Posted By Prince Gautam on 21 Apr 2023
samanya-gyanनमस्कार दोस्तों !!
आज कल mostly सब लोग car का use करते है हर 10 में से 5 के घरों में एक car तो होगी ही । सभी car की companies new car launch कर रही है। और car में जो tyres होते है उसका भी एक specific life time होता है जिसे कुछ time बाद change करना या replace करना बहुत हि important है।
अगर इसे हम लंबे समय तक change नही करेंगे तो बीच रास्ते में car puncher होने की संभावना बढ़ जाती है plus tyre फटने के chances ज्यादा होते है। ऐसी situtations से बचने के लिए हमे car के tyres change करवा लेने चाहिए ।
हमेशा की तरह आपको latest और बढ़िया knowledge देने की कोशिश करेंगे तो आइये जानते है car के tyres कब और कितने time के बाद change करने चाहिए ।
Normal car के tyres की बात करें तो यह tyres 30,000 - 40,000 km तक चल सकते है। यह tyre की quality पर depend करता है। और कुछ premium tyres भी available है जिसकी life normal tyres के comparison से ज्यादा होती है।
अगर आपकी car के tyres minumum 30,000 km चाली हुई है और उसकी condition normal नहीं है तो आपको highway पर drive नही करना चाहिए। क्यो की इतना चलने के बाद tyre घिस जाता है और उसमे कील जल्दी चुभ जाती है। और यह सारे कारणों की वजह से tyre फटने के chances बढ़ जाते है और आपकी जान के लिए हानिकारक हो सकता है ।
अगर आप tyres change करवाने जा रहे है तो हमेशा चार wheels के tyres change करवाइए । Old tyres में से बचे सबसे अच्छे tyre को स्पेयर wheel के तौर पर रख सकते है। Normal Pressure की जगह अपनी car के tyre में nitrogen fill करवाए इससे अच्छी driving quality मिलती है । और nitrogen हर petrol pump पे easily available होता है ।
तो अब आपको tyres कब change करने चाहिए और उससे releated सरी information अच्छे से मिली होगी।
Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports, articles , news, सामान्य ज्ञान, blogs, etc के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!
Helena Reimer
Good morning! I hope this message finds you well. I was just on your site and filled out the contact form. If you are looking for a professional content writer to ghostwrite blog articles and product review articles for your business, you can contact me. I’m available to create all the contents for your website the whole month. The cost will be $15 / 1000 words. Shoot me an email here – helena.reimer2013@gmail.com Thank you & Have a great day! Warmth Regards, Helena Reimer
22/04/2023