Posted By prince gautam on 25 Aug 2022
computer
What is Technology?
तकनीकी क्या है?
Technology ज्ञान या उपकरणों का एक समूह है जो चीजों को आसान बनाने या समस्याओं को हल करने में मदद करता है।
1. How does technology help us?
तकनीक हमारी मदद कैसे करती है?
technology 21वीं सदी के जीवन मे रोज उपयुक्त होता है
जैसे : (i) transportation के लिए
(ii) Healthcare के लिए
(iii) Socialization के लिए आदि।
technology की वजह से आज कल हर एक चीज़ आसान हो गयी है ।
हम tehnology की वजह से Travelling भी आसानी से कर सकते हैं। technology ने बहुत सारी चीज़ो को आसान कर दिया है । technology की मदद से हम कोई भी काम आसानी से और कम वक्त मे कर सकते है , जिससे हमारे समय की बचत होती है सिर्फ कुछ seconds click करने से हमारा काम आसान हो जाता है ।
चाहे Online payment करना हो या कोई विषय पे information निकालनी हो।
2. Technology के examples क्या है?
(i) Internet
Internet को हम Net भी कहते है । विश्व मे इसे Worldwide System Of Computer Networks भी कहते है।
(ii) Cell phones
Cell phone / Smart phone जिससे हम call पर बात कर सकते है , messages या texts भेज सकते है।
(iii) Computer
Computer एक electronic device है जिससे हम कोई भी चीज़ का information या data निकाल सकते है और उसमे data store भी कर सकतें है।
(iv) Artificial intelligence
Artificial intelligence को machine के विशेष रूप से computer system द्वारा मानव प्रक्रिया का अनुपकरण करता है।
AI के विशिष्ट
जैसे : Expert System, natural language processing , speech recognization और machine vision
(v) Software
software एक instructions यानी एक ऐसा अनुदेश है जहा data और programs हमारी मदद करते है computer operate करने में और tasks execute करते में।
जैसे : Web Browsers, Graphics , Linux , macOS , Microsoft Windows
Firefox , Chrome आदि
(vi) Audio and visual technology
Audio Visual जो electronic media को दर्शाता है।
audio - sound (आवाज)
visual - sight (देखना)
AV technology में हम Audio यानी कि किसी भी आवाज को हम सुन सकतें है और Visual में किसी भी चीज को देख सकतें है।
जैसे की : projectors , Speakers , lighting
3. Technology के प्रकार
(i ) Construction technology:
Construction technology एक ऐसी technology है जहा निर्माण के समय tools, machinery, modifications, software, आदि का प्रयोग किया जाता है। construction के दौरान , जिसकी वजह से advanced construction होते है।
जैसे की : semi automated and automated construction
(ii) Manufacturing technology.
Manufacturing technology एक ऐसी technology है जहा engineering के बहुत सारे types को define किया जा सकता है जो industrial और विभिन्न निर्माण प्रकियाओ मे मदद करता है।
(iii) Medical technology.
Medical technologyएक ऐसी technology है जो किसी व्यक्ति के स्वास्थय का निवारण करता है।
(iv) Energy power technology.
Energy Power technology एक ऐसी technology है जिससे हमें intelligent power और energy management के प्रबंधन को सक्षम करने के लिए technologies प्रदान करता है।
(v) Transportation technology.
Transportation technology एक ऐसी technology है जो electronic advancements को बनाया गया है जो travelling के लिए उसका निर्माण करती है
जैसे : G.P.S device
(vi) Agriculture and bio technology.
Agricultural and Bio technology एक ऐसी technology है जहा किसानों को खेती करने के लिए औजार दिये जाते है जिससे production ज्यादा हो , मेहनत कम लगे और सस्ता हो ।
जैसे : Drip irrigation , sprinkle irrigation