Blog

Computer: आप Windows registry के बारे में जानते हैं क्या? in hindi

Posted By Prince Gautam on 28 Feb 2023

Technology
registry-window-kya-hai-in-hindi

हेल्लो दोस्तों !!

आज हम Windows registry के बारे में जानेंगे |

 

मेरे प्यारे दोस्तों आप सब भले ही computer का इस्तेमाल करते होंगे।  आपने  computer में window तो होगा ही ,ऐसे में आपने registry का नाम भी सुना होगा। registry window सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा  है,  हमारे computer  में जो भी software install होते हैं ,यह सभी पर depend करता है और इस software programs  का कुछ हिस्सा registry में ही load होता है ।

यहां तक कि हम जानते  हैं आप लोगों ने Window registry के बारे में सुना होगा परंतु यह किस काम में आता है,  कैसे काम करता है, इसकी जरूरत क्यों है ,इन सब चीजों के बारे में आज हम आपको बताना चाहेंगे इस post के जरिए तो चाहिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं ।


Windows registry क्या होता है?

 

Windows Registry जिसे refund भी किया  जाता  है just the registry के help से। यह microsoft windows operating  system  में configration(कौन्फ़िगरेशन) setting   का database  का हिस्सा है।

आपने अपने windows  में  कई प्रकार के software install किये तो होंगे। तो आपको यह पता होगा कि software का कुछ important data होता है ,उसके path, location, address, software की पूरी setting,Theme resources भी होता है। यहां तक कि software का weight भी होता है।

Window register सभी प्रकार के software  को install  करने का काम करता है । यह एक तरह का  database होता है जो कि software  के सभी important data को collect  करता है और उसे control  करता है ।  इसके अंदर दूसरा folder  भी होता है और हर folder के right side पर उसका डाटा available  होता है । software  के अलावा भी इसमें कुछ important setting  भी होते हैं ,जो कि References ,Database etc Windows  में install हुए रहते हैं।  इसके अलावा operating system और hardware से related  data  भी windows  resgistry में install होते हैं। इसी तरह आपको यह पता चल चुका है कि window registry में कितने महत्वपूर्ण data  को store  किया जाता है, और install  किया जाता है।  सबसे intresting बात तो यह है कि हम window registry को पढ़ भी सकते हैं जरूरत पड़ने पर और हम उसे right  भी सकते हैं अर्थात हम उस में कुछ changes भी ला सकते हैं।


Window Registry कैसे work करता है?

 

Windows registry में software programs की setting, windows की default setting, operating system configure, Hardware configure, control pannel setting etc... Install हुआ रहता है। जब भी हम कोई software या program windows  से load करते हैं तो उसका सारा data base  window registry में store  हो जाता है। जब भी हम कोई भी windows  में कुछ बदलाव लाते हैं या करते हैं , तो window अपने आप ही वह बदलाव कर लेता है।

For example: window में कोई भी software install  किया जाने पर उसका registry में  एक sub key बन जाता है। जिससे हम software का location, cation version और software  को शुरू करने का उपाय, कुछ important setting etc.. अपने आप यह install हो जाते हैं, and आप registry  में जाकर इन सभी के बारे में information प्राप्त कर सकते हैं।


Windows registry को क्यू  use करते है?

 

Windows Registry का उपयोग software programs  की information  और setting  को store करने के लिए किया जाता है।  जिसमें Hardware device, User preferences,operating system configurations,  etc ... Important   रूप से शामिल होते हैं ।

For example  यदि कोई नाया program  को install  करना है तो अब एक नई set  की instruction  और file references  automatically  ही add  हो जाता है। registry  में एक specific location  में program के लिए   और दूसरे के लिए जो कि उसके साथ interact  होता है, जिससे यह दूसरी चीजों को refer कर पाए more information  के लिए  जैसे की  file  कहां पर located  होता है ,कौन से option  का इस्तेमाल करना है program में etc...


Windows registry को clean करना क्यू जरूरी है?

 

जब भी आपका computer धीरे चलने लगता  हैं।   चलाते -चलाते hang  हो जाए या कभी-कभी freeze या crash हो  जाये तोह  समझ जाइए आप के  windows कि  registry  को click  करने की जरूरत है। हमारे window registry  में पहले से हजारों anties  होते हैं, जो कि आए दिन नए-नए anties  बनती रहती है, और जब anties जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है ,तो उसका असर हमारे pc  पर होता है। 

Windows  में सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि जब भी कोई software uninstall  करते हैं तो उस software  से related  सारी Registry   कभी नहीं निकल पाती है । इसी कारण से window registry को click  करने की जरूरत होती है।  इस काम को आप manually  नहीं कर पाते हैं, यदि आपने कहीं भी गलत registry  को click  कर दिया तो उसका असर windows  की setting  पर हो सकता है।  इसलिए इन सभी चीजों को avoid  करने के लिए आपको cleaner  की सहायता लेनी पड़ती है।

 


Windows registry को कैसे देखते है?

 

Windows Registry को देखने के लिए आपको सबसे पहले Run  में जाना होगा, इसके लिए आपको Windows +R पर click करना होगा। अपने keyboard  पर अब Run dialogue  box open  होगा उसमें  Regedit type  करें और enter  करें, अब आपको सारे windows की सारी registry दिखाई देगी।

  • HKEY_classes_ROOT : इस key पर कोई भी कार्य करने के लिए सुचना  या application  related  जानकारी होती है।
  • HKEY_CURRENT _USER : इसमें present user  की सारी information  होती है । 
  • HKEY_Local_Machine : इसमें सारे computers  के important  जानकारी होती है, जिसमें  उसके software और Hardware शामिलै है।
  • HKEY_USERS : इसमें present के सभी active users  की सूचना होती है ।
  • HKEY_CURENT_CONFIG : इसमें स्थानीय कंप्यूटर प्रणाली के available Hardware की information  होती है।

Conclusion 

 

Hope की आपको Windows registry क्या है, इसका उपयोग कहां किया जाता है , इसके बारे में आपको जानकारी मिली होगी । यदि आपको इस article के द्वारा कोई भी शिकायत है तो नीचे दिए गए comment section  पर comment कीजिए ,यदि आपको हमारा यह  article बहुत पसंद आया तो follow and  share कीजिए।


Thanks for visiting bharosewale.com


 

Comments