Posted By Prince Gautam on 14 Mar 2023
National-Newshello friends,
केंद्रीय कर्मचारी को तोहफा दे सकती है गवर्नमेंट, DA पर जल्द होगा बड़ा announcement...!!!
7th Pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर सरकार जल्द decision ले सकती है। कहां जा रहा है कि एक बार cabinet के बैठक में DA पर announcement हो सकता है। DA सरकारी कर्मचारियों की salary structure का part होता है।
Central Government Employees को govt. जल्द ही surprise दे सकती हैं। News यह है कि government employees के महंगाई भत्ता DA में बढ़ोतरी का decision आने वाले week के दौरान govt ले सकती है। Employees अपने DA में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। Prime Minister Narendra Modi की 15 मार्च को कैबिनेट की बैठक होनी है। कहां जा रहा है कि बैठक के दौरान सरकार DA में बढ़ोतरी पर decision ले सकती है। फिलहाल इस पर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
सरकार हर 6 महीने पर employees के DA में इजाफा करती है। फिलहाल पिछले छमाही January-June 2023 के लिए बढ़ोतरी का announcement होना है। Central Government के Pension के लिए महंगाई राहत DR में भी इजाफा कर सकती है।
संगठन 8% DA/DR Hike की hope लगाए हैं।ऐसा हुआ तो उनका महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो जिएगा और Government Employees salary जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
अगर govt महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का decision लेती है , तो फिर इसका profit करीब 48 lakh Central Govt Employees and 63 lakh Pensioners को होगा। Central Government द्वारा DA/DR में सालाना जनवरी के शुरुआत से जुलाई महीने के end तक बढ़ोतरी करने का rule रहा है। फिलहाल बीते कुछ साल में इसमें देरी देखने को मिल रही है। पिछले 6 महीनों में govt ने central Employes के DA में 4% का इजाफा किया था। इसके बाद employees का DA 34% से बढ़कर 38% हो गया था।
अगर salary के मुताबे देखा जाए , यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक-पे 1,8000 रुपए है, तो फिर 38% के हिसाब से 6,840 रुपए का महंगाई भत्ता बनता है ।
वही अगर DA 42% हो जाता है तो employee का DA plus होकर 7,560 रुपए हो जायेगा । ज्यादातर बेसिक-पे के हिसाब से देखा जाए तो 56,000 रुपए के base पर महंगाई भत्ता 21,280 रुपए बनता है । अब इसमे हम 4% की बढ़ोतरी के हिसाब से add करे तो यह उछलकर 23,520 रुपए हो जाता है । ऐसे में minimum basic salary वाले employess को हर month 720 रुपए और yearly 8,640 रुपए का profit होगा ।
Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports, articles , news, blogs, etc के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..