Blog

AWES आर्मी स्कूल के लिए टीजीटी पीजीटी और पीआरटी ऑनलाइन फॉर्म 2022

Posted By adarsh pandey on 25 Aug 2022

sarkari-result
awes-tgt-pgt-prt-aug-2022-in-hindi


AWES आर्मी स्कूल के लिए टीजीटी पीजीटी और पीआरटी ऑनलाइन फॉर्म 2020 एप्लीकेशन आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी एक नोटिफिकेशन जारी कर चुका है पीजीटी टीजीटी पीआरटी यानी पोस्ट ग्रैजुएट टीचर टीचर और प्राइमरी टीचर एलिमेंट्री टीचर रिक्वायरमेंट 2022 जो कैंडिडेट इस फॉर्म को भरने के लिए इंटरेस्टेड हो उसको भरने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ ले एप्लीकेशन फॉर्म 25 अगस्त 2005 से 5 अक्टूबर 2022 तक भरा जाएगा

 


महत्वपूर्ण तिथियां एप्लीकेशन फॉर्म भरना 25/08/2022 से स्टार्ट हो जाएगा

·       एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट तिथि 05/10/2022 है

·       एप्लीकेशन फॉर्म का पेमेंट की लास्ट डेट टीटू 05/10/2022

·       एग्जामिनेशन डेट 5 से 6 नवंबर 2022 को एग्जाम होगा

·       एग्जाम होने से पहले एडमिट कार्ड अवेलेबल होगा

·       रिजल्ट के लिए आपको जल्द सूचित किया जाएगा

 


एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए फीस

·       जनरल और ओबीसी वालों के लिए ₹500 देय होगा

·       एससी और एसटी वालों के लिए ₹500 दे होगा

एग्जामिनेशन फॉर्म फीस आफ डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग या ऑफलाइन चालान के माध्यम से FEES को एक कर सकते हैं

 


आर्मी स्कूल टीचर वैकेंसी के लिए एग्जाम सेंटर

दोस्तों आर्मी स्कूल टीचर के लिए एग्जाम सेंटर प्रयागराज, कानपुर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, बरेली, नोएडा, दिल्ली, झांसी, देहरादून, जयपुर, जबलपुर, भोपाल और बहुत सारे एग्जामिनेशन सेंटर दिए गए हैं सभी सेंटर की लिस्ट आफ नोटिफिकेशन लिस्ट में जा कर के देख सकते हैं

 


आर्मी स्कूल टीचर के लिए आयु सीमा

·       Fresh candidate के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 वर्ष से कम होना चाहिए

·       टीजीटी पीआरटी एनसीआर स्कूल के लिए 29 वर्ष

·       पीजीटी के लिए 36 वर्ष से कम होना चाहिए

·       एक्सपीरियंस कैंडिडेट के लिए 57 वर्ष आयु सीमा रखी गई है यानी 57 वर्ष से कम होना चाहिए

·       आयु में छूट रूल के अकॉर्डिंग दिया जाएगा

 

 

आर्मी स्कूल टीचर की वैकेंसी डिटेल्स 2022

 

आर्मी स्कूल टीचर टीजीटी पीजीटी पीआरटी सब्जेक्ट वाइज एलिजिबिलिटी डिटेल


पीजीटी विद्यार्थियों के लिए एलिजिबिलिटी

·       पीजीटी इंग्लिश विद्यार्थी को इंग्लिश में मास्टर डिग्री के साथ बीएड जरूरी है

·       पीजीटी हिंदी विद्यार्थी को हिंदी में मास्टर डिग्री के साथ बीएड जरूरी है

·       पीजीटी मैथमेटिक्स विद्यार्थी को मैथमेटिक्स में मास्टर डिग्री के साथ बीएड जरूरी है पीजीटी हिस्ट्री विद्यार्थी को मास्टर डिग्री के साथ हुई और इसके साथ बीएड जरूरी है पीजीटी ज्योग्राफी में मास्टर डिग्री के साथ B.Ed जरूरी है

·       पीजीटी फिजिक्स फिजिक्स में मास्टर डिग्री के साथ बीएड जरूरी है

·       पीजीटी केमेस्ट्री केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री के साथ बीएड जरूरी है

·       पीजीटी बायोलॉजी जूलॉजी में मास्टर डिग्री के साथ चलोगी है

·       पीजीटी बायोटेक्नोलॉजी बायोटेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री के साथ बीएड जरूरी है

·       पीजीटी कमर्स कॉमर्स में मास्टर डिग्री के साथ बीएड जरूरी है

·       पीजीटी कंप्यूटर साइंस BE / B.Tech / MCA  in Computer Science / IT  / M.Sc. Math

·       पीजीटी होम साइंस होम साइंस में मास्टर डिग्री के साथ बीएड जरूरी है

·       टीजीटी फिजिकल एजुकेशन फिजिकल एजुकेशन में मास्टर डिग्री के साथ M.PED जरूरी है

 


टीजीटी आर्मी स्कूल टीचर के लिए मिनिमम 50% मार्क्स होना जरूरी है

·       टीजीटी इंग्लिश इंग्लिश में बैचलर डिग्री के साथ बीएड जरूरी है

·       पीजीटी हिंदी हिंदी में बैचलर डिग्री के साथ बीएड जरूरी है

·       टीजीटी संस्कृत संस्कृत में बैचलर डिग्री के साथ संस्कृत जरूरी है

·       पीजीटी हिस्ट्री हिस्ट्री में बैठकर डिग्री के साथ बीएड जरूरी है

·       पीजीटी ज्योग्राफी जो ग्राफी में बैचलर डिग्री के साथ बीएड जरूरी है

·       पीजीटी पॉलीटिकल साइंस पॉलिटिक्स में बैटरी के साथ बीएड जरूरी है

·       टीजीटी मैथमेटिक्स मैथ में डिग्री के साथ है फिजिक्स डिग्री है डिग्री है

बायोलॉजी

 

·       पीआरटी वैकेंसी के लिए ग्रेजुएशन के साथ बीएड जरूरी है या 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए या 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स होना चाहिए

 


जो भी कैंडिडेट इस फॉर्म को भरने के लिए इंटरेस्टेड हो कृपया फॉर्म भरने से पहले पूरा नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ ले

आर्मी स्कूल पीजीटी टीजीटी पीआरटी ऑनलाइन फॉर्म 2022 कैसे भरें

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी TGT PGT PRT टीचर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है

 

·       आप 25 अगस्त 2022 से 5 अक्टूबर 2022 के बीच में फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं

·       एप्लीकेशन फॉर्म को भरने से पहले आप सभी नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ ले

·       नोटिफिकेशन bharosewale.com के नोटिफिकेशन एरिया से डाउनलोड कर

·       सकते हैं फॉर्म भरने से पहले सभी डॉक्यूमेंट को कलेक्ट कर ले आईडी प्रूफ

·       एलिजिबिलिटी हैंडराइटिंग ऐड्रेस डीटेल्स और बेसिक डीटेल्स जरूरी है

·       सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर ले जैसे फोटो साइन आईडी हम हम प्रूफ इत्यादि

·       फॉर्म को final submit करने से पहले हर एक कॉलम को अच्छे से चेक कर ले

·       इसके बाद पेमेंट कर सकते हैं

·       फॉर्म सबमिट करने के बाद का एक कॉपी प्रिंट आउट कर ले

 

ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक                           Registration and  Login
नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए लिंक     

Comments