Posted By Prince Gautam on 03 Mar 2023
National-Newshello guys!!
Twitter Down: Microblogging Platforms Twitter एक बार फिर down हो गया। पिछले कुछ months में Twitter Down होने के कई cases सामने आए थे। Elon Musk ने बहुत से लोगों को job से निकाला था। Users Twitter Down होने की complaint different platforms पर कर रहे हैं। Down dictator पर large numbers में लोग service down होने की report कर रहे हैं।
Twitter Down....!!!!!! एक बर फिर से यह word trend कर रहा है । इसका मतलब आप समझ रहे होंगे। हा..!!! Twitter Down है और ऐसा होना अब कुछ नया नहीं है। Last कुछ months में Twitter Down की खबर इतनी बार आ चुकी है कि अब इसकी addiction हो गई है । Wednesday evening Microblogging site एक बार फिर down हो गई। यह outlet globally यानी दुनिया भर में देखने को मिला है।
#TwitterDown Microblogging पर trend कर रहा है। अभी Elon Musk ने कहा था कि वह अपनी tean के साथ twitter से जुड़े different problems को दूर करने का work कर रहे हैं। पर अभी twitter new feed नजर आ रही है।outage tracking website down detector पर users इसकी complain कर रहे हैं।
फिलहाल twitter पर लोगों को latest tweets नजर आ रहे हैं। Feed में 2 घंटे पुराने tweets और videos दिख रहे हैं लेकिन mostly users को feed नहीं दिख रही है।
बहुत से users twitter पर post जरूर कर पा रहे हैं। यहां तक कि trending # नजर आ रहे हैं । Trending hashtag मे #TwitterDown भी trend कर है। वहीं कुछ users को followers list नजर नही आ रही है।
Twitter के home page पर users को Welcome To Twitter का message आ रहा है। यह message किसी new account को create करने पर दिखता है। फिलहाल Elon Musk ने twitter से 200 लोगों को निकाला था। जो company के present workforce से minimum % थे।
Twitter से निकाले गए employees में Pordcaste Manager, Engineer और Data Science से जुड़े लोग शामिल थे। Elon Musk ने Esther Crawford को भी बाहर निकाला है जो company में Blue Verification Subscription Project को lead कर रहे थे। बहुत से users इन decision के लिए Elon Musk को Troll कर रहे हैं।
Elon Musk ने India में Twittwr Blue Subscription Plan भी launch किया है। इसके तहत users Rs. 650 monthly charge पर Subscription buy कर सकते हैं। इतना ही नहीं users पूरे साल का Subscription 6,800 रुपए में buy कर सकते हैं। इसके तहत users को 1month का Subscription average price 566.67 रुपए में मिलेगा ।
Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह business , sports ,news पढ़ने के लिए। ऐसे हि articles , news, blogs, etc के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..