Firm से आर पार की legal लड़ाई लड़ने की planning के साथ अपना पूरा focus Damage Control पर भी लगा दिया है । इसके लिए liablities (कर्ज़) चुकाने से लेकर लागत मे cash बचाने तक पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है । Shares में आई tsunami के चलते हुए loss के बाद Adani Group ने अब अपने Revenue Growth Target को 40 फीसदी से घटाकर करीब आधा कर दिया है ।
last month 24 January को Publish हुई Ameria Firm Hindenburg की Research Report का असर तुरंत Adani Group पर देखने को मिला की अब तक Adani Group को हर रोज loss का सामना करना पड़ रहा है । 88 गंभीर सवालों को उठाने वाली यह report सामने आने के बाद से अब तक पूरा Market Cap (Adani Group Market Cap) 117 arab dollar से ज्यादा गिर चुका है ।
Shares में आई लगातार गिरावट के चलते Gautam Adani की Net Worth बहुत बुरी तरह प्रभावित हुई और दुनिया ली अरबलतिओ की list में 4th पायदान से वे एक दम खिसक्कर top-20 से भी बहार हो गये । ब्लूमबर्ग की Report के आधार पर, Adani Group अगले कुछ साल के लिए Revenue Growth target को पूर्व अनुमान 40 फीसदी से घटाकर 15 से 20 फीसदी कर सकता है ।
हैडलबर्ग के भंवर से बाहर निकलने के लिए अदानी ग्रुप ने, जो प्लानिंग की है उसमें कर्ज चुकाने, कैश बचाने, कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान में बचत और गिरवी रखे shares को छुड़ाना भी शामिल है । रिपोर्ट के हिसाब से देखा जाए तो अदानी ग्रुप से तीन बैंकों के पास से अपने अतिरिक्त shares गिरवी रखे हैं, यह शेयर्स को छुड़ाने के लिए वह तैयार कर रहे हैं । जो कंपनी के शेयर गिरवी रखे हैं उनमें , Adani Ports , Adani Transmission, Adani Green Energy शामिल है ।
Hindenburg के report की वजह से Adani Group को बहुत नुकसान हुआ है अडानी ग्रुप ने यह फैसला किया है की वह अपनी financial health को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे । Research के मुताबिक अडानी पे जो आरोप है उसे हटाने का प्रयास कर रहे है । इसके अलावा group ने शॉर्ट सैलर फर्म के खिलाफ legally लड़ाई लड़ने के लिए अमेरिका के दिग्गज लॉ फर्म Wachtell को चुन लिया है ।
Week के पहले कारोबारी दिन Monday को भी Adani Group Comapnies के Shares में loss का सिलसिला जारी रहा । सुबह market खुलने के बाद 9:30 बजे तक,
Adani Power Ltd के stock 4.99% गिरकर 156.00 रुपये ,
Adani Wilmar Ltd के shares 1.48% के loss के साथ 429.45 रुपए,
Adani Green Energy Ltd के shares 5% के loss के साथ 688.0 रुपए,
Adani Total Gas Ltd के shares 5% के loss के साथ 1,192.65 रुपए,
Adani Transmission Ltd के shares 5% loss के sath 1,237.35 रुपए ,
trade कर रहे है ।
तो दोस्तों..!! अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे आपने दोस्त , रिश्तेदारों के साथ share करना ना भूले..!!!
ऐसी amazing information के लिए please visit to bharosewale.com for knowing daily updates about Sports , technology, shares , news etc
Rajesh
Post trading article
21/02/2023