Blog

latest-lifestyle-news: Disney+ Hotstar ने यूजर्स को झटका दिया है !!!

Posted By Prince Gautam on 13 Mar 2023

lifestyle
disney-hotstar-ka-subscription-remove-kr-diya

hello friends,

Disney+Hotstar ने दिया users को बड़ा झटका,  IPL के बाद नही देख पाएंगे ये सारे shows..!!!!!

 

Disney+ Hotstar ने यूजर्स को झटका दिया है। इस प्लेटफार्म पर जल्द ही आपको HOD के shows देखने को नहीं मिलेंगे। Game of Thrones,  The Last Of Us , House of the Dragon जैसे पॉपुलर शो हमे नहीं देखने को मिलेंगे। इससे पहले Disney+Hotstar के हाथ से IPL के rights निकल गए थे और अब HBO के Shows remove होने वाले हैं।

Disney+Hotstar  ने बहुत बड़ा decision लिया है । OTT platforms पर आपको 31 march से HBO के content नही दिखेंगे । इसकी information company ने अपने twitter  हैंडल से दी है। Disney+Hotstar का यह decision users को पसंद नहीं आया है, क्योंकि इसके बाद आपक popular shows को इस platform पर नहीं देख पाएंगे।

HBO के कई popular shows Disney+ Hotstar का हिस्सा थे इसमें से, The Last Of Us , Succession, Game of Thrones , House Of the Dragon , The Wire और भी कुछ और included है। हाल में The Last Of Us show काफी ज्यादा hit रहा है।


IPL ही नहीं अब HBO के Show भी नहीं देख पाएंगे..!!!!!

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि HBO के popular shows और IPL व दूसरे cricket tournaments की वजह से ही Disney+hotstar India में popular हुआ था। मगर अब इस platform पर आपको ना तो IPL  देखने को मिलेंगे ना ही HBO के shows ।

Users Disney+Hotstar के इस decision से काफी sad है इसका असर company के subscription base पर पड़ सकता है फिलहाल Disney+Hotstar का premium 1499 रुपए में आता है । 

IPL match और HBO content ना होने की वजह से users को इस price पर Subscription पसंद नहीं आये । IPL के rights Viacom के पास है। अब इसका प्रशासन Jio Cinema पर होगा Jio Cinema पर ही FIFA World Cup का प्रशासन हुआ है।


Jio पहले ही दे चुका है झटका..!!!!

 

IPL के rights मिलने के बाद Jio ने अपने सभी plans से Disney+Hotstar का Subscription remove कर दिया। Jio ही नहीं Airtel ने भी अपने कई plans से Disney+Hotstar Subscription remove किया है।

ऐसे में users को OTT platforms का Subscription अलग-अलग से लेना होता है और उस पर भी HBO के shows का ना होना users को निराश करेगा। इसका सीधा असर company के subscription base पर पड़ सकता है।


Disney+Hotstar ने क्या कहा...??

 

इस twitt का जवाब देते हुए Disney+Hotstar ने बताया कि 31 March से HBO के content Disney+Hotstar पर available नहीं होंगे। आप Disney+Hotstar पर दूसरे contents को देख सकेंगे। इस पर 1lakh से ज्यादा घंटे के TV shows, movies , 10 भाषा में available है। इस पर कई Global Sports Events  भी देखने को मिलेंगे।


Conclusion 

 

Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports,  articles , news,  blogs, etc  के बारे में  जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article  पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!


Comments