Posted By Prince Gautam on 15 Mar 2023
samanya-gyanHello Friends,
गाय भैसों के सींग कटवाने चाहिए या नहीं..? एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय हैं । कुछ पशुपालक अपने पशुओं के सिंग शुरुआत में ही कटवा देते हैं। और इस प्रक्रिया को पूरा करते हैं।
तो चलिए अब हम जानते हैं कि गाय भैंसों के सींग कटवाना खतरनाक है या फायदेमंद..?
आप लोगों ने गाय भैसों के सींग तो देखे ही होगे । पशुपालन सींग को वक्त आने पर कटवा देते हैं । पशुओं के सींग कटवाने को scientific language में Dehorning कहते है । वही जब नवजात बछियो में आ रहे सींग को खत्म करने को Disbonding कहते है । बछियो में इस process को 5-10 सालो के अंदर कर देना चाहिए । अगर आप उस वक्त अपने पशु के सींग कटवा पाये तो उनके व्यस्क होने पर dehorning भी करवा सकते है ।
गाय भैंसों के सींग बड़े होने पर भी खुद और दूसरों को शारीरिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। खुद सिंग को तोड़ सकते हैं, इस वजह से उनको गंभीर बीमारियां हो सकती है। इन सारी चीजों से बचने के लिए पशुपालकों के लिए अपने पशुओं के सींग कटवाना बहुत अच्छा कदम साबित हो सकता है।
Experts के अनुसार गाय भैंसों के सींग की, कोशिका बढ़ जाती है। इसकी वजह से सींग नरम होकर एक ओर लटक जाते हैं। गाय-भैंसों को दर्द भी होता है। साथ ही सींग एक तरफ झुकने से पशु पूरा एक तरफ ज्यादा झुका रहता है। और पशु इन बढ़ती कोशिकाओं से परेशान हो जाते हैं। सारी परेशानियों के लिए अपने सींग को दीवार से रगड़ना शुरू कर देते हैं। यह परिस्थिति में सींग टूट कर गिर जाता है। सींग के स्थान पर घाव बन जाता है, फिर वहा कीड़े पड़ने लगते हैं और उनका मांस सड़ जाता है। पशुओ को cancer होने की संभावना बढ़ जाती है । इस condition में सींग कटवा लेना इस स्तिथि से बचा सकता है ।
कहीं बार पशुओं द्वारा अपने सींग को दीवार से रगड़ने , सींग के पास खुजली होना या फिर किसी बीमारी के चलते उसकी मोटी खोल उतर जाती है। इस स्थिति में पशुओं के सींग के पास से बहुत खून निकलने लगता है । पशुओं के लिए यह स्थिति बहुत खतरनाक साबित हो सकती है ।
Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports, articles , news, सामान्य ज्ञान, blogs, etc के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..