Blog

Breaking News : अग्निपथ योजना...!!!!

Posted By Prince Gautam on 27 Feb 2023

National-News
delhi-highcourt-agnipath-yojna-news

Hello guyss!!

Delhi Highcourt ने अग्निपथ योजना पर ban लगाने से किया इनकर, ख़ारिज की सभी 23 याचिकाए..!!!!!

 

अग्निपथ योजना के against Delhi Highcourt में 23 याचिकाए लगाई गई थी । इन याचिकाओं में skeem पर ban लगाने की मांग की गई थी । लेकिन Highcourt ने अग्निपथ योजना पर ban लगाने से इनकर कर दिया है। Court का कहना है की, यह योजना में हस्तक्षेप करने की कोई वजह नहीं है ।

Delhi Highcourt ने अग्निपथ योजना पर ban लगाने से इनकर कर दिया । Court ने केंद्र की अग्निपथ योजना के against दायर सभी 23 याचिकाओं कल ख़ारिज कर दिया है । Court ने कहा की योजना में हस्तक्षेप  करने की कोई वजह नही है ।

Delhi Highcourt में Chief Justice Satish Chandra Sharma और Justice सुब्रमण्यम प्रसाद के बेच ने उन सभी याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया, जिनमे केंद्र की अग्निपथ योजना को चुनौती दी गयी थी ।


Last Year 14 June को आई थी योजना...!!!!!

 

केंद्र सरकार ने सशस्त्र में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना पिछले साल 14 जून को शुरु की थी । योजना के instructions के अनुसार, साढ़े 17 से 21 वर्ष की age के लोग इस योजना के तहत देश के प्रहरी के लिए आवेदन करने के पात्र है। उन्हे 4 साल के कार्यालय के लिए सेना में शामिल किया जायेगा । भले हि अग्निपथ योजना की शुरुवात के बाद इस योजना के खिलाफ कई राज्यों में बहुत विरोध हुआ था । इसके खिलाफ कई याचिया दाखिल की गई थी ।


25% की सेवा नियमित कर दी जाएगी..!!!!

 

योजना के तहत total अग्निविरो में से 25% की सेवा नियमित कर दी जाएगी । बाकी लोगो को भविष्य के लियु पेशेवर training दी जाएगी । उनको एकमुश्त धनराशि भी मिलेगी । उनमे से कई को केंद्रीय बलो, police बल और अन्य विभागों को नियुक्ति प्रक्रिया के तहत कुछ freedom यानी रियासत और प्राथमिकता मिलेगी । हालांकि अग्निपथ योजना की शुरुवात के बाद इस योजना के खिलाफ कई राज्यों soon जबरजस्त विरोध हुआ था । बाद में सरकार ने 2022 में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढाकर 23 वर्ष कर दिया ।


Government ने बढ़ाया eligibility criteria 

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे के govt ने हाल हि में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती नियमो में बड़ा बदलाव किया है । । इसके तहत ITI - polytechnic pass out आवेदन कर सकेंगे । सेना ने अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए eligibility criteria को बढ़ा दिया है । Pre- Scheduled युवा भी अग्निपथ भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे । ITI - polytechnic pass out technical branch में आवेदन कर सकेंगे । इससे Pre-Scheduled युवाओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा । इतना हि नही , इससे training time भी कम होगा । इस बड़े change के बाद अब और ज्यादा अधिक युवा उम्मीदवारों को योजना में शामिल होने का chance मिलेगा ।


Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि articles , news,  blogs, etc के बारे में  जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article  पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..


 

Comments