latest-lifestyle: Trend को follow करिए और अपने business को बनाइए लाभदायक in hindi
Posted By Prince Gautam on 17 Apr 2023
Fashion
हेल्लो दोस्तों !!
क्या आप अभी business ideas के बारे में सोच रहे हैं, या उसकी खोज में है, क्या आप यह decide करना चाहते हैं कि कौन-सा Business आपके लिए worth it होगा। देखा जाए तो 2023 में इतने सारे online business idea available है कि उसमें से पता लगाना कि कौन सा business beneficial है यह बहुत tough हो चुका है। परंतु घबराने की कोई जरूरत नहीं है दोस्तों आज हम आपको इस article के द्वारा सारे informations provide कर देंगे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
कम investment में business कैसे करे?
यहां पर कुछ business ideas line wise arrange किये है तो सबसे पहले उससे पढ़िए ताकि आपको पता चले कौन-सी business में investments करना चाहिए।
- Blogging : जी हां आपने सही देखा है, blogging एक मात्र business करने का तरीका है जो कि उन लोगों के लिए है जिन्हें इनमें interest है । यदि आपके पास कई knowledgeable thoughts है तो आप इसे लिखते time bore भी नहीं होंगे, और साथ ही आप इससे थोड़े बहुत पैसे भी कमा सकते हैं dollars में । लेकर आप यह बात ध्यान में रखिएगा कि आप इससे रातों रात नहीं कर पाएंगे ,शायद आप इससे अमीर भी ना बन पाए लेकिन आप Affiliate Program के साथ काम करके, selling add space and Ebook publish करके इन जैसे articles के द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं।
- Retail Business: क्या आप अपने products जो कि तैयार हो चुके हैं उन्हें आप consumer को sell करना चाहते हैं, तो retail business आपके लिए Best choice है ।आप video games के दुकान से लेकर कपड़ों की दुकान तक कुछ भी sells कर सकते हैं ,लेकिन start करने से पहले आपको यह ध्यान में रखना होगा कि आपको कौन सी strategy अपनानी होगी और आपको क्या present करना होगा।
- Graphic design : आप कुछ Skills के साथ ही Graphic designer का काम कर सकते हैं और इसकी शुरुआत करना भी बहुत simple and easy है । यदि आपको graphic design के बारे में थोड़ी सी भी knowledge नहीं है तो चिंता ना कीजिए आप present में available program और guide का use करके इसके बारे में जान सकते हैं ।आप Adobe Illustrator, Stencil and Visme open करके उसमें चले जाइए आपको इसे related knowledge मिल जाएगी। ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिसमें आप imagination और inspiration के दम पर नहीं कर सकते। केवल कुछ months के अंदर लोग आपको projects बनाने के लिए और editing करने के लिए rupees देंगे। यहां तक कि आप logster के साथ logo और different graphic design भी बना सकते हैं और अपने costumer को sell कर सकते हैं।
- Web Design: आजकल कोई भी IT company के लिए web design बहुत ही important हो चुका है । भले ही यह shock की बात नहीं है कि web design सबसे favourite sites में से है। परंतु यह craft websites पर users के experience को easy and simple बना देता है। जो users इसका उपयोग करते हैं वह इसके काम के बारे में बहुत अच्छी बातें बोलते हैं।
- Real Estate : Real Estate हमेशा से भारत में एक संपन्न (well -to-do) क्षेत्र (area) रहा है । भारत में Real Estate का आंकड़ा 2030 तक US $ 1.2 Trillion तक पहुंच सकती है। Due to rapid rate of urbanisation and The growing apartness of nuclear families यह पूरे भारत में बड़ी तेजी से बढ़ रही है। 2019 में india के सात प्रमुख countries ने अकेले आवास की थी sales 2.61 lakhs unit की जो की तभी तक पहुँच गई थी।
- Building Materials : जब हम business के बारे में बात करते हैं तो हमें construction material business को ignore नहीं करना चाहिए क्योंकि आजकल के जो property है उनमें इतना growth देखकर हमें construction material को ignore जरा भी नहीं कर सकते हैं । Recent News के अनुसार Indian steel दुनिया का सबसे बड़ा exporter बन चूका है । Reports के अनुसार भारत steel industry 2029-2030 तक लगभग 250 millon ton का production करेगा । हाल ही में सरकार ने 'Make in India and Build in India' पर ध्यान दिया है जो कि domestic production के लिए बहुत successful साबित हो रहा है।
- Wedding planning : एक simple wedding celebration के दिन अब जा चुके है अब भारत में पिछले कुछ सालों से destination wedding plans का trend चल रहा है , जिसमें theme आजकल के शादी में बहुत important है आज के generation में marriage industry इतनी speed से develop कर रहे हैं, जो कि हमारे cinema और TV को इतना inspire कर रहा है।
Big Fat Indian wedding
market में almost 30 to 40 millon dollars का है and यह हार साल 20-40% तक की growth कर रहा है।
- Digital Marketing : Digital marketing की दुनिया अब आपको digitally दिखाई देगी। यह 12 months चलने वाला business है। आजकल business में online उपलब्धि important है । देख जये तो आजकल digital market की demand इतनी हो गई हैै जिससे कि आप इस से सस्ता business शुरू कर सकते हैं। आपको अपना business चालू करने के लिए एक digital market को operate करने के लिए expert team की आवश्यकता पड़ेगी ।आपको अपने business के लिए costumer gain करना होगा जो कि आपके products के बारे में अच्छा बोले जिससे कि आपके business में बढ़ोतरी दिखाई देगी ।
- Tuition center Business : आज के generation में कई parents अपने jobs को करने के चक्कर में अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पाते है क्योंकि उनके पास समय नहीं होता है ,ऐसे में उनके पास सिर्फ एक ही option होता है बच्चों को tuition centre में डाल दिया जाए । यदि आप educated हो तो आप यह business कर सकते हैं जिससे कि आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है , For example: vedanti etc...
Best online business कौन-सा है?
Online business में आपको कई options मिल जाएंगे जैसे कि Blogging ,Graphic design ,web design ,web developer etc यह सब आप online शुरू कर सकते हो।
Business start करने से पहले क्या करना चाहिए?
2023 में या पता लगाना की कौन से business में अपना investment करना चाहिए यह बहुत tough हो चुका है, यदि आप किसी business को चालू करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसमें कई risk भी है, साथ ही यदि आपका यह business successfull हुआ तो आपके लिए यह बहुत beneficial होगा । आप इन लोगों के किताबों को पढ़कर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको business कैसे करना हैं -
- The Hard Thing About Hard Things (by Ben Horowitz)
- Deep Work (by CalNewport.)
- How to Win Friends and Influence People (by Dale Carnegie)
- Start with Why (by Simon Sinek)
Conclusion
I Hope आपको business के बारे में जानकारी मिली होगी कि, कौन से business में आपको investment करना चाहिए या कौन सी business आप को start करनी चाहिए अपने skill के हिसाब से । यदि आपको हमारा यह article intresting लगा तो हमारे website को follow कीजिए और अपने दोस्तों में share भी कीजिए यदि कोई शिकायत है तो comment section में comment कीजिए।
Thanks for wisiting www.bharosewale.com
Kumkum Gupta
Please provide inform about investment in stocks
19/04/2023