Blog

News: Business पे आया और एक तूफान..!!!! Reliance Company पर 40,000 crore का कर्ज़

Posted By Prince Gautam on 23 Feb 2023

National-News
reliance-company-news-2023

Hello Dosto!!

Reliance Capital: Anil Ambani की कंपनी बिकने जा रही है..!!!!! NCLT में सुनवाई पूरी..!!! खरीदने की दौड़ में group सबसे आगे..!!!

 

Anil Ambani की company Reliance Capital पर करीब 40,000 करोड़ रुपए का कर्ज़ है । इस गैर बैंकिंग वित्तीय company (NBFC) के रूप मे काम करने वाली board की company को 29 Nov 2021 कल बर्खास्त कर दिया था।

Asia के सबसे रईस Mukesh Ambani के छोटे भाई Anil Ambani की company reliance capital बिकने जा रही है । National Company Law Applicant Tribunal (NCLAT) ने Tuesday को सुनवाई पूरी कर ली है । RCap के कर्ज़दाताओं द्वारा दायर याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है । Company बहुत कर्ज़ मे डूबी हुई हज अजर इसे Purchase करने की race में सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए Torrent Group आगे है ।

Torrent Group ने लगाई सबसे ज्यादा बोली..!!!!!

Anil Ambani की reliance capital insolvency proceeding process से गुज़र रही new साल 2022 में पहले दौर की बिंडिंग में इस company के लिए बड़े corporates groups ने बोली लगायी और इस race में सबसे आगे Ahmedabad based Torrent समूह है । 

Torrent Group कज बोली 8,640 करोड़ रुपए की है । LCLT के पास दूसरे दौर की बिंडिंग के लिए अनुरोध के लिये याचिका डाली गयी थी । इस पर Tuesday 21 Feb को सुनवाई पूरी हो चुकी है ।

December 2022 में लगाई गयी थी बोली..!!!!!

Toreent Investments नस last 9 Jan 2023 को एक याचिका दायर कर tribunal से RCap के अधिग्रहण के लिए फिर से नीलामी आयोजित करने की provision को रद्द करने का अनुरोध किया था । इसके बाद Hinduja समूह की firm भी NCLT के आदेश की चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की थी । Indian Company Vidhi न्यायाधिकरण के आदेश के अनुसार कर्ज़दाताओं को 31 Jan 2023 तक reliance capital के समाधान प्रक्रिया पूरा करने का time दिया गया था । इसके चलते 21 Dec 2022 कल Resolution Process के तहत नीलामी प्रक्रिया शुरु की गयी थी ।

Reliance Company पर 40 हज़ार करोड़ का कर्ज़...!!!!!

Report के हिसाब से Anil Ambani की company पर करीब 40 हज़ार का कर्ज़ है । इस गैर बैंकिंग कंपनी (NBFC) के रूप में काम करने वाली कंपनी  के board को 29 Nov 2021 को बर्खास्त किया गया था । इसके बाद Indian Reserve Bank ने Bank Of Maharashtra के पूर्व कार्यकारी निदेशक Nageshwar Rav को प्रशासक नियुक्त कर दिया था । इसके लिए next day को केंद्रीय bank, राव की help करने के लिए एक तीन सदस्यीय pannel को भी गठित कर दिया था। अब इसको बेचने की पूरी तैयारी कर दी गयी है ।

Torrent Group के ओरो में senior Advocate मुकुल रोहतगी ने दलीले पुरी करते हुए कहा की दिवाला एवं IBC के तहत ज्यादातर मूल्य gain करने का इरादा रहता है,  लेकिन साथ ही संपत्ति के पुनरुद्धार पर focus किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा की IBC के ऋण वसूली मंच नही हैं , और ऋणदाताओं कु सिमित (COC) को उनकी व्यक्तिगत वसूली से अलग देखना चाहिए ।


Thanks for visiting bharosewale.com


 

Comments