Blog

Computer: क्या आप जानते है? Flow Chart क्या है? in hindi

Posted By Prince Gautam on 06 Mar 2023

Technology
flowchart-kya-hai-in-hindi

Hello Friends, 

दोस्तों ! अगर आपको Flow Chart...के बारे में नहीं पता है तो चिंता मत कीजिए आज हम इस article के द्वारा जानेंगे इस topic के विषय में।

 

सुबह होते ही हर व्यक्ति अपने काम में लग जाता है। हर व्यक्ति अपने काम को शुरू करने से लेकर अंत तक कुछ ना  steps  को follow करता ही है और आपको हर काम में कोई ना कोई परेशानी जरूर मिलेगी लेकिन आप उस परेशानी को काम करके solve कर लेते हो, इसी तरह आप जब चाय बनाते हो तो आप कुछ steps को follow करके ही चाय को बनाते हो।

इसी तरह आपको अब समझ में आया होगा कि daily lifestyle में कुछ steps को follow किया जाता है। यही steps को हम computer की language में Algorithm  कहते हैं। 

इसका उपयोग ज्यादातर software और Business Industries में किया जाता है। जब Algorithm बनाया गया था, तब इसमें steps  को followchart  के जरिए दिखाया जाता  है । जिसे programmer को कोई भी difficulty ना हो इसे समझने में।

तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए Flow Chart  क्या है?? इसके बारे में जानते हैं थोडा detail में जानते है | 


Flow chart क्या है? 

 

Flowchart, program Industry के द्वारा बनाया गया  एक tool  है। यह एक process होता है, जो कि problems को solve करने में  उपयोग किए जाने वाले steps को भी show करता है । देखा जाए तो आजकल सभी को programming के बारे में थोड़ी बहुत तो knowledge  होती ही है । programming के जरिए हम कोई भी software बना सकते हैं, और यह  software हमारी जिंदगी के कई परेशानियों को दूर भी करता है । लेकिन कई बार programming करते time बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए flow chart और algorithm का उपयोग किया जाता है। Flow chart हमें symbol use करने का permission देता है जिससे कि हमें programming को समझने में आसानी हो। Flow chart बनाने के लिए हमें basic symbols का उपयोग करना पड़ता है। जैसे की Square, Rectangle, diamond, Oval, Arrow...


Flow chart में कौन से symbols use किए जाते हैं?

 

Flowchart एक type का Graphical image है। जो की process  के steps को दिखाता है, इसलिए आपको यह जानना जरूरी है कि इन symbols के मतलब क्या होते हैं? और इनका उपयोग कहां किया जाता है?

  • Start/End : Flowchart को शुरू करने के लिए और खत्म करने के लिए इस symbols की आवश्यकता होती है। शुरुआत करने के लिए start और खत्म करने के लिए stop शब्द का उपयोग किया जाता है।
  • Flow lines (Arrow) : Flow chart  कौन से direction  में जा रहा है ,यह जानने के लिए हमें इन symbols  का उपयोग करना पड़ता है ।जब हम एक उदाहरण  लेंगे  तो आप आसानी से समझ जाएंगे।
  • Input/Output : Input and Output के लिए हम इन symbols का उपयोग करते हैं। program का जो Output होता है, वहां हम इस symbols का उपयोग करके इसे show किया जाता  हैं।

जैसे अगर हम two number का जोड़ निकालना चाहते हैं, तो हमें सबसे पहले two number का input लेना होगा । इसके लिए हमें Input symbol को जोड़ने के बाद जोड़ दिखाने के लिए Output symbol का उपयोग करना पड़ेगा।

  • Process : हम जिसे input करते हैं ,उसके लिए data को process करने के लिए हमें इस symbol  का उपयोग करना पड़ता है। इस symbol का प्रयोग जब कोई calculation  करना हो , तभी किया जाता है। जैसे कोई number का जोड़ घटाना, गुणा, करना etc.. तभी इस symbol का इस्तेमाल किया जाता हैै।
  • Decision (Diamond ) : जब कोई condition को हमें दिखाना होता है, तब हम इस symbol का उपयोग करते हैं। इसका उत्तर 'right' या 'wrong' या फिर '0' और '1'  के रूप में दिखाई देता है। जैसे कोई भी number 'positive' होती है या फिर 'negative'  होती है। इसका पता लगाने के लिए हमें two numbers का comparision करना पड़ता है ।

For example:- 4>0 क्या 0 , 4 से बड़ा है तो इसका जवाब हां या ना में से एक होगा । ऐसे में हम diamond symbol का प्रयोग करते हैं।


Flow chart बनाने के रूल्स क्या है?

 

Flow chart को बनाने के लिए हमें कुछ rules को follow करना पड़ता है। जिनका पालन करके हम आसानी से flow chart  बना सकते हैं, और उसे समझने में हमें आसानी भी होती है।

  1. Flow chart को बनाते  समय हमें सारे symbols का उपयोग करना पड़ता है। जिससे कि सभी symbols को arrow के द्वारा जोड़ा जा सके, जिससे कि हमें यह पता चल सके कि flow chart कौन से direction में जा रहा है।
  2. सारे  flow chart का starting point और ending point होता  है।
  3. जब हम flow chart में कुछ शर्तो (condition) का इस्तेमाल करते हैं तो उसके दो exit point होते है, एक होता है ऊपर की ओर और दूसरा होता है नीचे के ओर  | फिर side की ओर होता है । जिसका 2 output होता है पहला होता है सही और दूसरा होता है गलत ।
  4. Flow chart के खुद के अपने subroutines होते हैं।
  5. हर एक flow chart का end symbol होना चाहिए।

Flow Chart के  Advantages 

 

  • Flowchart  के Through हम कोई भी programming को आसानी से समझ सकते हैं ।  इसमें symbols का उपयोग किया जा सकता  है । 
  • Flowchart की मदद से हम error को जल्द से जल्द पता लगा सकते हैं और उसे correct भी कर सकते हैं ।
  • Flowchart के द्वारा हम कोई भी program को बढ़िया तरीके से रख सकते हैं और समझ सकते हैं ।

Flow chart के  disadvantages 

 

  • Flow chart  जब ज्यादा popular हो जाएगा तो उसे बनाने में भी ज्यादा pages की आवश्यकता लगेगी ।
  • Flow chart को बनाने के लिए हमें symbols का उपयोग करना पड़ेगा, जिसके कारण हमारा time भी ज्यादा लग सकता है।
  • यदि हमें flow chart में कुछ बदलाव लाना होगा तो हमें फिर से पूरा flow Chart बनाने की आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए हम किसी भी flowchart के बीच में हम बदलाव नहीं कर सकते  है।
  • कुछ complex program भी होते हैं, जिसे program का flowchart बनाने के लिए बहुत सारे arrows की जरूरत पड़ती है। जिसे समझने में भी बहुत परेशानी होती है ।

Conclusion 

 

हमें आशा कि आप को Flowchart के बारे में जानकारी मिली होगी कि इसका उपयोग कहां किया जाता है ? कैसे किया जाता है? और क्यों किया जाता है? यदि हमारी यह जानकारी आपके लिए बहुत मददगार है तो प्लीज हमारे websites को follow and share कीजिए । यदि आपको हमारा यह article से किसी भी प्रकार  की  शिकायत है तो नीचे comment section  में comment  कीजिए।


Thanks for visiting www.bharosewale.com


 

Comments