Posted By Prince Gautam on 10 Mar 2023
sportsHello Friends,
Ahmedabad test match के 1st day का matfh समाप्त हो चुका है। Aus ने अपनी पहली पारी में शानदार match दिखाते हुए 4 wicket पर 225 run बना लिए हैं। Opener Batsman Usman Khawaja ने 104 run और Kamran Green 49 run बनाकर खेल रहे हैं। Indian team को अब 2ne day के match में धमाकेदार performance करनी होगी।
Ind Aus के बीच 4th test match Ahmedabad के Narendra Modi stadium में खेला जा रहा है। 1st के खेल की समाप्ति के बाद Aus ने 4 wicket के नुकसान पर 225 run बना लिए हैं। Usman Khawaja ने 104 runs और क्या Kamran Green ने 49 runs बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 85 runs की नाबाद partnership हुई है। Usman Khawaja ने test career 14 वा और India के खिलाफ 1st century है।
Team India के लिए Ahmedabad test match में जीत हासिल करना काफी important है। अगर India इस match को जीत लेती है तो वह World Cup Championship के finals में पहुंच जाएगी। हार or ड्रॉ मुकाबला खत्म होने की condition में India को Sri Lanka Newzeeland series पर depend रहना होगा। Aus पहले ही final में पहुंच चुका है।
An Unbeatable 85-run s5and between Khawaja and Greaan has put Australia in control
Tos जीतकर पहले bating करने उतरी team Aus । Aus शुरुआत काफी अच्छी थी। इस दौरान Usman Khawaja और Travis Head ने पहले wicket के लिए 61 runs जोड़े। वैसे India के पास शुरू आधे घंटे में ही wicket चटकाने का मौका बना था, जब Umesh Yadav की ball पे wicketkeeper Shrikar Bharat ने Head का आसान catch छोड़ दिया।
जीवनदान मिलने के वक्त Trevis Head सिर्फ 7 run पर थे। जीवनदान को छोड़ दिया जाए तो Travis Head पहले घंटे में अच्छी लय में दिखे। लेकिन इसके बाद खराब short खेलकर Pevelian लौटे। 32 runs बनाने वाले Trevis Head को Ashwin ने mid-on पर Ravindra Jadeja के हाथों catch out किया। उसके बाद भी भी India को 2nd success भी जल्द मिल गई, जब Labushan Sami की नीची रहती ball को defence करने के चक्कर में wicket पर खेल बैठे । इसके बाद Aus ने पहले session में कोई और विकेट नहीं गवाया और उसने lunch तक दो विकेट पर 75 रन बनाएं।
दिन का 2nd सत्र पूरी तरह Aus के नाम रहा। Khawaja और Smith ने lunch के बाद के session में team India को तरसा दिया। यहां इस series का पहला chance था जब किसी सत्र में एक भी wicket नहीं गिरा। Smith और Khawaja को दूसरे सत्र के दौरान Ashwin, Ravindra Jadeja और Axar Patel की balling को खेलने में कोई problem नहीं हुई। Teatime Aus ने 2 wicket पर 149runs बना लिए। Teatime के समर्थक Usman Khawaja 65runs और Steve Smith ने नाबाद 38 runs बनाए थे।
Teatime के बाद Aus को 2 तगड़े झटके लगे, लेकिन Usman Khawaja और Kamran Green ने नाबाद partnership करके Aus Team को मजबूत condition में पहुंचा। 4years के बाद सबसे पहले Steve Smith और Ravindra Jadeja ने 4 साल के बाद सबसे पहले bould out किया। Smith ने 38 runs की पारी खेली। Match के बाद Aus ने पीटर हैंडस्कॉन्ब 17 runs का wicket गंवाया, जिन्हे Sami ने bould किया। अब Next day India को वापस ही करनी होगी ।
Conclusion
Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे ही sports, articles , news, blogs, etc के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!