Posted By Prince Gautam on 29 Apr 2023
Technologyनमस्कार दोस्तों !!
दोस्तों आज हम आपको व्हाट्सएप्प के न्यू फीचर के बारे में बतायेंगे
WhatsApp अपने प्लेटफार्म पर new features invent कर रहा है। कंपनी ने multi-device सपोर्ट का feature इन्वेंट किया है। इस feature की हेल्प से व्हाट्सएप के users एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को बहुत सारे डिवाइसेज में लिंक कर सकते हैं।
और तो और कंपनी एक नए फीचर पर वर्क कर रही हैं जिसकी मदद से व्हाट्सएप users अपनी chats को lock कर सकते हैं। व्हाट्सएप के developers इस प्लेटफार्म पर new-new inventions करते रहते हैं। क्योंकि users को अच्छे सर्विस and better experience मिले । और users के दिमाग में whatsapp के लिए एक Goodwill बनी रहे। प्लेटफॉर्म पर मल्टी डिवाइस सपोर्ट से जल्द ही chat lock का feature जोड़ा जाएगा। यह feature कुछ users के लिए अवेलेबल है।
तो आइये जानते है इस feature के बारे में detail में...
WaBetaInfo की report के according कुछ Beta users को new chat lock feature मिला है। Feature की help से users को व्हाट्सएप लॉक करने की need नहीं होगी। Users सिर्फ चैट को hide कर पाएंगे। जो users hide करना चाहते हैं। और खास बात यह है कि lock हुई चैट के फोटोस और वीडियोस में ऑटोमेटिक डाउनलोड नहीं होंगे। इसकी मदद से यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी।
WaBetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें व्हाट्सएप के आगामी feature को स्पॉट किया जा सकता है। लेकिन इस feature को यूज करने के लिए कुछ steps follow करने पड़ते हैं।
सबसे पहले हमें व्हाट्सएप ओपन करना होगा फिर किसी की chat पर जाना होगा । इंडिविजुअल और ग्रुप चैट दोनों आप lock कर सकते हैं। आपको उस chat पर visit करना होगा जिसे आप लॉक करना चाहते हैं। या तो आप चैट के प्रोफाइल पर भी विजिट कर सकते हैं।
उसके बाद जब आप निचे की ओर scroll करोगे , आपको chat lock का option मिल जाएगा। यहां पर Lock This Chat With Fingerprint का option होगा।
इस process से आप कोई भी चैट को lock कर सकते है। व्हाट्सएप का यह फीचर फिलहाल कुछ Beta यूजर्स के लिए ही है। यह फीचर सारे यूजर्स के लिए कब लांच होगा इसका कोई इंफॉर्मेशन नहीं दिया गया है।
रिपोर्ट के अकॉर्डिंग यह फीचर उस दिन में Beta यूजर्स तक पहुंचेगा।
Thank You हमारी website पर visit करने के लिए और यह article पढ़ने के लिए। ऐसे हि sports, articles , news, सामान्य ज्ञान, blogs, etc के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website पर visit करे..!! आपको यह article पसंद आया हो तो share करना ना भूले..!!!