Blog

Kyle Jamieson: IPL 2023 से पहले CSK team को लगा shock....!!!! यह baller पूरे season से out हुआ...!!!!!

Posted By Prince Gautam on 21 Feb 2023

sports
kyle-jamieson-ipl-2023

Hello guys!

              NewZealand के fastest baller Kyle Jamieson की surgery होगी । उनकी वापसी में 3 से 4 महीनों की देर है । वह 9 महिने से cricket नहीं खेल रहे है । उन्हें 31 march से शुरु होने वाले IPL season के लिए CSK ने 1 करोड़ में खरीदा था ।


Jemieson to Undergo Surgery: 

 

NewZeeland के fastest baller Kyle Jemieson को कमर की surgery करनी होगी । उनकी चोट फिर से उभर आयी है, इसी वजह से वह 9 महीने से cricket के मुकाबले से दूर है । अब वह यह IPL 2023 में भी नहीं खेल पायेंगे । Jemieson को England के against 2 test की मौजूदा series  में वापसी करने की उम्मीद थी, उन्होंने last test match June 2022 में खेला था ।

हलांकि चोट को दोबारा उभरने और surgery को देखते हुए इस 28 साल के तेज़ baller को पूर्ण fitness हासिल करने के लिए थोड़ा wait करना होगा । यह तेज़ baller इसी महीने England की मेहमान team के खिलाफ NewZeeland 11 की ओर से अभ्यास match खेला था । 

NewZeeland के coach Gauri Steed ने कहा की, Kyle के लिए यह चुनौतीपूर्ण और मुश्किल समय है । हमारे लिए बड़ा नुकसान है । उन्होंने कहा, जब यह team का हिस्सा थे तब वह शानदार खिलाडी थे । हम उनके उबरने की कामना करते हैं |

BlackCaps 

Coach Gary Stead gives an update following the 1st test against England.  Stead speaks on squad changes for the second test and gives an update on Kyle Jamieson injury 
#NzvsENG


Jemieson ने इससे पहले उम्मीद की थी के आराम के साथ उनकी चोट ठीक हो जाएगी , लेकिन इसके दोबारा उभरने पर उन्हें surgery का option चुनना पड़ा । 

Steed ने कहा, कई विश्व स्तरीय खिलाडी के कमर की surgery हुई और इसको उबरने मे अलग अलग समय लगता बाज । हम Kyle को उबरने का सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहते है क्यूंकि हमें पता है की वह हमारे लिए कितना शानदार खिलाडी हैं ।

Kyle को 31 march से start होने वाले IPL season के किये CSK ने 1 करोड़ मे खरीदा था । Jemieson ने IPL के अब तक 9 match में  9 wicket निकाले  हैं |  उन्होंने यह सभी RCB के लिए 2021 के season मे खेले थे ।


तो दोस्तों..!! अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे आपने दोस्त, Relatives के साथ share करना ना भूले..!!!
ऐसी amazing information के लिए please visit to bharosewale.com for knowing daily updates about  Sports , technology,  shares , news etc


 

Comments


Disha

Omg is time ka IPL dekhne wala hai.. Kyle Jemieson k bina CSK kitni matches jeetega

21/02/2023

Riya Tiwari

Itna short mein poora information wow.. its time saving...post daily.. short news on the new updates..

21/02/2023