Posted By Prince Gautam on 21 Mar 2023
National-NewsHello Friends,
Gold Price At 60,000 : शेयर बाजार में गिरावट के चलते भी सोने को जो स्पोर्ट मिला है उसके चलते हफ्ते भर में 55000 के आसपास कारोबार में कर रहा गोल्ड अब 60000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले MCX पर इसका ऑल टाइम हाई 58000 प्रति 10 ग्राम था।
US banking crisis (UBC) world मैं दूसरे देशों में भी पैर पसारने लगा है। इसके चलते शेयर बाजार में भी भारी उथल पथल देखने को मिल रही है। Financial Crisis की condition में लोगो, speically भारतीय निवेश के लिए सोना बहुत अच्छा option मानते है । फिलहाल कुछ ऐसे ही हालात बने हुए दिख रहे हैं, सोने की कीमत भी जोरदार उछाल के साथ पहाड़ी MCX पर पहली बार Rs.60000 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
market expert Anuj Gupta की माने तो सोने की कीमतों में उठाने प्रमुख वजाउठाने प्रमुख वजा अमेरिका और अन्य देशों में बैंकिंग क्राइसिस, डॉलर में कमजोरी, फेस हैव एंड डिमांड और शेयर बाजारों में अनिश्चितता की स्थिति आपको बता रहे हैं।
इन हालातों में सोने में निवेश तेजी से बढ़ा है। शेयर बाजारों में लॉस चलते भी सोने के जो सपोर्ट मिला है, उसी के वजह से 1 हफ्ते में पहले 50000 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था गोल्ड अब Rs.60000 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। इससे पहले MCX पर इसका ऑल टाइम हाई Rs.50000 प्रति 10 ग्राम था ।
स्पोर्ट्स के हिसाब से सोने के दाम में तेजी जारी रह सकती है और सोना Rs.62000 प्रति 10 ग्राम के सर पर अगले महीने में पहुंच सकता है। परिवार की ओर से फिल्म ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका और , अमेरिकी बैंकिंग संकट से बड़े मंदिर के खतरे से सोने की चमक को बढ़ाने का काम किया है। मुसीबत के समय में सुरक्षित ठिकाना तलाशमुसीबत के समय में सुरक्षित ठिकाना तलाशते हुए लोग अब सोने में निवेश करने पर भरोसा कर रहे हैं।
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स के हिसाब से खबर लिखे जाने तक दोपहर 3:00 24 कैरेट का फाइन गोल्ड का दाम 59,670 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था । वह बारिश कैरेट गोल्ड की कीमत रुपए प्रतिवह बारिश कैरेट गोल्ड की कीमत Rs.58,240 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। jewelleries बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल करते हैं।
उत्पाद शुल्क, राज्य करो और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आभूषण पर क्या रेट के हिसाब से हॉलमार्क बना होता है।
जैसे: 24 कैरेट सोने में आभूषण पर 999 लिखा होता है ,
22 कैरेट पर 916 और
18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports, articles , news, सामान्य ज्ञान, blogs, etc के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..