Blog

News: उत्तरप्रदेश: CM Yogi की Assembly

Posted By Prince Gautam on 27 Feb 2023

State-News
uttar-pradesh-news-cm-yogi-क-aseembly

Hello dosto!!

माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे..,प्रयागराज शूटआउट पर CM योगी की assembly में दो टुक...!!!!!

प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, वह  माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे ।

प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के बाद यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा, कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा सीएम योगी ने यह कहा कि , समाजवादी पार्टी के सहयोग में अतीक अहमद सांसद बना ।

कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में यूपी के सीएम योगी ने कहा कि , अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया है। वह समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है तब CM योगी ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे और कहा कि वह अतीक की कमर तोड़ने का काम किया है ।

विधानसभा में सीएम योगी के विपक्ष पर निशाना लगाते हुए कहा कि यह पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को सरपरस्त है । उन्होंने यह भी कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश इस बात को जानता है कि इन लोगों के रग-रग में अपराध भरा हुआ है ।

बाद में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने यह कहा कि वही माफिया को आपने विधायक बनाया है । उसके बाद में सांसद बनाया गया । यह सब चोरी और सीनाजोरी करने का काम कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा की , माफिया चाहे कोई भी पार्टी का क्यों ना हो लेकिन अगर वह गलत होगा तो सरकार उसकी कमर तोड़ने का ही काम करेगी ।

असेंबली में सीएम योगी ने कहा कि जो परिवार ने अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है वह अतीक अहमद समाजवादी पार्टी से पोषित है। आप लोगों ने पहले अपराधी को माला पहनाई और फिर सदन में दोषारोपण कर रहे हैं।

विधानसभा में सीएम आदित्यनाथ योगी जी ने यह कहा कि जिन पेशेवर माफियाओं के सामने पहले लोग उन्हें नतमस्तक करते थे आज पूरा देश और उत्तर प्रदेश जानता है कि उन माफियाओं के खिलाफ हमारी सरकार द्वारा ऐसी कार्रवाई की गई है जो नजीर बनी। आखिर में उन्होंने यह कहा कि सपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता था ।


Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि articles , news,  blogs, etc  के बारे में  जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!!
आपको यह article  पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..


 

Comments


Ashlesha Surve

Sahi kar rahe hai yogi jii.. esa hi hona chiye..

27/02/2023