Blog

latest-national-news: G-20 बैठक में part लेने के लिए India आ रहे China के विदेश मंत्री Qin Gang!!!

Posted By Prince Gautam on 02 Mar 2023

National-News
qin-gang-breaking-news

hello guys!!

G-20 से पहले नरम पड़े China के तेवर , इंडिया से रिश्ते सुधारने को लेकर दिया यह बयान...!!!!!

 

G-20 बैठक में part लेने के लिए India आ रहे China के विदेश मंत्री Qin Gang विदेश मंत्रियों की बैठक से लेकर जयशंकर से मुलाकात कर सकते हैं। Last year China के विदेश मंत्री का पद संभालने के बाद यह Qin Gang का पहला India दौरा है। उसके साथ है यह जयशंकर के साथ उनकी पहली मुलाकात होगी।


China की विदेश मंत्री Qin Gang के India के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ संभावित मुलाकात से पहले Beijing ने कहा कि यह India के साथ अपने relations को importance देना चाहते हैं । दोनों देशों के बीच मजबूत relations दोनों देश और उनके लोगों के हित में हैं।


G-20 के बैठक में part लेने के लिए , India आ रहे हैं China के विदेश मंत्री Qin Gang विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर जयशंकर से मुलाकात कर सकते हैं। 

HongKong के newspaper South China morning post में Qin Gang के इस India दौर के relations में सुधारवादी कदम बताते हुए कहा की , last year China के विदेश मंत्री का पद संभालने के बाद यह Qin का पहला भारत दौरा है। इसके साथ ही यह जयशंकर के साथ उनकी पहली मुलाकात होगी।


East Ladakh गतिरोध को सुलजाने के लिए 17 वें दौर की उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता के मद्देनज़र दोनों country के foreign ministers की इस मुलाक़ात का बहुत importance है ।

Jaishankar के साथ Qin की मुलाक़ात के बारे में पूछने पर China के foreign minister की प्रवक्ताओ Qin ने कहा की China, India के साथ अपने relations को importance देता है ।

उन्होंने कहा की China और India दोनों Ancient civilization है और दोनों का population 1 arab से ज्यादा है । हम पड़ोसी है और दोनों उभरती हुई अर्थव्यवस्ताए है । China और India के सशक्त relations दोनों country और उनके लोगों के favour को साधते है । माओ ने Jaishankar के साथ Qin Gang की मुलाक़ात की पुष्टि नहीं की है लेकिन कहा है एक time पर Qin के भारत दौर की जानकारी publically की जाएगी ।


May 2020 soon पूर्वी लद्दाख गतिरोध की वजह से दोनों country के बीच relations में खटास आ गई थी । इस गतिरोध को solve करने के लिए अभी दोनों country के बीच 17 दौर की उच्चस्तरीय सैन्य वार्ताएं हुए है ।

India हमेशा से कहता रहा है की , China के साथ हमारे relations तब तक सही नहीं हो सकते , जब तक सीमावरती इलाकों में शांति बहाल नही होती ।


Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह sports news पढ़ने के लिए। ऐसे हि articles , news,  blogs, etc  के बारे में  जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article  पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..

Comments


Kavya

Yeh China ki kuch n kuch chal hogi pakkaaa..!!!

02/03/2023