Blog

latest-sport-news: Ind vs Aus 1st ODI : Wankhede Stadium

Posted By Prince Gautam on 16 Mar 2023

sports
ind-vs-aus-1st-odi-wankhede-stadium

Hello Friends,

Ind vs Aus 1st ODI : Wankhede Stadium में होने वाला  है मुकाबला,ऑस्ट्रेलिया का record  टीम इंडिया से से बेहतर 4 बार इस मैदान पर भिड़ी है दोनों टीमें ।

 

Ind vs Aus : इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च दोपहर 1:30 को शुरू होगा।

Wankhede Stadium:  Ind और Aus  के बीच में तीन  की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होने वाला है। इसीलिए कहां जा रहा है कि दोनों टीमों का पिछला रिकॉर्ड कुछ ऐसे ही कहानी बयां कर रहा है। पहले ही 4 बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ चुकी है जिनमे तीन बार ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत हासिल की है ।

  • वानखेड़े में सबसे पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम में फरवरी 1996 में भिड़ी थी। वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 16 रन से हराया था। 
  • इसके बाद 2003 में हुए वनडे में कंगारू टीम ने भारत को 77 रन से मात दी थी। 
  • अक्टूबर 2007 में हुए वनडे में भारतीय टीम यहां पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती थी। टीम इंडिया ने 2 विकेट से मैच जीता था |
  • फिर पिछला मुकाबला फिर से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी थी।

वानखेड़े स्टेडियम में टीम  इंडिया का अभी तक का record 

इस stadium में टीम india का रिकॉर्ड भी औसत रहा है। इंडिया ने इस स्टेडियम पर कुल 19 वनडे मैच खेले हैं इनमें से टीम इंडिया ने 10 वनडे मैच जीत है । और टीम इंडिया को 9 बार हार का सामना करना पड़ा है। इंडियन टीम का इस stadium पर 52.63% जीत का record  रहा है।


वनडे में हार्दिक पांड्या है टीम इंडिया के कैप्टन...!!!

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के पहले शुरुआत के मुकाबले में रोहित शर्मा मौजूद नहीं रहेंगे। अपने कुछ पारिवारिक कारणों के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में टीम इंडिया कप्तानी हार्दिक पांड्या संभालेंगे। पहली बार होगा जब हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल लेवल पर इंडियन वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। हार्दिक पांड्या ने T20 में कप्तानी की है। हार्दिक पांड्या ने 11 टी20 में से टीम इंडिया को 8 match में जीत दिलाई है।

Ind vs Aus:  5 साल बाद one day team की कमान संभालेंगे Steve Smith


Conclusion 

Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports,  articles , news, सामान्य ज्ञान,  blogs, etc  के बारे में  जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article  पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..


 

Comments