Posted By Prince Gautam on 20 Feb 2023
Technologyहेल्लो दोस्तों !
Star Topology में हर एक device या Central Nodes से इन सभी devices का जुड़ा एक star के रूप में दिखाई पड़ता है। इसलिए इसे Star topology कहा जाता है।
अगर Nodes या computer आपस में एक दूसरे से communicate करना चाहते हैं तो उसे central server यानी कि Hub पर message करना पड़ेगा और Hub इस message को सभी लोग Nodes या computer पर वापस भेज देगा।
Star topology Lan बहुत ही बड़े पैमाने पर इसका use किया जाता है Network में। सर्वप्रथम ARCNET द्वारा सबसे Favourite होने के बाद भी इसे Ethernet द्वारा उपयोग किया जा रहा है।
Unshielded Twisted Pair एक तरह की Ethernet Cabling होती है, जो devices को Hub से जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है । Coaxial cable और साथ ही optical Fiber को भी target किया जाता है।
Star Topology को cable structure ,wireless Router, Ethernet या अन्य घटको के साथ लागू किया जाता है।
इस topology में प्रत्येक computer or devices आपस में connected रहते हैं। बल्कि एक Hub से जुड़े होते हैं । केंद्रीय network एक server होता है और दूसरे devices clients होते हैं ।
जब भी कोई computer Network के द्वारा अन्य computer को data send करता है। जिसके बाद उसे cable के साथ central Hub या Switch में भेजा जाता है । जिसके बाद वह यह Final करता है कि उसे एक योग्य destination पर जाने के लिए कौन से port से data send करना होगा।
Star Topology ज्यादातर बड़े groups में उपयोग की जाते हैं , जैसे— शैक्षणिक संस्था, और व्यवसाय में जहां पर high performance कि जरूरत होती है।
Home Network में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है । ज्यादातर जो wireless होते हैं ,जिसमें wireless Access Point सभी Nodes के लिए central connection की Facilities देता है।
For example जैसे कोई computer दूसरे computer को message भेजना चाहता है। तो वह computer उस message को Hub को भेजेगा जिसके बाद Hub वह computer के address की check करता है। जिस पर यह message भेजना है, फिर वह उस message को आगे भेजता है।
Hub की अपनी कोई भी किसी प्रकार की memory नहीं होती है। इसलिए सबसे पहले computer द्वारा message भेजे जाने पर Hub को अलग-अलग computer और parts से यह पता करना होता है कि क्या यह adress उस computer का ही है।
यह process का नाम Address Resolution Protocol है । जिसे हम इस तरह से समझ सकते हैं कि Hub Recipient Computer को सही address को ढूंढ कर उस तक message भेजने का काम करता है, और data को जिस जगह पर transfer करना है वहां उसे transfer कर देता है।
नीचे दिए गए informatiom के द्वारा या तो Star topology active network है या passive network .
Star topology के इस्तेमाल से जो फायदा होता है आज हम उसके बारे में जानेंगे।
Star topology में Remote Branches, केंद्रीय sites, कॉर्पोरेट मुख्यालय के साथ safe तरीके से communicate किया जा सकता है । लेकिन इन शाखाओं को Intercommunication की permission नहीं होती है।
यह सबसे important है कि अगर केंद्रीय site fail हो जाता है तो सारे connection खत्म हो जाते हैं, अर्थात बंद हो जाएंगे क्योंकि star topology में केंद्रीय site का important role होता है।
Star topology में devices आपस में connected नहीं रहते, बल्कि यह central network से connected रहते हैं जिससे कि यह एक star का image बना लेता है।
Star Topology का उपयोग ज्यादातर बड़े संगठनों (बिखरी हुई शक्तियों को परस्पर मिलाकर किसी उद्देश्य के लिए तैयार करने की क्रिया ) में किया जाता है।
पहले computer किसी message Hub को भेजेगा । अब उस computer के address की जांच करेगा तब जाकर computer यह message भेजता है। central network इन सभी devices तक इन message को भेजने का काम करता है।
Conclusion
हमे पूर्ण आशा है कि हमने आप लोगों को star topology क्या है के बारे में जानकारी दी है हम आशा करते है, कि आपको यह topic समझ में आया होगा यदि आपको हमारे articles से कुछ शिकायत है तो नीचे दिए गए comment section में comment कर सकते हैं यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो आप इस article को follow भी कर सकते हैं ।
Thanks for visiting bharosewale.com
Kaira Patel
Wow.. kya mast technology hai.. maja aa gya padhke
20/02/2023