Blog

latest-national-news: Snapchat पर भी Chat GPT

Posted By Prince Gautam on 03 Mar 2023

National-News
paid-service-on-snapchat

hello guys!!

Snapchat पर भी Chat GPT , आ रहा My AI Chatbox, users को मिलेगा new friend...!!

 

Snapchat My AI : Chatbox Undergo बहुत time से present थे । लेकिन , अब ये intelligence के साथ आ रहे है । Artificial intelligence (AI) वाले chatbots कुछ time से बहुत popular हो रहे है । अब Snapchat भी अपना AI Chatboat लेकर आ रहा है । जो आपकी chats का part होगा । Undergo चलिए जानते है My AI  के बारे में कुछ important बाते..!!!!!!

Last कुछ days से chatbots popular हो रहे है । बस हर तरफ AI Chatbots की बाते चल रही है । Chatbots new नही है , लेकिन इनमें AI का होना नाया ज़रूर है। Microsoft Bing के बाद अब Snap Chat भी open AI  पर based Chatbot ला रहा है । Snap के CEO  Evan Spiegel भी इस topic पर बात कर रहे है ।

उनका कहना है की, आने वाले वक्त में AI  Chatbots लोगों की lifestyle का part होगी । इसे देखते हुए Snapchat अपना AI chatbot लेकर आ रहा है , जिसका नाम My AI है । Snapchat Boat app की chat tab में pinned होगा । यानी सबसे ऊपर मिलेगा।


कौन से Users को होगा फायदा...?

 

Users इसे free में use नहीं कर पाएंगे। इसकी facility starting में Snapchat Plus Subscribers को ही मिलेगी । यह एक paid service है । जिसके लिए users को पैसे खर्च करने होगे । 

Company इस service को 75 करोड़ monthly users के लिए live करना चाहती है । इसकी information Evan Spiegel ने The Verge को बातचीत में दी है ।


क्या है Company की planning...?

 

उन्होंने कहा की , इसके पीछे एक बड़ा idea है । जहां हम अपने friends और family के साथ AI से भी हर रोज बाते कर सकते है । My AI भी Chat GPT के mobile version की तरह work करता है ।

यह fast है लेकिन , Snapchat ने इस पर कुछ rules and regulations लगाए हैं , जिसकी वजह से ये limited questions के answers देता है । Snap Inc  के employes इस chatboat को users के साथ friendly behave करने के लिए train कर रहे है , इससे users की safety और privacy बनी रहे । 

company ने इस service को live कर दिया है , लेकिन ये Chat GPT से different है । इसमे आपको किसी भी तरह की Tips नही मिलेगी। Company ने My AI  के page को किसी दूसरे user के page की तरह हि रखा है , जिससे users का जुड़ना आसान हो ।


Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह business , sports ,news पढ़ने के लिए। ऐसे हि articles , news,  blogs, etc  के बारे में  जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article  पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..


 

Comments