Blog

sport-news: Boarder Gavaskar Trophy Team India

Posted By Prince Gautam on 14 Mar 2023

sports
boarder-gavaskar-trophy-team-india-2023

हेल्लो दोस्तों!

Ind Vs Aus : बंदो में है दम...!! जो Aus 75 सालो में नहीं कर पाया, वो team Ind ने कर दिखाया....!!!!

 

टीम इंडिया में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में जगह बना ली है भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से जीत दर्ज की ,ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार टेस्ट सीरीज में हराया हो।

कैप्टन रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 2-1 से Aus को हरा दिया । Series का last match 
अहमदाबाद में खेला गया जो आखिरी से session  तक गया  लेकिन ड्रॉ पर खत्म हुआ। इंडियन टीम ने इस सीरीज को जीत के साथ एक बड़ा इतिहास रचा है, क्योंकि टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों में से किसी एक टीम को लगातार चार बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया हो। यानी जो 75 साल में नहीं है पाया वह मौजूदा दौर की टीम इंडिया ने कर दिखाया। जो हमें साफ साफ दिखता है, कि अभी इंडिया की टीम ने किस तरह से यह मुकाम को हासिल किया और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला है। और यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है।


लास्ट 4 बॉर्डर गावस्कर सीरीज का रिजल्ट...!!!

 

  • 2022/23 : India won by 2-1 Series (4 tests in India) 
  • 2020/21 : India won by 2-1 Series (4 tests in Australia) 
  • 2018/19 : India won by 2-1 Series  ( 4 tests in Australia)
  • 2016/17 : India won by 2-1 Series  (4 tests in India)

GOLDEN PERIOD OF TEAM INDIA..!!!

 

लास्ट 7-8 साल का रिकॉर्ड हम देखते हैं तो टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट का दबदबा देखने को मिलता है। विराट कोहली की कैप्टनशिप में जो मिशन शुरू हुआ था अब रोहित शर्मा के कैप्टनशिप में आगे बढ़ रहा है। 

इंडिया में विराट कोहली के कैप्टनशिप में लगातार 4 साल टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 पोजिशन पर रहा, फोटो ऑफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में फाइनल में पहुंची थी। रोहित शर्मा के कैप्टनशिप में भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। 

ऐसा कम ही देखने को मिला है कि टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया पर इस तरह से दबदबा देखने को मिला है, टीम इंडिया का ही नहीं बल्कि कोई भी टीम का ऑस्ट्रेलिया पर इतना बेहतरीन दबदबा देखने को बहुत कम मिलता है। इंडिया से पहले साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ही ऐसी टीम रही है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कमाल किया और लगातार चार या उससे अधिक टेस्ट सीरीज में जीती है।

इंग्लैंड में 1884 से 1890 के दौरान लगातार Aus  को 7 test series में मात दी ।  सेवेस्टइंडीज ने 1983 से 1933 तक ऑस्ट्रेलिया को लगातार पांच टेस्ट सीरीज में हराया था। कॉल भारत में्रेलिया को लगातार चार बार टेस्ट सीरीज में हराया है। 

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के अगर टेस्ट रिकॉर्ड को देखे तो दोनों के बीच अभी तक 106 टेस्ट मैच हुए हैं। इनमें से इंडिया ने 32 टेस्ट मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 44 टेस्ट मैच जीते हैं। और इनमें से 20 और इनमें से 29 टेस्ट ड्रॉ हुए है । और तो और एक मैच टाई हुआ था। इंडियन टीम ने पिछले 10 सालों में हैइंडियन टीम ने पिछले 10 सालों में है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अधिक जीत दर्ज करना शुरू किया है।


India Australia test records
  • India

Match- 569
Won -172 
Lost - 175
Tie -1 
Draw -221 

 

  • Australia

Match - 853
Won - 405
Lost - 229
Tie - 2 
Draw - 217


BORDER GAVASKAR TEST SERIES 2023 

 

  • 1st Match (Nagpur) - India won Match by 132 runs 
  • 2nd Match (Delhi) - India won by 6 wickets 
  • 3rd match (Indore) - Australia won by 9 wickets
  • 4th Match (Ahmedabad) - Match Draw

Players who Took More Wickets in Series 

 

  1. R. Ashwin (India) - 25 wickets 
  2. Ravindra Jadeja (India) - 22 wickets 
  3. Nathan Lyon (Australia) - 22 Wickets

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम में इंग्लैंड के ओवल के आमने सामने होगी । वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली इन टीमों का मैच 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा। यह लगातार दूसरी बार हुआ है जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची हैयह लगातार दूसरी बार हुआ है जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है और जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पहला मौका है। टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप समेत बहुत सर्ज ICC events मैं बहुत बार हार चुकी है ऐसे में अब उसके पास एक मौका है कि आईसीसी ट्रॉफी के 10 साल के सूखे को खत्म कर सकें।


कब और कहा होगा World Test Championship 2023 final...?

 

Teams - India vs Australia 
Location - The Oval , London 
Reserve Day - 12 June


Conclusion 

 

Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports,  articles , news,  blogs, etc  के बारे में  जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article  पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..


 

Comments