Posted By Prince Gautam on 03 Mar 2023
National-Newshello guys!!
Adani Group को लेकर Supreme Court ने बड़ा decision लेते हुए जांच के लिए जो 6 लोगो कि committee बनाई है , उसमे A.M. Sapre , O.P. Bhat , Justice J.P. Devadhar और Nandan Nilakeni, K. V. Kamath, Somshekhar Sunderesan भी include रहेंगे ।
Adani-Hidenburg case में जांच के लिए Supreme Court ने Thursday को बड़ा decision सुनाते हुए expert committee के गठन का order दिया है । यह committee में 6 सदस्य होंगे जिसके need retire justice A.M. Sapre करेंगे । भारतीय निवेशकों की सुरक्षा में मद्देनज़र बनाई गई committee, में O.P. Bhat, Justice J.P. Devadhar और Nandan Nilakeni में K.V. Kamath, सोमशेखर सुंदरेसन भी शामिल रहेंगे।
Supreme Court ने Short Firm की Adani Group को लेकर publish की गई report से connected याचिका पर सुनवाई करते हुए inventors की safety के लिए regulator के गठन को लेकर order जारी किया। सुनवाई के बाद order देते हुए Supreme Court ने यह भी कहा कि market regulator SEBI इस मामले में जांच जारी रहेगा और अपनी reports सौंपेगी। इसके लिए SEBI लिए सभी को 2 Months का time दिया गया है।
Supreme Court याचिका पर सुनवाई के बाद order देते हुए कहा कि market regulator SEBI इस मामले में जांच जारी रखेगा और अपनी Reports सौंपेगी। इसके लिए SEBI को 2 महीने का Time दिया गया है। Court के द्वारा select की गई committee दरअसल Adani-Hidenburg case के reason और market पर इसके असर की जांच करेगा। इसके साथ ही investors की safety को लेकर important suggestions भी देगी। इसके अलावा यह committee मामले में किसी भी type की नियमकीय विफलता के बारे में पता करेंगी ।
Abhay Manohar Sapre :
Abhay Manohar Sapre ने साल 1978 के बार counseling में advocate तौर पर registration कराया था । Madhya Pradesh के High Court में practice करने के बाद year 1999 में उन्होंने M.P High Court में Additional Judge के position पर नियुक्त किया गया था। वे Rajasthan, Chhatisgarh और Manipur High Court में भी judge रहे हैं। 2014 में उन्हें Supreme Court का judge नियुक्त कराया गया था और 2019 वे retire हो गए थे।
Nandan Nilakeni :
India के adhar card , UPI, FastTag, GST etc जैसी technology देने में important भूमिका निभाने वाले infosys के CEO Nandan Nilakeni को इस 6 सदस्य जांच team में शामिल किया गया है ।
K.V. Kamath:
देश के famous Banker K.V. Kamath को आप जानते ही होंगे। IIM Ahmedabad से post graduate Kamath ने 1971 में Development Finance Institution (DFI) ICICI में अपना career start किया था। फिर वे ICICI Bank के Managing Director (MD) CEO बने थे। वे National Bank For Financing Infrastructure and Development (NaBFID) के अध्यक्ष रहे थे।
OP Bhat:
Om Prakash Bhat indian banker है । June 2006 से 31 March 2011 तक Indian State Bank के अध्यक्ष SBI Chairman रहे थे। फिलहाल Oil and Natural Gas Corporation Ltd , Tata Steel Ltd और Hindustan Unilever Ltd के board में independent director के तौर पर शामिल है।
Justice JP Devadhar:
Bombay University में bachelor और masters degree हासिल करने वाले retire Justice J.P Devadhar ने 1977 में Bombay High Court में practice शुरू की थी। 1982 में union of India के lawyer और 1985 से आयकर विभाग के lawyer भी रहे हैं। 12 अक्टूबर 2001 को उन्हें high court में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था।
Somasekhar Sundaresan :
Advocate Somasekhar Sundaresan ने विनीजित्त कानून में विशेषज्ञता हासिल की है। सुंदरेसन committee में अन्य members के साथ Adani Group के shares में तेजी उठापाटक से releated matters के तहत तक पहुंचेंगे। इसके अलावा shares market का regulatory strong करने के solutions सुझाएंगे।
Supreme Court ने SEBI को Adani की companies के shares में गड़बड़ी की जांच का matter सौंपा है। अब market regulator SEBI इस पूरे मामले में भी Hindenburg के लगाए गए इन आरोपों की जांच करेगा, जिसमें कहा गया है कि Adani Group में stock price में गड़बड़ी करके accounting fraud किया है। भले Adani Group की ओर से इस तरह के आरोप को पूरी तरह से खारिज किया गया है।
Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह business , sports, news पढ़ने के लिए। ऐसे हि articles , news, blogs, etc के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..