Blog

News: Employes reduce करने जा रही है Ericsson company

Posted By Prince Gautam on 27 Feb 2023

National-News
ericsson-company-news

नमस्कार दोस्तों!

Google- Microsoft के बाद.. इस company में एक के बाद एक employe की कमी...!!!! 8,500 employes की list तैयार..!!!!

Telecom Major Ericsson Layoff: Company के पास आ 2022 में आखिर तक total 1,05,000 employes की workforce थी | लेकिन अब इसमे से 8,500 की reduction कटौती की जा रही है । एरिक्सन की ओर से कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा एम्पलॉइस की रिडक्शन इस साल की पहली छमाही में कर दी जाएगी।

मंदी (recession) के होते हिर दुनिया भर की companies में layoff का दौर last year से चलता आ रहा है,  अब उनकी list में एक और कंपनी का नाम शामिल हो गया है । टेलीकॉम उपकरणों की निर्माण का कंपनी एरिक्सन ने हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का प्लान किया है और इसका ऐलान कर दिया गया है। कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए यह फैसला लिया गया है।


साल 2023 में तैयार होंगे ज्यादा कर्मचारी..!!!!

 

रिपोर्ट की मानें तो कंपनी के पास 2022 में आखिर तक total 1,05,000 employes की workforce थी । अब इनमे से 8,500 का reduction किया जा रहा है । ग्लोबल मंदी का डर और महंगाई के बीच कंपनियां लागत कम करने के लिए एक के बाद एक reduction  के फैसले ले रही है । एरिक्शन की ओर से layoff  के संबंध में कहा गया है कि ; ज्यादा से ज्यादा employees की reduction इस साल की पहली छमाही में कर दी जाएगी वहीं बाकी workforce को 2024 में निकाला जाएगा ।


लागत में कटौती के लिए लिया गया फैसला...!!!!

 

Sweden ने वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल आर्थिक परिस्थितियों और नए 5G नेटवर्क की शुरुआत को लेकर अपने खर्च में कटौती के लिए प्लान बनाया गया है।  कंपनी की ओर से भी साफ शब्दों में बताया गया है कि; एक के बाद एक लागत में कटौती लाने के कार्यक्रम का हिस्सा है , क्योंकि प्रतिकूल आर्थिक हालातों के चलते हुए खर्च पर लगाम लगाने के लिए मजबूर है। कंपनी की ओर से प्रवक्ता में बताया गया कि;  कर्मचारियों की इस employees reduction की सूचना 1 सप्ताह की शुरुआत में दे दी गई थी ।


Ericsson के CEO Borje Ekholm ने वर्कफोर्स को भेजे एक मेमो में लिखा है कि; कर्मचारियों की संख्या में कमी प्रबंध अलग-अलग देशों के आधार पर किया जाएगा। कुछ देशों में इसी सप्ताह में कर्मचारियों की संख्या में कटौती की सूचना पहले ही दी जा चुकी है। रिपोर्ट के हिसाब से, Ekholm आगे कहा कि बाजार में competitor बने रहने के लिए और लागत बचाने के लिए यह फैसला लेना जरूरी है। Past के रिपोर्ट में कहा गया था कि एरिक्सन के चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर Carl Mellander  के हवाले से कहा गया था कि cost-cutting के क्रम में advisors , real estate और कर्मचारियों की संख्या कम करना शामिल होगा।


Google Microsoft में भी list तैयार..!!!!

 

एरिक्सन के बीते महीने ही गूगल ने भी आपके वर्क फोर्स में से 12000 कर्मचारियों की रिडक्शन की घोषणा की है। 20 Jan को Google के CEOSundar Pichai ने employees को लिखे एक लेटर में layoff के फैसले पर अपनी रजामंदी हाजिर करते हुए कहा था कि, आज हम जिस तरह का सामना कर रहे हैं कंपनी मुश्किल आर्थिक दौर से गुजर रही है । layoff  के दौर में ताजा और बड़ा नाम माइक्रोसॉफ्ट का भी है जिसमें कर्मचारियों की संख्या में 10000 की कटौती करने का फैसला किया है।


Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि articles , news,  blogs, etc  के बारे में  जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article  पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..


Comments


Soniya Mishra

Ooo my godddd..!!!! Is bar itna sara reduction..so sad..

27/02/2023