Posted By Prince Gautam on 18 Mar 2023
TechnologyHello Friends,
ChatGPT-4 Lunch Open AI : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड chatboat का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। पहले से ज्यादा बेहतर कंटेंट Quality और डिटेल्स मिलेंगे। Open AI ने फिलहाल ChatGPT 4 कुछ यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में ChatGPT-3 मॉड्यूल पर based चाटबॉट लांच किया था।
Open AI ने last year november में ChatGPT के launch किया था । पब्लिक डोमेन में आने के बाद इस चाटबॉट में मांग एक क्रांति ला दी हो। इसके बाद ही chatbots और AI की चर्चा हर तरफ हो रही है। ऐसा नहीं है कि इससे पहले यह दो मौजूद नहीं थे, लेकिन ओपन एआई के चार्ट जीपीटी ने इसे एक नया मोड़ दे दिया है।
कंपनी ने अब इसका नया वर्जन लॉन्च किया है जो पिछले वाले के मुकाबले बेहतर है । Open AI का कहना है कि GPT-4 ज्यादा बेहतर तरीके से कंप्यूटेशंस कर सकता है, जिससे बेहतर language module ready किया जा सकता है । GPT-4 creative और technical rights task को generate , edit और repeat कर सकता है ।
नया language module analysis, cladsifications और captions तक generate कर सकता है । इतना ही नहीं 25000 से ज्यादा टैक्स को हैंडल कर सकता है। कंटेंट क्रिएशन, एक्सटेंड कन्वेंशनएक्सटेंड कन्वेंशंस के साथ डॉक्यूमेंट सर्च और एनालिसिस कर सकता है। Open AI की माने तो GPT 4 अभी के version मुकाबले 80% ज्यादा response करेगा।
इतना ही नहीं 40 परसेंट ज्यादा फैक्चुअल रिस्पांस देगा । हालांकि इसके कुछ लिमिटेशंस भी है। कंपनी में बताया है "हमें उम्मीद है कि GPT -4 बहुत एप्लीकेशन को सपोर्ट करके लोगों के जीवन को आसान बनाने में मदद करेगा"। Open AI ने लिखा , " अभी बहुत से काम किए जाने बाकी है और हम इस मॉडल को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं'।
बता दे कि नया पॉडकास्ट यानी GPT 4 फिलहाल paid users के लिए available है । कंपनी ने पिछले दिनों ChatGPT paid वर्जन भी लॉन्च किया था। जो और बेहतर रिस्पांस के साथ आता है। कंपनी ChatGPT plus Service को लॉन्च किया है। इनमें से प्लस यूजर है तो new लैंग्वेज मॉडल को ट्राई कर सकते हैं।
Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports, articles , news, blogs, etc के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!!
आपको यह article पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..