Blog

Latest-Digital-Advantage : Xiaomi 13 Pro Smartphone Flagship

Posted By Prince Gautam on 01 Mar 2023

lifestyle
xiaomi-12-pro-smartphone

hello guys!! 

Xiaomi 12 Pro हो गया सस्ता..!!!!!!

 

Xiaomi 12 Pro Price Cut In India:  शाओमी ने अपने last year के flagship smartphone  की price घटा दी है । Xiaomi 12 Pro की price Rs.10,000 कम हो गई है। यह handset पर discount और exchange offers भी मिल रहा है। शाओमी 13 प्रो की launching के साथ ही company ने 12 प्रो की price घटाई है ।


आइए जानते हैं smartphone पर मिल रहे offers की details।

 

Xiaomi ने अपना flagship phone launch करते हैं पुराने flagship की price घटा दी । Brand ने Xiaomi 13 Pro Launch किया और Xiaomi 12 pro की price कम कर दी है । Company ने इसकी information Xiaomi 13 pro की launching के time दी । Brand ने बताया की Xiaomi 12 pro की price 10,000 रुपए काम कर दी है ।

मतलब इस smartphone को अब आप आकर्षक price पर buy कर पाएंगे । Handset Amoled display,  Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 Processor और 120W की fast Charging speed के साथ आता था । 


चलिए अब जानते है इस smartphone की नई कीमत (price)  और दूसरे amazing  features..!!!!

 

Xiaomi 12 Pro की Price कितनी है...?

Xiaomi ने इस handset को 62,999 रुपए की starting कीमत पर launch किया था । ये price phone के 8GB RAM + 256GB Storage varient की थी और इसका 12GB RAM + 256GB Storage varient Rs.66,999 में launch हुआ था । 

Company ने Xiaomi 13 Pro की launching के साथ इस handset की price Rs.10,000 कम कर दी है । अब आप इस handset को Rs.52,999 की starting price पर buy / purchase कर सकते है । वही इसका top varient Rs.56,999 में available है ।  यह सब पर discounts मिल रहे है । Rs.30,000 का डिस्काउंट HDFC Bank के card पर मिल रहा है । वही 3000 का additional exchange bonus मिल रहा है । Xiaomi Fans को Rs.5000 का exchange bonus मिलेगा ।


Specifications..!!

 

भले ही Xiaomi का यह phone एक साल पुराना हो , पर अभी आपको इसमें flagship features मिलेंगे । Handset 6.73 inch के 2K  AMOLED Display के साथ आता है । Screen 1500 Nits की Pick Brightness , Dolby Vision और HDR 10+ के साथ में आता है । 

इसमे Triple Rear Camera setup मिलता है । Main lens 50 MP का है । इसके अलावा आपको 50MP का ultra wides angle lens और 50MP का telephoto lens मिलता है । Company ने Front Camera 32MP को दिया है । 

Handset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 Processor के साथ आता है । 12GB तक RAM और 256GB Storage मिलेगा |
Device 4600mAh की battery provide करता है । जो की 120W की fast Charging support करता है । इसमें 50W की wireless charging और 10W की reverse wireless charging का भी option है ।


तो दोस्तों ऐसी हि amazing and information जानने के लिए हमारी website से जुड़े रहे..!!!! हम आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी..!! 
ऐसे हि new new topics , digital medias की  information अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले..!!!
Thankyou for visiting bharosewale.com


Comments