Posted By Prince Gautam on 14 Mar 2023
lifestylehello guyss!!
Samsung को टक्कर देगा Realme..!!!!! launch करेगा दमदार एक , company ने किया टीज...!!!!
Realme Fold Phone : Realme जल्दी अपना folding phone launch कर सकती हैं। Company ने Vice President Madhav Seth से अपने ट्विटर पर इसे tease किया है। अभी phone कब तक launch होगा इसकी जानकारी फिलहाल प्राप्त नहीं हुई है। सब लोगों को यह आशा है कि company इस साल 2k23 अपना folding phone introduce कर सकती है। तो फिर आइए जानते हैं हम Realme में के folding phone में क्या special हो सकता है।
Foldable and Flip smartphone का use धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। Samsung के बाद oppo , vivo , Xiaomi जैसे brands आपने folding phone launch कर चुके हैं। Oneplus में भी हाल में ही है folding phone tease किया है , जो इस साल next 6 months में launch होने वाला है।
इसमें realme की भी entry होने जा रही है । Company flip या फिर folding phone launch कर सकती है। Realme Vice President Madhav Seth से upcoming phone को लेकर हिट दिया है। उन्होंने twitter पर users को flip or folding phone को लेकर preference भी पूछा है।
Flip Or Fold What Will You Choose...?
उन्होंने Realme Flip और Realme Fold को tease किया है। पिछले कुछ time में flip और folding phone का use बढ़ा है। Madhav Seth ने Thursday को twitter पर users से सवाल किया है..!
माधव सेठ ने followers से पूछा है कि आप folding phone या फिर Flip phone कौन सा use करना चाहेंगे..?? China smartphone brands अभी तक अपना कोई folding device launch नहीं किया है,लेकिन expectations है कि जल्द ही Realme का folding phone देखने को मिल सकता है।
Brand अपने smartphone को specifications को लेकर कोई information नहीं दी है। लेकिन company की stear firm Oneplus ने भी अपना folding phone हाल ही में tease किया है, जो इस साल की दूसरी छमाही में launch हो सकता है। फिलहाल folding phone के market में Samsung का बहुत craz है। Company Galaxy Z flip 4 और Galaxy Z Fold 4 launch कर चुकी है।
वही दूसरे brand में अभी तक folding market में से दस्तक दी है जबकि Samsung यहां अपने पैर जमा चुकी है।Apple and Google जैसे brand के folding phones भी अभी तक सिर्फ decision ले रहे है। Companies इस पर काम कर रही है या नहीं इस बारे में कोई details सामने नहीं आई हैं।
Realme का folding या flip phone Oppo से inspired हो सकता है।Company अपना folding phone India में present किया था लेकिन सभी users के लिए launch नहीं किया था। Realme इसी headset को rebrand करके India में launch कर सकती है।
Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports, articles , news, blogs, etc के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!