Blog

Computer: PM WANI Scheme kya hai? in hindi

Posted By Prince Gautam on 21 Feb 2023

Technology
pm-wani-scheme-kya-hai

नमस्कार दोस्तों! 

          अगर देखा जाए तो PM WANI Scheme को launch करके सरकार ने एक बहुत ही बड़ा कदम उठाया है । भारत को digital India बनाने में । क्योंकि अगर Internet की Facilities सभी लोगों तक नहीं पहुंची तब शायद से हमारा यह dream पूरा नहीं हो पाएगा । ऐसे में PM WANI  scheme के द्वारा दूर के गांवों तक इसकी सुविधा प्रदान की जा सकती है ।

अब सवाल उठता है कि जैसे सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही हमारे PM WANI के फायदे और नुकसान के बारे में भी आपको जानना जरूरी है। इसलिए मैंने सोचा क्यों ना आपको भी PM WANI के फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी दी जाए तो चलिए बिना देरी किए इसके बारे में जानते हैं।


PM WANI के Advantages 

 

तो चलिए दोस्तों PM WANI के Advantages इसके बारे में जानते हैं।

1. नए internet user जुड़ेंगे :
 

i) PM WANI के द्वारा बहुत से new users जो कि केवल commercial और entertainment option के लिए होंगे, यहां तक कि वह दूसरे sectors जैसे कि educations, tele-health and agriculture extention भी हो सकते हैं।
ii) इससे सरकार को ज्यादा आसानी पूर्वक काम करने में help  मिलेगी और साथ ही वही कामों में transperency और interactivity  बन पाएगी।

2. Digital India का सपना पुरा हो सकेगा :  
 

i) यह scheme के द्वारा छोटे से छोटे दुकानदार भी Wi-fi service  का उपयोग कर पाएंगे। इससे उनके income के बढ़ने के साथ-साथ अब वह ज्यादा से ज्यादा आज के youth को निरंतर internet connectivity की सुविधा दे सकते हैं।
ii) जिससे हमें digital india mission को और भी मजबूत करने में  बढ़ावा मिलेगा।

3.  लोगों को ज्यादा licences और fees में खर्चा नहीं करना पड़ेगा :
 

i) PM WANI के जरिए सरकार बीच की bureaucracy को  हटाना चाहती है ,और साथ में licences और fees को खत्म करना चाहती है।
ii) इससे यह होगा कि अब एक चाय वाला भी अपनी दुकान के customer  को internet की सुविधा दे सकेगा और साथ ही income  में भी सुधार आएगा।

4. हमारा अर्थव्यवस्था पर Domino Effect  नजर आएगा :
 

i) TRAI report के अनुसर, public Wi-fi system के होने से WANI architecture में करीब 10% की growth देखने को मिलेगी net के लोगों तक पहुंचने में जिससे कि हमारा GDP में something 1.4% की growth होगी।

5. ज्यादा लोगों तक पहुंच सके :
 

i) PM WANI अब दूर गांवों में भी internet की सुविधा पहुंच सकती है जिससे ज्यादातर इलाकों में आपको लोग internet का  इस्तेमाल करते हुए नजर आएंगे।
ii) Wi-fi जो की linked है broadband fibre service के साथ जो कि सबसे fastest route बनने वाला है जो कि present के gaps को fulfill करने के लिए ।

6. यह एक low cast  विकल्प बन सकता है :
 

i) आने वाले generation में mobile technology जैसे कि 5G बहुत ही सस्ते prices and इसमें  अच्छी quality में आपको data provide करेगी ।
ii) लेकिन इसमें शुरू में ज्यादा investment  भी लग सकता हैै ।  यह WANI system प्रदान करता है  एक low revenue consumers  जिससे ज्यादा लोग जुड़ सकते हैं वह भी आसानी पूर्वक।


PM WANI के disadvantages 

 

तो चलिए PM WANI के disadvantages के बारे में जानतें है।

1. Security Risks का बढ़ना :

एक public WI-FI network के बहुत से security issues होते  है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं वहीं same network वह भी एक ही समय में और same spot पे,  इसलिए public Wi-fi  ज्यादा risks वाली चीज होती है ,कोई भी confidential data (passwords, pins etc) भेजने के लिए network के help से।

2. Speed में कमी होना :

देखा जाए तो public Wi-fi network को ज्यादातर access किया जाता है, बहुत से लोगों के द्वारा, एक ही समय में और एक ही place  पर इसलिए बैडविड्थ (bandwidth) में बहुत loss दिखाई पड़ता है। जिसका परिणाम आखिर में low network speed  receive होता है।

यही कारण है कि google और facebook ने जो public Wi-fi की शुरुआत की थी उसे उन्होंने खत्म कर दिया।


Conclusion 

 

आशा करते है कि आप को PM WANI के बारे में information मिली हो यदि आपको हमारा यह article पसंद आया तो please  इसे share कीजिए and comment करना मत भूलिए ।

Thanks for visiting bharosewale.com


 

Comments


Shrada

Nice information sir

21/02/2023

Krupa

That's great finally

21/02/2023

Leena

Wowww... sahi hai.. India aage badh rHa hai

21/02/2023