Posted By Prince Gautam on 22 Feb 2023
TechnologyHello guys!
आप में से कई लोगों को ZIP file क्या है ? इसके बारे में थोड़ी बहुत तो जानकारी होगी , ZIP file क्यों इस्तेमाल करते हैं, यह ZIP file किस काम में आता है, और ZIP file के कितने प्रकार है । यदि आपको इन सभी के बारे में जानकारी नहीं है तो चिंता मत कीजिए हम आपको आज यही topic के बारे में जानकारी देना चाहेंगे ।
आपने ज्यादातर बड़ी-बड़ी movies की websites पर movie या software के websites पर software download किया होगा, तो वहां पर ZIP का option आपने देखा तो होगा, लेकिन आप ZIP को download ही नहीं कर सकते क्योंकि यह file आपके लिए यह बहुत ही काम वाली चीज है और data भी बचाने में बहुत help करती है ।
आजकल जैसे-जैसे technology आसमान की ऊंचाइयों को छू रही है और 4GB आ गया है । इसलिए लोग बड़े से बड़े आसानी से movie को download कर लेते हैं और games भी । आज भले ही mobile data की समस्या नहीं है लेकिन फिर भी लोग बड़ी files को download नहीं करते हैं, क्योंकि लोगों को कई बार download storage या space की problem आती है।
ZIP file एक प्रकार का system है जो कि computer से जुड़ा हुआ है। यह एक या एक से अधिक files को एक ही folder में store कर लेता है, जो कि original files से कम space लेता है और यह size में बहुत कम होता है। ZIP file size में बहुत कम होता है। ZIP file को Archive भी कहा जाता है। ZIP file का काम हमारे space और storage को खत्म करना है और साथ ही files को safe रखना है। files को ZIP file को store करने से, transfer करने में आसानी होती है।
ZIP file में यह एक और खास चीज है जो कि आप किसी भी files को safe करने के लिए उसमें passwords लगा सकते हैं । इसका size कम होने के कारण आप इसे किसी को भी share भी कर सकते हैं।
ZIP file data को compress करता है। जिससे उसका Size भी कम रहता है और उसे internet पर आसानी से upload भी किया जा सकता है।
यहां तक कि इसका उपयोग Email के साथ attachments में किया जाता है । Internet और Email दोनो ही ZIP file में कम space की वजह से कम time में store हो जाया करते हैं।
इसका सबसे बड़ा features यह है कि आप यदि एक ZIP file को download करेंगे तो आपको सभी प्रकार की files उपलब्ध मिलेगी।
जैसे कि: games, movies software etc.
एक ZIP file में बन सकती है । यहां तक कि आप उसे आसानी से एक ही file में download करके रख सकते हैं।
इसके अलावा यदि आपके पास इससे भी बहुत बड़ी-बड़ी files हैं और उसका उपयोग कभी-कभी ही आप करते हैं तो आप उन्हें भी ZIP file में store कर सकते हैं।
जिससे कि आपका space भी कम हो जाएगाा । यदि आप का फाइल important है तब आप उस में password लगा सकते हैं।
Normally देखा जाए तो ZIP file बहुत सारी files को एक ही files में store करता है। और उसका size को जितना हो सके उतना कम करने की कोशिश करता है।
इससे 90% तक छोटा किया जा सकता है और आप जब भी files को compress करते हैं तब ZIP file का compress program इन files को Scan करता है और information को छोटे-छोटे हिस्से में बांट देता है।
जब आप इन files को upZip करते हैं, तो यह files वापस से पहले के Size में आ जाते हैं।
ZIP files कई तरह के होते हैं जैसे कि-
RAR
ARJ
TAR
etc.. यह सभी एक ही तरह के काम करते हैं जो कि compression method अलग-अलग है।
खुद की ZIP file बनाने के लिए आपको सबसे पहले जो भी files को compress करना है उन्हें एक folders में share कर ले, उसके बाद folder पर right click Add to Archive पर click करें।
इसके बाद new window आएगा जिसमें आप अपने अनुसार बदलाव कर सकते हैं and फिर ओके कर दीजिए । आप की files compress होना शुरू हो जाएगी और थोड़े देर में compress होकर ZIP file ready हो जाएगी।
File को Zip करने के लिए WinZIP, WinRar, 7-ZIP etc का प्रयोग किया जाता है। ZIP file को बनाने के लिए और उसे open करने के लिए इसमें कोई भी एक software का होना आवश्यक है । इन software का उपयोग करने के लिए आपको इन्हें पहले अपने system में install करना पड़ेगा।
ZIP files का extension - ".ZIP" या ".zip" होता है।
ZIP file का invention Phil Katz ने किया था, year 1989 में , and 14 feburary 1989 को इसे officially launched किया गया था।
हम आशा करते हैं कि आपको ZIP file क्या है? इसके बारे में आपको जानने को मिला होगा ,यदि आपको हमारे इस article से किसी भी प्रकार की शिकायत है तो नीचे दिए गए comment section पर comment कीजिए और यदि आपको हमारा article पसंद आया तो इसे follow और share कीजिए आगे के updates के लिए।
Thanks for visiting bharosewale.com
Param
Bohot acche se samjta hai apka information thx
22/02/2023