Blog

latest-lifestyle : Airtel have launch New Recharges Plan in hindi

Posted By Prince Gautam on 22 Mar 2023

lifestyle
airtel-have-launch-new-recharges-plan-in-hindi

Hello Friends,

Airtel ने लॉन्च के लिए नए plan, 1 रिचार्ज में चलेगा पूरी फैमिली का काम जानिए डिटेल्स में ....!!

 

Airtel Postpaid Family Plan :  एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कभी रिचार्ज को ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी ने अभी नए फैमिली प्लान से जोड़े हैं। इन सारे plans में एक ही रिचार्ज में 1 से ज्यादा कनेक्शन use  किए जा सकते हैं। अब हम जानेंगे इस plans से मिल रहे बेनिफिट डिटेल्स में।

Airtel ने अपने recharge portfolio में  कुछ नए प्लान ऐड किए हैं। कंपनी ने डिफरेंट फैमिली प्लान लॉन्च किया है, जो 105 से 320gb तक के मंथली डाटा के साथ आते हैं। कंपनी न्यू प्लांस की मदद से प्रीपेड कस्टमर को पोस्टपेड कनेक्शन के लिए आकर्षित करना चाहती है। कंपनी ने न्यू पोस्टपेड फैमिली प्लांस को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया है। 

न्यू प्लांस 599 रुपए से 1499 रुपये के monthly charge पर available है। इसके अलावा यूजर्स को ब्लैक फैमिली प्लांट्स का भी ऑप्शन मिलता है। इन प्लान users  को बंडल ऑप्शन मिलता है, जिसमें DTH और फ्लैट ब्रॉडबैंड service available होगी।

इसकी प्राइस 799 से 2299 रुपये के बीच है। कंपनी ने बताया है कि न्यू प्लांस के जरिए बहुत पोस्ट पर ट्यूशंस का बेस बनना चाहती है। तो अब हम जानेंगे प्लांट को डिटेल में।

 

599 रुपये में क्या मिलेगा..?

 

Airtel के Rs.599 के रिचार्ज प्लान की बात करें तो, दो users  का काम चलेगा । इस प्लान में यूजर को 75GB data मिलेगा । इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, daily 100 s.m.s. , Amazon Prime का सब्स्क्रिप्शन मिलता है । एडिशनल कनेक्शन को भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

 

1499 रुपये में क्या मिलेगा..???

 

इस recharge plan में , पांच कनेक्शन एक्टिव हो सकते हैं। इसमें मैन्यूजर के अलावा चार अन्य कनेक्शन एक्टिव हो सकते हैं। इसमें यूजर्स को 200 जीबी डाटा रोल ओवर इसमें यूजर्स को 200 gb डाटा रोलओवर की सुविधा एक साथ मिलता है। इसके अलावा रोज 100 s.m.s. , unlimited calling and Amazon prime subscription मिलता है । 

Prime Video के साथ यूज़र स्कोर Netflix और Disney + Hotstar का subscription मिलता है । ब्लैक फैमिली प्लान की बात करें तो इसकी शुरुआत 799 रुपए से होती है। 998 रुपए में users     airtel black plans में  यूजर्स को fixed line  के साथ DTH  का ऑप्शन मिलता है।


Conclusion 

 

Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports,  articles, news, सामान्य ज्ञान,  blogs, etc  के बारे में  जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article  पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
धन्यवाद..

Comments