Posted By Prince Gautam on 02 Mar 2023
sportshello guys!!
India और Australia के बीच Indore में चल रहे test match के जबरदस्त turn देखने को मिल रहे है । Team India पहली पारी सिर्फ 109 पर सीमित थी । और यहां देखने को मिला कि कई degree तक ball घूम रही थी जो batsman के लिए problem बनी।
India vs Australia के बीच 3 test match का पहला दिन काफी हैरानी भरा था। Indore की जिस pitch को fast ballers और batsman के लिए helpful बताया जा रहा था वही शुरूआती डेढ़ session में ही पूरी team India out हो गई । Indian team सिर्फ 109 पर सिमट गई और captain Rohit Sharma का पहले bating करने का decision गलत साबित हुआ ।
इस pitch पर ball starting over से turn ले रही थी और नीची रह रही थी। हलांकि ये थे कि team India के batsmen के लिए यह कितना difficult हो रहा था। लेकिन अगर score को देखें तो पता लगता है कि pitch की हालत वाकई कितनी खराब थी।
Rohit Sharma जिस ball पर out हुए वह 8 degree से भी ज्यादा तक rotate हुई थी। Match के पहले दिन तो पहले session में ही ball इतना घूम रही थी, अनुमान ऐसा turn last दिन दिखाई पड़ता है । सिर्फ Rohit Sharma है नहीं अन्य batsman के साथ भी यही हाल हुआ।
Broken Cricket Drams Crickete Blog
Folks , if you are not watching,
This is the 9th over of the Day 1 of a Test Match
#IndiavsAustralia #AusvsInd #NathanLyon
Rohit Sharma - 8.3 Degree
Subhman Gill - 5.0 Degree
Cheteshwar Pujara - 6.8 Degree
Ravindra Jadeja - 5.8 Degree
Shreyas Iyer - 3.5 Degree
इन batsmen लिए आश्चर्य यह भी है कि इन सभी का wicket lunch से पहले ही गिर गया था, ऐसे में पहले session में ही इतना turn हैरान करता है । इन batsmen के बाद Virat Kohli या अन्य batsmen के लिए काफी मुश्किल हुई। आपको बता दें कि test match से पहले कहा जा रहा था कि यह pitch लाल मिट्टी से बनी है जिस पर batsman और fast ballers को help मिलेगी। हालांकि test match का पहला दिन जिस तरह से गया है उससे मालूम पड़ता है कि यह दावा गलत था।
Rohit Sharma- 12
Subhman Gill- 21
Cheteshwar Pujara- 1
Virat Kohli- 22
Ravindra Jadeja- 4
Shreyas Iyer- 0
Shikar Bharat- 17
Mohammed Sriraj- 0
Subhman Gill
Rohit Sharma
Cheteshwar Pujara
Virat Kohli
Shreyas Iyer
S. Bharat
Axar Patel
Ravindra Jadeja
Umesh Yadav
Mohammed Sriraj
Steve Smith
Usman Khawaja
Travis Head
Marnus Labuschagne
Matt Renshaw
Peter Handscomb
Alex Carey
Nathan Lyon
Todd Murphy
Matthew Khunemann
Mitchell Starc
Mitchell Schwartz
Cameroon Green
Scott Boland
Lance Morris
Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह sports news पढ़ने के लिए। ऐसे हि articles , news, blogs, etc के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..