Posted By Prince Gautam on 08 Apr 2023
TechnologyHello Friends,
Recently PAY TM को google play store से निकाला गया था because PAY TM ने Play store के कुछ policies का पालन नहीं किया था , परंतु फिर से PAY TM को play store में शामिल किया गया।
वही बात की जाए PAY TM की तो यह एक Mini App Store है जो कि officially launch किया गया है। यह एक ऐसा Mini app है जो google play store को सीधा challenge दे रहा है। लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह ख्याल अवश्य आया होगा कि PAY TM Mini app store क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है । तो चलिए आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे।
PayTm एक Mini app store है। जो कि Web-based service है । यह website आप सभी को PayTm app के अंदर ही मिल जाएगा। इसमें आपको app developer जो कि खुद से web applications create करते हैं, यह आपको देखने मिल सकता है।
यह होने पर users को यह apps से experience प्राप्त हो जाती है ,बिना किसी application को download किए, यही खास बात है PayTm platform जो कि integrate भी किया जाता है।
इस PayTm Mini App Store का उपयोग करने के लिए आप सभी को कुछ steps को follow करना होगा । उसके बाद आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं ।
उसके बाद आप इसका बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं। यहां पर हम आपको यह बताएंगे कि यहां ऐसे कुछ smart features भी available होते हैं जो कि Mini store app को बहुत ही खास बनाते हैं।
अभी से आपको कोई भी दूसरे प्रकार की applications को download करने की आवश्यकता नहीं है vai PayTm Mini app Store , इसी unique features के कारण यह users में बहुत famous हैै , जो कि केवल mobile data save कि नहीं करता बल्कि उसके साथ phone memory को भी save करके रखता हैै ।
Offers : अब आपको direct access मिल सकता है, discover ,browse, और play करने के लिए आपको कोई दूसरा apps की downloading या installing करने की आवश्यकता नहीं है
Reality में Mini Apps एक full-fledged apps नहीं होता है लेकिन यह web apps होता है। जो कि basically websites ही होता है ,जो native apps के तरह काम करता है और उन्हें HTML और JavaScript के लिए उपयोग के लिए setup भी किया जाता है । जो users की काफी मदद में आता है , जिससे कि उनके data और memory भी save हो जाते हैं।
For example: कोई भी दो developer बड़ी ही आसानी से web app की integration को पूरा कर सकता है वह भी केवल दो weeks के अंदर।
तो इसका जवाब 'नहीं' है । PayTm app Store अभी के time में केवल android platform में ही available है। लेकिन जल्द ही इसे आप IOS platform में देख सकते हैं।
PayTm Option: भारतीय app developers अगर चाहे तो app में Payment options जैसे कि paytm wallet,paytm payments Bank, UPI ,net -banking और cards उनके users के लिए उपलब्ध कर सकते हैं ।
लेकिन PayTm Android Mini App Store जो instrument जैसे कि credit cards के लिए आपसे 2% charges ले सकता है। नीचे मैंने सभी mini app store की pricing की जानकारी provide की है।
तो इसका जवाब 'नहीं' है। आप सभी को 0%PayTm Charges का भुगतान करना पदता है PayTm Wallet,PayTm Payments Bank और UPI के लिए।
PayTm Mini App Store ,apps और Developers tools के बजाय progressive web apps को provide करता है, जो कि light apps , जिन्हें आप download या install किए बिन web Browser में उपयोग कर सकते हैं ।
आज के समय में PayTm Mini app store में तकरीबन 300 + app-based service listed है , जो कि है Decathlon,Ola, Park+,Rapido, Netmeds, 1MG, Dominos Pizza, FreshMenu और NoBroker
PayTm द्वारा android Mini App Store Launch करने का मुख्य कारण यह है कि वह google की monopoly को challenge दे सके । जो कि app ecosystems में शुरू से secrets कर रखा था, वहीं इसके द्वारा PayTm एक Aatmanirbhar Bharat App Ecosystem भी तैयार कर रहा है।
I Hope आपको PayTm Mini App store क्या है, इसका उपयोग कैसे किया जाता है, इसके बारे में आपको जानकारी मिली होगी । यदि आपको हमारा यह article पसंद आया हो तो हमारे website को follow कीजिए और अपने friends को भी share कीजिए । यदि कोई शिकायत है तो नीचे comment section में comment कीजिए।
Thanks for wisiting www.bharosewale.com