Blog

Computer : Elyments apps क्या होते है? in hindi

Posted By Prince Gautam on 20 Apr 2023

Technology
elyments-apps-kya-hai-in-hindi

नमस्कार दोस्तों !!

क्या आपको "Elyments Apps" के बारे में पता है? यदि आपको इसके बारे में नहीं पता तो कोई बात नहीं हम आपको इसके बारे में information देंगे। आज हम भारतीय  social media App Elyments के बारे में बहुत deep में जानेंगे। 

 

जब से हमारे भारत देश ने 'chinese apps को ban' कर दिया है ,तब से हमारे देश में "Made in India" को लेकर काफी जागरुकता देखने को मिली है ।

साथ ही हमारे  markets में local for vocal  की भी demand  देखने को मिलती हैै । भारत का सबसे अच्छे apps  बनाने के दौड़ में कई developer  ने भाग ले लिये  है । 

कई platform  जैसे की Chingari और Mitron जो कि कभी छोटी company हुआ करती थी अब बड़ी बड़ी income gain करती है और इनका नाम भी बहुत है market  में । Recently Social Media App "Elyments" को launch  किया है, ताकि बड़ी company जैसे कि 'Facebook' और 'Whatsapp' को  टक्कर दे सके । 

तो चलिए इसके बारे में आपको  सभी  information देंगे बिना किसी देरी के ।


Elyments apps क्या होते है?

 

Elyments  एक Indian social media Networking App है , इस app को भारतीयों के लिए ही specially design  किया गया है। इससे one-stop-app  के रूप में तैयार किया गया है, जो कि users  के सभी needs को पूरा कर सके ।  इसके उपयोग से  लोग आसानी से connect  और talking कर सकते हैं  अपने  सभी family और friends के साथ अपने दिन भर के updates  share कर सकते हैं । 

भारत के Venkaiah Naidu ने इस नए app को launch किया है। इसे popular social media platform  से complete करने के लिए बनाया गया है ।

Elyments को बनाने वालों ने यह  तक कहा है कि यह भारत का सबसे पहला social media super app है।


Elyments app कितने language मे available है?

 

Elyments  apps आप को 8 Indian languages  में available  मिलेगी। इस app  को काफी ज्यादा safe ,secure तरीके से बनाया गया है , यहां तक कि इसकी privacy  का भी बहुत अच्छे से ख्याल रखा गया है । 

Report के अनुसार  यह पता चला है कि शायद से इस app  के servers  को भारत में ही  स्थापित किया जा सकता है। Elyments app  को बनाने का यह motive  था कि भारत independent हो जाए । 

भारत एक ऐसा app  बनाना चाहता है जिसमें की Facebook ,instagram और Whatsapp  जैसे features  एक ही Platform में  integrated   हो अर्थात यह सभी चीजें आपको एक ही app में देखने को  मिले।


Elyments app को launch कब किया गया था?

 

Elyments app को officially 5 July,12 pm को launch किया गया था। जैसे ही इसे launch किया गया वैसे ही इसमें तकरीबन 100,000  से भी ज्यादा download  हो चुके थे। 

India  के vise president "M Venkaiah Naidu" के  हाथों से इसे launch किया गया  था । वही इसे "Aatmanirbhar Bharat campaign" के निगरानी में launch किया गया था।

इस Made in India app  को iOS and Android platform  पर लांच कर दिया गया है। यह app आपको free में available मिल जाएगी। आप इस app के द्वारा vedio call  और voice call  भी कर सकते हैं।

Elyments  को बनाने वाले creators ने यह भी कहा है कि हमारे इस app के data को किसी भी third party  के साथ share नहीं किया गया है, बिना users के permission  के ।


Elyments App के Advantages

 

अब चलिए हम आपको  इसके advantages के  बारे में बताते है-

  • इसमें आपको Crystal clear free vedio calling  की सुविधा मिलती है।
  • Free Voice calling की  सुविधा  भी  प्राप्त होती है।
  • आपको इसमें Real- time chat  option मिलता है ।
  • यह आपको नए दोस्त बनाने में बहुत मदद करता है।
  • आप इसके द्वारा अपने thoughts  को भी share कर सकते हैं ।
  • आपको इसमें Facebook  की तरह like,share, tag and comment  का option  मिलता  है।
  • इसमें  in-built camera software   देखने को मिलता है ।
  • इसमें आपको filters और AR support  भी देखने को मिलता है, जो कि आपको  अच्छे-अच्छे selfies  और photos click  करने में help  करता है।
  • इस app के सभी server  को भारत में ही locate किया जाएगा जिससे कि आपका data  पूरी तरह से safe and secure रहेगा।

Elyments app के founder कौन- है?

 

Elyments App को तकरीबन  1000 IT professionals  से भी ज्यादा लोगों ने इसे मिलकर बनाया है।  इस app को India and abroad   में settled भारतीयों के द्वारा इसे design  किया गया है । 

इस app को  Sri Sri Ravishankar  के Volunteers  के साथ बनाया गया है ,जो कि "Art of living"  का part  है ।  

उनका साथ Sumeru software solutions PVT Ltd  ने दिया है। इन दोनों के paternship  से ही यह app  बनकर ready हुआ है।


Elyments app कहां  से download करें?

 

आपको यह  app Google Play Store या  Apple app store  पर मिल जाएगा , जहां से आप इसे download कर सकते हैं  ,वह भी free में ।

इसको download  करने के बाद आप इसमें एक बार sign up  करने के बाद आप इसके features  का अनुभव  ( उपयोग) केर  सकते हैं।


क्या Elyments app safe है?

 

Elyments apps  को बनाने वाले developer  ने इस app  की security  और safety  पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है। इसके साथ ही इस app  के server  को भारत में ही locate किया जाएगा।

यह app भारत के लोगों के लिए बहुत ही बेहतर है ,जिससे कि उन्हें एक बेहतर home-developed social platform  का इस्तेमाल करने को मिलेगा।   काफी  users  जिन्होंने इस app  का इस्तेमाल किया है उन्होंने इसके  बारे में बहुत ही अच्छी बातें बताई है उनके experience  के द्वारा ।

हमारे india  के सरकार ने india Inc  को  request की है कि वह domestic app space   को develop करे, जिससे कि यह और भी मजबूत बन सके।

Ministry of Electronics and information Technology में  यह announce   किया है कि "Digital India Aatma Nirbhar Bharat Innovate Challenge" जिससे better indian apps  को search  किया जाए, जिससे कि office productivity , work from home , social networking ,e-learning, entertainment, health and   wellness, agritech ,fintech and news से  related हो।


Conclusion

 

I Hope आप सभी को  Elyments apps , के बारे में अच्छे से जानकारी मिली होगी । यदि आपको हमारा यह article  पसंद आया हो तो हमारे इस website को follow  कीजिए और अपने friends को भी share  कीजिए।  यदि हमारे इस article से कोई भी शिकायत है तो comment  section  में comment कीजिए। तो चलिए इसी के साथ हम आपको अगले new and interesting topic में जल्द हि मिलेंगे ।


Thanks for wisiting www.bharosewale.com


 

Comments