Computer : Grand theft auto 5 game in hindi
Posted By Prince Gautam on 18 Apr 2023
Technology
हेल्लो दोस्तों !!
दोस्तों आज हम GTA 5 game के बारे में आपको बताना चाहेंगे। आजकल यह game लोगों में काफी popular हो चुका है ,कहीं ना कहीं आपने भी यह game को अपने laptop या computer में खेला होगा। यदि आप सोच रहे हैं कि मेरे पास laptop नहीं है तो हम इसे download कैसे करें अपने phone में , तो चिंता की कोई बात नहीं है हम आज आपको GTA 5 download कैसे करना है इसके बारे में आपको बताना चाहेंगे।
क्या आप GTA 5 के बारे में जानते है ?
GTA 5 का full form Grand theft auto 5 है । यह एक adventure game है जिसमें हर एक player अपना -अपना role निभाता है और उन्हें एक mission में भेजा जाता है। यह game को Rockstar North के द्वारा year 2013 में बनाया गया था।
जैसा कि मैंने आपको इस article के शुरुआत में बताया था कि इस game में कई सारे characters होते हैं जो कि अपना role play करते हैं ,यह सभी characters के पास अपने -अपने skills and weapons होते हैं जो कि वह missions में जीतने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
GTA 5. Game ,GTA game की सबसे new series है । वैसे तो GTA 5 की कई सारी series है परंतु ज्यादातर series को computer के लिए ही launch किया गया है ।
How to download GTA 5 in mobile?
दोस्तों हम आपको यह बताना चाहेंगे कि GTA 5 game की original version को अभी तक Android और IOS mobile में launch नहीं किया गया है। परंतु चिंता ना कीजिए आप GTA 5 game को modded version में download कर सकते हैं।
GTA 5 game के modded version में भी आपको Original GTA 5 जैसा experience मिलेगा , उसके graphics भी अच्छे हैं । तो चलिए अब हम आपको इसे download कैसे करते हैं steps wise बताते है -
- Step 1:- GTA 5 game को अपने mobile में download करने के लिए आपको नीचे दिए गए link पर click करना होगा ।आप जब इस link पर click करेंगे तब आपके mobile में एक new website open होगा ।
- Step 2:- website open होने के बाद आप थोड़ा scroll करना होगा । थोड़ा scroll करने पर आपको नीचे दो links दिखाई देंगे उसमें से आपको नीचे दिए गए link पर click करना होगा।
- Step 3:- जब आप इस link पर click करेंगे तब आपके सामने GTA 5 का download का option आया होगा side में।
- Step 4:- अब आपको उस download पर click कर देना है फिर आपके screen में popup notification आया होगा, जिसमें आपको GTA 5 download करने को पूछा जाएगा , आपको simply उसमें click कर देना है ,अब आपका game download हो जाएगा।
- Step 5:- यह file थोड़ी बड़ी होती है, तो इसे download होने में थोड़ा समय लग सकता है।
- Step 6:- जब यह file download हो जाए तब इसे open करे और install button पर click कर दीजिए।
- Step 7:- जैसे ही आप install button पर click करेंगे तब आपका GTA 5 game आपके mobile में install हो जाएगा।
Install complete होने के बाद आप लोग इसे खेल सकते हैं। यह game अपने users के साथ बहुत ही friendly होता है और आप इसे आसानी से control कर सकते हैं , यदि आपको इसे download करने में problems face करना पड़ रहा है तो आप सबसे पहले अपने phone के 'setting' को open कीजिए, फिर 'security' पर जाइए वहां पर 'Check' पर click कीजिए फिर आपको 'unknown sources' पर click करना होगा फिर 'ok' पर click कीजिए तब आपका या game download हो जाएगा।
How to download GTA 5 in computer ?
GTA 5 game को computer में download करने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा। वैसे आपकी जानकारी के लिए बताजीटीए फाइल को कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए बताना चाहूंगी कि GTA 5 को free में download करने के लिए आप Epic games store का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Step 1:- सबसे पहले आपको Epic Games store Website पर wisit करना होगा और वहां पर Epic Games account register करना होगा। आपसे यह आपकी details मांगेगा registration के लिए जिसे आप को पूरा करना होगा। जब आपका यह account login हो जाए तब आप चाहे तो 2FA या Two factor authentication को enable कर सकते हैं "Password and security " section के द्वारा।
- Step 2:- अब आप "Get epic games" बटन पर click कीजिए जो कि आपको website के top right corner पर देखने को मिल जाएगा ऐसा करने के बाद installation file download होना शुरू हो जाएगा । अब जब download complete हो जाए तब आप को games को download करना होगा अपने Windows -powered device से । Installation complete होने के बाद अब आप अपने Epic games detail के साथ login कर सकते हैं।
- Step 3:- जब आप login हो जाए तब आप तब आप को 'store' Button पर click करना होगा , जो कि आपके left hand side navigation sidebar के तरफ होगा । यहां पर आपको सभी games available मिल जाएगी । थोड़ा scroll करने के बाद आपको GTA 5 game का poster देखने को मिल जाएगा । जिसमें आपको "Grand Theft Auto V premium Edition " poster दिखाई देगा। जिसमें यह text भी लिखा होगा "Free to keep forever " कुछ इस तरह से। "GET GTAV FREE" पर click करना होगा आपको । ऐसा करने से आप redirect कर दिए जाएंगे GTA 5 listing page में , mature content का एक warning letter भी आपको receive होगा ,इसके बाद आपको GTA 5 game देखने को मिलेगी जो कि free में available है यानी कि आपको 25.99 dollars भी नहीं देना पड़ेगा।
- Step 4:- अब आपको 'Get' button पर click करना होगा जो कि आपको 'Checkout' page पर ले जाएगा ,यहां पर आपको "place order" पर click करना होगा। जब आप इसे purchase कर लेंगे तो अब आपको एक Thankyou receive होगा store की तरफ से साथ हि एक receipt भी provide की जाएगी mesaage के through । एक बार खरीदने के बाद आप अपने device के library में जाकर game install कर सकते पर इस बात का ध्यान रखना कि अपने computer के storage को ज्यादा ना भर ले।
Important things to download GTA 5 in computer
यदि आपको GTA 5 download करना है computer में तो आपको computer में यह सभी बातों का ध्यान रखना होगा जो कि मैंने नीचेे दी है...
- Operating Windows 7, Windows 8 and 8.1, windows 10 (64bits)
- CPU Internal core to Quad 2.4 Ghz
- RAM 4gb
- Setup Size 59gb
- Hard Disk Space 65 gb
यदि यह सभी आपके computer में मौजूद है तब आपका game बहुत अच्छी तरीके से चलेगा।
क्या हम GTA 5 को android platform के लिए download कर सकते है?
अभी तक GTA 5 को officially उपलब्ध नहीं किया गया है android platform के लिए और google play store पर भी यदि आपको GTA 5 खेलना है तब आपको mirroring features पर depend होना पड़ेगा जो की Stream या Xbox Game pass account के लिए है।
क्या GTA 5 Download available है iphone users के लिए?
तो इसका answer 'No' है। अभी तक GTA 5 को officially compatible iphone के लिए नहीं है। साथ ही कोई भी तरीके नहीं है जिससे कि आप इसे मिरर करके iphone में खेल सकते।
Conclusion
I Hope GTA 5 कैसे download करते हैं computer, Android and iphone में आपको पता चल गया होगा ,यदि आपको हमारे इस article से कुछ शिकायत है तो प्लीज नीचे comment section में comment कीजिए ,यदि आपको हमारा यह article पसंद आया हो तो जल्द से जल्द हमारे इस article को Follow कीजिए and अपने दोस्तों मे भी share कीजिये।
Thanks for wisiting www.bharosewale.com