Posted By Prince Gautam on 19 Apr 2023
sportsनमस्कार दोस्तों !!
RR vs LSG IPL 2023:
Rajasthan Royals ने जीत की hetrick लगा चुकी है आज यानी wednesday को Lucknow Super Gaints Rajasthan Royals के against match खेलेगी..!!!
2019 के बाद first time RR जयपुर के stadium में पहली बार match खेलेगी। last match में LSG हारने के बाद इस बार जीत के लिए बेकरार है।
Rajasthan के लिए plus point यह है की team के लिए चार matches में चार अलग players match के winner रहे है।
last match में Sanju सैमसन और शिमरोंन हटमायर भी अच्छे form में वापसी कर चुके है । लेकिन team में riyan parag का form उतना अच्छा नही है और team के लिए परेशानी की बात हैं । LSG के खिलाफ Parag की जगह पडिकल को chance मिल सकता है। Jaipur Stadium की pitch देखते हुए जैम्पा की जगह fast baller जेसन होल्डर को team में लिया जा सकता है।
LSG team को देखा जाये तो team में बहुत ज्यादा difference नही दिख रहा है । RR के against match के लिए युद्धवीर सिंह चरक के बदले तेज़ baller जायदेव उनदकाट को चुना गया है। काइल मायर्स का बल्ला last दो मैचों में नही चला है पर team में वह रहेंगे।
RR और LSG के बीच अब तक सिर्फ दो match खेले गये है। last season में दो बार दोनो टीमों का टक्कर का मुकाबला हुआ था । और दोनो match RR जीती थी। सवाई मान सिंह stadium में first time दोनो टीमों का मुकाबला होगा । LSG इस बार जीतने के लिए राह देख रहा है ।
Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports, articles , news, सामान्य ज्ञान, blogs, etc के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!
Ashlesha
On the side of Lucknow Super Giants KL Rahul
19/04/2023