Posted By Prince Gautam on 10 Apr 2023
lifestyleहेल्लो दोस्तों !!
Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan Trailer: सलमान खान की न्यू मूवी: " किसी का खान भाई किसी की जान" यह मूवी का ट्रेलर बहुत जल्द आने वाला है सलमान भाई का स्वैग देखने के लिए सब लोग हो जाइए तैयार।
trailer: किसी का भाई किसी की जान
सलमान खान की नई मूवी किसी का भाई किसी की जान
का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनके fans बहुत ही समय से यह मूवी के ट्रेलर की राह देख रहे हैं।
किसी का भाई किसी की जान
सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान सलमान खान की यह फिल्म का सब लोग बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान एक अलग ही कैरेक्टर /रोल में नजर आएंगे। जिस दिन इस movie का अनाउंसमेंट हुआ था उसी दिन से सलमान खान के सारे fans इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं।
इस मूवी में सलमान खान के लंबे बाल और उनकी चाल सभी के दिल पर राज कर रही है। ऐसा लुक सलमान खान के कोई भी फिल्म में नहीं था तो यह लूक देखने के लिए सारे fans बहुत ही उत्सुक है। और इस फिल्म के गानों की बात करें तो बहुत अच्छे गाने हैं ।
सलमान खान की नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान में अभी तक पांच गाने रिलीज हुए हैं। इसमें से दो रोमांटिक सोंग्स और दो उपबीट सोंग्स है।
Romantic Songs
upbeat songs
इसके अलावा आप एक बहुत ही फेमस सॉन्ग है Bathukamma फिल्म पूरी साउथ मूवी के स्टाइल में प्रेजेंट की गई है। यह सारे गाने रिलीज हो गए तो फ्रेंड लोगों के मन में सिर्फ एक ही समान है कि ऐसी तो कौन सी खान स्टोरी इस फिल्म में दर्शाई गई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है , फैंस के मन में जो भी सवाल हम उनका जवाब उन्हें मिल जाएगा।
फिल्म के गानों की बात करो तो यह देखकर पता चलता है कि सलमान खान का फ्लैट पिक्स में देखने को जरूर मिलेगा। हीरोइन पूजा हेगडे अपने क्यूट और स्वभाव से सलमान खान के हीरोइन पूजा हेगडे अपने क्यूट और स्वभाव से सलमान खान की lover का रोल करते नज़र आ रही है । यह मूवी में वेंकटेश और भूमिका चावला भी नजर आ रहे हैं ।
सलमान भाई के लोग भी बहुत ही अच्छे हैं जो पूजा हेगड़े को पटाने में मदद कर रखे हैं। यह फिल्म कीर्ति हिंदी गानों में दर्शाया गया है। इसके अलावा अगर हम तेलुगु गाने की बात करें और उसको देखें तो ऐसा लगता है पूजा हेगड़े साउथ इंडियन कल्चर में नजर आ रही है। पूजा हेगड़े को मनाने के लिए सलमान खान भी तेलुगू कल्चर को फॉलो करते हुए नजरें आ रहे है।
यह सारी चीजें और ज्यादा इंटरेस्टिंग बना रही है, इस movie को और हमें देखने में बड़ी मजा आएगा कि इन दोनों की लव स्टोरी में क्या होगा।
किसी का भाई किसी की जान
यह फिल्म के निर्देशक डायरेक्टर फरहाद समजी है।
जहां पर सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ में टीवी एक्टर्स सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल
यह सारे एक्टर्स इस movie में दर्शाए गए हैं।
कहा जा रहा है की यह मूवी सलमान भाई की तरफ से ईद का तोफा है ।
Release date : 21 April 2023
I Hope आपको आज के इस latest-lifestyle salmaan khan की आने वाले new movie and सोंग के बारे में आपको जानकारी मिली होगी । यदि आपको हमारा यह article पसंद आया हो तो हमारे website को follow कीजिए और अपने friends को भी share कीजिए ।
यदि कोई शिकायत है तो नीचे comment section में comment कीजिए।
Thanks for wisiting www.bharosewale.com
Diya
Even I m exited for it..!!!! Yeh Salman khan
10/04/2023