Blog

latest-lifestyle : Online पैसे कैसे कमाए Internet की help से in hindi

Posted By Prince Gautam on 02 May 2023

lifestyle
how-to-earn-money-online-2023in-hindi

नमस्कार दोस्तों!!

हर किसी का यह सपना होता है कि वह छोटी सी age  में पैसे कमाए और आज के technologies  के help से यह possible  भी है । तो हमारा आज का topic यह है कि online पैसे कैसे कमाए, internet  की help से । 

देखा जाए तो  लोग बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं For example :- Jobs करके, business start  करके, या फिर online teaching करके । लेकिन यह सभी कामों को physically present रहकर करना होता है।  लेकीन  आज के generation कि बात कि जाए तो लोग बैठे बिठाए पैसे कमाना पसंद करते हैं ।


How to earn money online 2023 

 

Internet ने हमारे काम करने के तरीके को और Daily life routine में बहुत बदलाव किए हैं । इससे हमारे पैसे कमाने के तरीके भी बहुत अलग बन चुके हैं । लोग आजकल online  पैसे कमाना पसंद करते है । देखा जाए तो यह teenagers  के लिए काफी उपयोग दायक है जो कि अपना खाली समय में अपनी income gain  कर सकते हैं, छोटी सी age  में ही । 

आप Blogging  के जरिए भी online  पैसे कमा सकते हैं या फिर Google AdSense के साथ अपनी साइट पर  advertisement show करके भी कमा सकते हैं । आप avaliable सेवाओं से लिंक करने के लिए Affiliate Marketing  से  लिंक का  प्रयोग कर सकते हैं । आप sponsored post  भी कर सकते हैं पैसे कमाने के लिए ।


How to earn money from Youtube 

 

आज youtube दुनिया का सबसे बड़ा platform है । जहां पर हर कोई videos बनाकर upload  करता है।  इससे पैसे कमाने का शानदार तरीका और कोई platform पर नहीं मिलता  है । इसे दुनिया का second  सबसे ज्यादा search किया जाने वाला app  platform माना जाता है ।  आप youtube  से सिर्फ Adsense से पैसे नहीं कमा सकते, बल्कि कई तरीके हैं जैसे कि :-

  • आपके vedios  का content interesting and helpful  होना चाहिए ।
  • अपने vedios के बारे मे अपने Facebook, twitter, instagram  पर बताइए जिससे कि  आपके youtube subscriber  बढ़ेंगे और आपके vedios  में views  भी बहुत आएंगे ।  
  • Reddit and pinterest  जैसे apps  में अपनी vedios post  करके अधिक subscriber  प्राप्त कर सकतें ।
  • आप अपने vedio  के links  अपने social platform  पर जैसे कि Facebook, instagram, twitter पर add केर दीजिए।   जिससे कि लोग उस link के उपयोग से आपके vedio  को देख सकेंगे ।

 


Online teaching करवा के पैसे कमाए 

 

जिन  लोगो को पढ़ाने मे बहुत  interested है वो अपने इस  talent को online teaching  में उपयोग  करके बड़ी आसानी से  पैसे कमा सकते है । लेकिन इस बात का ध्यान रखना की आप जो भी subject students को पढ़ा रहे हो वो students को अच्छे से समझे और उनके जो भी  doubt  है उन्हें आप  clear कर पाए ।


अपने Skills को sell करके पैसे कमाये 

 

आज  market में बहुत से Internet based Skill sell होते है जैसे की :- SEO, SMO, coding, web Designing, Link Building, Logo designing, etc।
Day to Day internet market में competition लगा रहता है जिसके लिए experts की जरूरत होती है। ऐसे मे यदि आप भी किसी  internet based skill  मे  experts है तो आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते है इस Platform की help से जिसका नाम 'Fiverr' है। आपको और भी websites मिल जाएगे अपने skill को sell करने के लिए लेकिन यह सबसे popular है ।


Affiliate Marketing से पैसे कमाए 

 

आज के market में हर कोई चाहता है कि उसका business growth  करें । ऐसे में Affiliate marketing एक  advertisement  का काम करता है ।

For example:- आप  कोई internet  based or video बनाते  हो यदि आपने अपने video  में किसी भी product को sponsored , promote or recommend  किया है, तो वह company आपको इसके लिए  commission provide  करती है ।

Affiliate marketing एक तरह का marketing trick होता है जिससे कि आप दूसरे लोगों के products को बढ़ावा देने की कोशिश करते हैं ।


Data entry से पैसे कमाए

 

Data entry का  मतलब यह है कि आप कोई भी data computer  में feed करवा रहे  है , या फिर आप कोई भी data किसी भी electronic devices  में transfered करवा रहे हैं । यह सभी कामों के लिए हमें keyboard  का इस्तेमाल करना पड़ता है । 

For example :- आप bank में अपना खाता खोलने जाते हैं तब bank आपका name  और आपके details computer  में लिखता है इसी को हम data entry  कह सकते हैं ।

ऐसे  कई company है जो  लोगों को पैसे देती है घर बैठे बैठे  काम करने के लिए।


Network Marketing से पैसे कमाये 

 

Network marketing को कई नामो से जाना जाता है जैसे की , multilevel marketing (MLM), cellular marketing, Affiliate marketing, consumer-direct marketing, referral marketing, or home-based business franchising. 
Network marketing  का काम करने के लिए एक person कोई  भी  product sell करने की skills  होनी चाहिए और यह person to person independent sell किया जाता है।  इस business में product  को lower price  में खरीदते हैं और फिर costumers  को ज्यादा से ज्यादा price पर  sell करने  की कोशिश करते हैं ।


Whatsapp से mobile पे पैसे कमाए 

 

Whatsapp से पैसे कमाना जितना hard आप सोच रहे हैं  उससे कई गुना यह  आसान है।   आप whatsapp से कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं , उनमें से एक यह भी तरीका है। आप कोई भी business  के product  को whatsapp  पर sell कर सकते हैं, बस एक whatsapp  group बना कर, या आप अपने ही products sell कर सकते हैं whatsapp group  में ।

 


Video editing से पैसे कमाए

 

आजकल लोग internet  में पढ़ने से ज्यादा Video बनाने में ध्यान देते  हैं । इसमें यदि कोई भी Video की editing proper  नहीं होती है  तो वह  Video लोग देखना नहीं पसंद करते हैं । यदि आपको Video editing  करनी बहुत अच्छे से आती है तो आप इसके जरिए पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको कई अच्छे platform मिल जाएंगे । 

इसके लिए आप 'Fiverr' का इस्तेमाल कर सकते हैं vedio editing सीखने के लिए । आप अपने local news channels  में यह पता कर सकते हैं कि कोई Video editing  की job है कि नहीं । यह  ध्यान में रखिएगा आप editing जल्दी से नहीं सीख पाएंगे इसके लिए आपको थोड़ा समय देना होगा ।


Telegram से पैसे कमाए 

 

Telegram app आज के generation  में बहुत लोकप्रिय app  माना जा रहा है, जिससे आप कोई भी ,series,drama and movies देख सकते हैं । telegram से आप इस तरह से पैसे कमा सकते है :-

  • Channels या group बनाके Affiliate marketing कीजिये: -आप telegram में अपना channel  या group  बनाकर उसमें कोई भी products  की links share  करके Affiliate marketing   कर के पैसे कमा सकते हैं and अगर   आपकी यह marketing success हुए तो आपको commission भी मिलेगा ।

 

  • Paid promotion and advertising: - यदि आपका channel  बहुत जाना माना है telegram  में ,तो आप अपने channels  में Advertising कर सकते । इसके लिए आपको पैसे दिए जाते हैं ।

 

  • online based work and skill को sell से पैसे कमाए:- आप online  कोई भी काम करके पैसे कमा सकते हैं, यदि आप किसी internet based  skill  तो आप अपने skill  को sell कर करके  पैसे कमा सकते हैं|

 

  • Donations and membership: - यदि आपके पास कोई अच्छी  चीज है  तो आप उस चीज को   दान  करके  membership demand  मांग के पैसे  कमा सकते हैं ।

क्या online पैसे कमाने के लिए हमें इसके लिए कोई fees भरनी पड़ती है ?

 

इसका  जवाब 'Yes' भी है और 'No' भी  है । कुछ online काम ऐसे होते हैं जिनके लिए हमें online fees देनी पड़ती है और कुछ काम ऐसे होते हैं, जिनके लिए हमें fees नहीं  देनी पड़ती।


कितने पैसे  हम online से रोज कमा सकते हैं ?

 

इस question  का कोई सरल answer नहीं है  जिससे कि पता चल पाए की व्यक्ति online कितने पैसे कमा सकता है daily। व्यक्ति जिस अनुसार से मेहनत करेगा अपने online  कामों में उस हिसाब से उसे पैसे मिलेंगे । इन सभी कामों में आपका ,काम करने का तरीका और experience  भी important होते हैं ।


Conclusion 

We Hope आपको यह topic जो कि "online से पैसे कैसे कमा सकते हैं"  समझ में आया होगा । खासकर यह topic teenager  के लिए वरदान समान है। यदि आपको हमारा यह topic  interesting   लगा हो तो please हमारे इस website को follow कीजिए and अपने friends को भी  share कीजिए। अगर आपको हमारे इस topic से  कोई शिकायत है तो नीचे comment section में comment   कीजिए ।


thanks for wisiting www.bharosewale.com


 

Comments