Blog

breaking news: Donald Trump और Elon Musk news in hindi

Posted By Prince Gautam on 20 Mar 2023

National-News
donald-trump-and-elon-musk-news-in-hindi

hello dosto!

".....ऐसा हुआ तो तुरंत फिर से चुने जाएंगे राष्ट्रपति", US के पूर्व राष्ट्रपति की गिरफ्तारी के दावे पर बोले Elon Musk...!!

 

डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट  में कहा कि उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया जा सकता है। इस matter में twitter के CEO  Elon Musk ने अपना opinion बताया है। उन्होंने कहा है की , अगर ऐसा हुआ तो Trumph फिर से भारी जीत के साथ President चुन लिए जाएंगे ।

Twitter के CEO Elon Musk ने दावा किया है की , America के पूर्व President Donald Trumph को अगर arrest किया गया तो वह फिर से भारी जीत के साथ President select कर लिए जाएंगे । दरसल Trump Saturday को दावा किया की उन्हे next week Tuesday को arrest किया जा सकता है । उन्होंने अपने समर्थको से इसका विरोध करने को कहा है । Trump ने कहा की उन्हे , Mehhattan जिला Ataurni के office से seceret information मिली है । की उन्हे arrest किया जा सकता है ।

इस news पर अपनी  प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए Musk ने ट्वीट किया कि अगर ऐसा होता है तो trump  जीत के साथ फिर से चुने जाएंगे। Reports के हिसाब से न्यूयोर्क में शहर, राज्य, और संगीय कानून प्रवर्तन agencies के बीच सप्ताह भर meeting चल रही है , की trump के संबंद में संभावित अभयोग की तैयारी कैसे की जाये ।

वही,  Trump का कहना है की , Newyork क्या अधिकारी कुछ महिलाओं को भुगतान के लिए धन से जुड़े मामले की जांच कर रहे हैं। इस matter में उनका arrest हो  सकता है। Blame यह है की, पूर्व राष्ट्रपति ने  इन महिलाओं के यौन संबंधों के बदले में धन देकर मामले को सार्वजनिक नहीं करने को कहा था।

Trump ने Saturday को अपने social network twitter पर post में कहा की , मैनहैटन साल और एट्रोनी के कार्यालय से , " अवैध रूप से लीक " जानकारी से संकेत मिलता है की , "रिपब्लिकन उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को को अगले सप्ताह मंगलवार को गिरफ्तार किया जाएगा।"

 

क्या है मामला..?

 

मामला porn star देनियल से जुड़ा है , जिसका real name स्टेफनी क्लिफोर्ड है । उनका कहना है की , पिछले दस साल पहले उनका trump के साथ affair था। Trump ने affair से इंकार किया है । trump 2017 से 2021 तक Ameria के President थे।


Conclusion 

 

Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports,  articles , news, सामान्य ज्ञान,  blogs, etc  के बारे में  जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article  पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..


 

Comments