Blog

latest-breaking-news: मध्यप्रदेश और राजस्थान में अचानक बे-मौसम बारिश...!!!

Posted By Prince Gautam on 13 Mar 2023

State-News
madhya-pradesh-और-rajasthan-breaking-news

Hello guys!!

Madhya Pradesh और Rajasthan में बारिश की वजह से ओलावृति से फसल हुई बर्बाद..!!!!!

 

मध्यप्रदेश और राजस्थान में अचानक से आए बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते इसबगोल , जीरा ,रायडा ,तारामीरा जैसी फसल बर्बाद हो गई है। होली के बाद फसलों की कटाई होनी थी । इस बार किसान अच्छी खासीइस बार किसान अच्छी-खासी आमदनी की इच्छा लगाए बैठे थे, लेकिन बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया।

बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से राजस्थान के किसानों को भारी loss हुआ है। जालौर और बाड़मेर district में  काफी बड़े पैमाने पर फसलों पर इसका असर पड़ा है। अचानक आई बारिश से परेशान किसानों  ने centeral government से उचित मुआवजा देकर नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।


बाड़मेर में भी किसानों के अरमानों पर फिरा पानी..!!!

 

वही बाड़मेर जिला मुख्यालय के आस-पास के गांव समेत ,चौहटन, बायतु, गुडामालानी सेड़वा, धोरीमन्ना में बारिश और ओलावृष्टि से दर्जनों गांव में किसानों की फसल खराब हो गई है। होली के शुभ अवसर के ठीक बाद फसलों में कटाई होने वाली थी। किसान अच्छी खासी आमदनी की इच्छा में बैठे थे, लेकिन किसको पता बे मौसम  की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया।


Madhya Pradesh में बाढ़ की वजह से हुआ किसानों को भारी loss..!!!!

बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते मध्य प्रदेश के  किसानों के सामने बहुत बड़ी मुसीबत आ गई। खेतों में खड़ी लहराती फसल ओलावृष्टि से मुरझा गई है। कुछ जगह तो फसल 80% तक खराब हो गई है। भोपाल के पास खजूरी कला गांव में बे-मौसम बारिश के चलते किसानों की गेहूं की फसल तकरीबन खराब हो चुकी है। सारे किसान फसल मुआवजा और फसल बीमा के भरोसे है। गवर्नमेंट से यही मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उन्हें कम से कम लागत का पैसा मिल जाए। किसानों का यह दर्द एमपी के अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट से सामने आ रहा है। अगर मामला और विशिदा जगह में भी यही हाल है।


Conclusion 

 

Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports, articles , news,  blogs, etc  के बारे में  जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article  पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!



 

Comments