Posted By Prince Gautam on 14 Mar 2023
lifestyleहेल्लो दोस्तों !
Indian Market में Mahindra Thar एक बेहतर ऑफरोडिंग SUV के तौर पर famous है। Company ने 2 new colours के साथ represent किया है। New colour के option के साथ SUV total 6 colours में available होंगी । इसके अलावा SUV में और किसी तरह का कोई change नहीं किया गया है।
Mahindra and Mahindra ने अपनी famous ऑफरोडिंग vehicle Mahindra Thar के 2-Wheel drive varient को इस year January में launch किया था। उस time इस SUV को new transmission के साथ present करने के अलावा 2 new colours Everest White और Blazing Brass में present किया गया था। अब company ने इन्हें 2 colours को इसके 4 wheel drive Mahindra Thar 4×4 में भी include किया है। और तो और अब 4-wheel drive varient total 6 colours में available है, जिसमें Everest White , Blazing Brass , Bronze , Aqua Marine , Red Raze , Nepoli Black and Galaxy Grey भी include है। यह सभी colour RWD varient में भी available है ।
Total 2 varients AX(O) and LX में भी Mahindra Thar Soft और hard top दोनों body के साथ आती है। Lifestyle ऑफ रोडिंग SUV 2-Wheel Drive Varient की price 9.99 लाख रुपए and 4-wheel drive varient की starting price 13.59 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है।
Thar 4×4 में company ने 2 different different engienes के option दिये है । इसमें 2.0 litre की capability का petrol engine मिलता है जो कि 150PS की power और 320Nm का टार्क generate करता है। दोनों engine 6-speed manual और automatic gearbox के साथ आते हैं।
इसके अलावा That RWD petrol और diseal दोनों इंजन option के साथ आता है। Company इसमें 1.5 litre की capability का diseal इंजन दिया गया है जो कि 118PS power और 300Nm का टॉर्क generate करता है। Petrol Engine के base पर इसमें 2.0 litre टर्बो petrol का option मिलता है क्योंकि 4-wheel drive varient में भी पाया जाता है।
Mahindra Thar में कंपनी Android Auto and Apple car play के साथ 7 inch का टच स्क्रीन , क्रूज कंट्रोल,LED DRLs के साथ Helogen हैडलाइट्स, इलेक्ट्रिकल कंट्रोल एसी कॉल स्टीयरिंग- Mounted कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। वॉशेबल इंटीरियर फ्लोर और डिटैचेबल रूप पैनल भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल front, एयर बैग , ईवीडी के साथ एबीएस, Heal Decent कंट्रोल, traction कंट्रोल, rear पार्किंग , sensor और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है।
Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports, articles , news, blogs, etc के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
thankyou