Computer: Coaxial cable क्या है ? in hindi
Posted By Prince Gautam on 10 Mar 2023
Technology
Hello Friends,
आप जानते है Coaxial cable क्या है?
Coaxial cable, एक तरह का transmission wire होता है, जिसे signal की high Frequency के लिए उपयोग किया जाता है।
दोस्तों ! अगर देखा जाए तो coaxial cable ,एक तरह का चार परतों वाली मोटी wire होती है। जिससे ज्यादातर अपने tv और setup box को install करते वक्त उपयोग किया जाता है।
यह cable TV के setup box के connection में काफी मदद करता है। जिससे लगाने से setup box में आने वाला signal की quality भी बहुत अच्छी होती है। इससे आप कोई भी तरह की pictures quality में बदलाव देख सकते हैं, और टीवी में किसी भी तरह की pictures की quality बढ़ते हुए भी देख सकते हैं।
क्या आप Coaxial cable के श्रेणी के बारे में जानते है?
Radio government ratings के अनुसार coaxial cables को Three categories में divide किया जाता है।
- RG-59 : जिसकी 75W जितनी impedance होती है और इसे मुख्य रूप से TV के cables में उपयोग किया जाता है।
- RG-58 : यह 50W जितनी impedance produce करता है और यह मुख्य रूप से thin Ethernet में इस्तेमाल किया जाता है।
- RG -11 : यह 50W जितना impedance produce करता है और इसे मुख्य रूप से thick Ethernet में इस्तेमाल किया जाता है।
Coaxial cable का construction
- यह cable का design circular insulator की तरह किया गया है। यह cable चार परतों में surrounded होता है। जिसके कारण यह काफी safe और secure होता है ।
- इनके परतों की बात किया जाए तो सबसे ऊपर की परत में plastic cover/outer jacket होता है ,फिर metal insulator, फिर dielectric flexible tube और फिर last में metal insulator core या copper wire का इस्तेमाल किया जाता है।
- इसके आखिरी हिस्से में इसका inner conductor ही होता है जिसे connect किया जाता है signal की quality के लिए ।
Coaxial Cable के uses
हमारे अनुसार अभी तक आपको थोड़ा तो पता चल गया होगा कि इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है? और क्यों किया जाता है?
इसका उपयोग ज्यादातर antenna को TV या digital setup box से connected रखने के लिए उपयोग किया जाता है ।
1- VCR को TV से connected रखने के लिए।
2- computer के wire connectivity के लिए।
3- security system
4- Shared cable Network
5- Digital telephone Network में
6- Cable TV Network में
Coaxial cable के types
यह cables दो तरह के होते है, जिनमें से एक होता है-Thiknet core और दूसरा होता है- thinnet core
- ThikNet core coaxial cable- इस cable का metal insulator core जो कि copper से बना हुआ है। इसकी wide बहुत होने के कारण इनमें बहुत सी differences देखने को मिल सकते हैं । जैसे कि इसकी frequency speed काफी high होती है, और यह 500 meter तक अपने signal को आसानी से Transmit करता है।
- ThinNet Core coaxial cable- Thinnet core में उपयोग किया जाने वाला imner conductor की wide बहुत कम होती है। इसी कारण के वजह से इसकी frequency काफी low होती है । यह लगभग 200 meter तक अपने signal को Transmit कर सकता है।
Coaxial cable के Advantages
- इसका इस्तेमाल high Frequency application में किया जाता है।
- इसकी कीमत काफी reasonable होती है, दूसरों के comparision में।
- यह cable में Electric Magnetic Interference (EMI) और Radio Frequency Interference (RFI) ।
- यह cable twisted-pair cable के बजाय इसकी bandwidth काफी ज्यादा होती है।
- इसमें आपको high Frequency rate के facility भी देखने को मिल सकता है।
Coaxial Cable के disadvantages
- यह cable दूसरे cable के comparision में बहुत भारी होता है।
- यह Cable twisted pair cable के comparision में बहुत महंगा होता है।
- इस cable के सुरक्षा को लेकर काफी differences ( मतभेद) है ,क्योंकि इसे आसानी से आप तोड़ सकते हैं, साथ ही बीच में आप t-joint(of BNC type) का उपयोग भी करके इसके साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।
- इसे किसी भी तरह के interference को रोकने के लिए इसे grounded करन ज्यादा important होता है।
Coaxial cable को और कौन से नाम से जाना जाता है?
Coaxial cable को ज्यादातर "Coax" के नाम से जाना जाता है।
Coaxial Cable को किसने सबसे पहले invent किया था ?
Coaxial cable को England के engineer और गणितज्ञ Oliver's Heaviside द्वारा साल 1880 में किया गया था।
Coaxial cable का कौन सा category TV के cables में इस्तेमाल किया जाता है?
Coaxial cables का RG-59: जिसकी impedance लगभग 75W जितना है, उसका इस्तेमाल TV के cables में किया जाता है।
Conclusion
We Hope हमने अभी तक जितने भी information दि है Coaxial cables के बारे में आपको समझ में आया होगा की, यह कितना important है हमारे लिए और इसका उपयोग कहां किया जाता है? यदि आपको हमारा यह article पसंद आया हो तो please हमारे website को follow कीजिए और यदि कोई शिकायत हो तो comment section में comment कीजिए।
Thanks for visiting bharosewale.com